सलीम सुलेमान के संगीत में वह इस कदर खोईं कि कुछ याद ही नहीं रहा और उन्होंने एक बेहतरीन गाना गा दिया. यह गाना प्रकाश झा की आने वाली फिल्म जय गंगाजल के लिए गाया गया है. खास बात ये है कि इस गाने के लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया है. बल्कि यह तो संगीत के प्रति उनके प्रेम की झलक है. यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस हैं.
जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी सिंगर हैं और अब उन्होंने जय गंगाजल के साथ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में भी कदम रख दिया है. आइए जानें अमृता फडणवीस के सिंगिंग टैलेंट के बारे में.
बेहतरीन सिंगर हैं अमृता फड़नवीस: अमृता फडणवीस आम नेताओं की पत्नियों से अलग हटकर मॉर्डन भारतीय नारी हैं. वह पेशे से ऐक्सिस बैंक की असोसिएट वाइस प्रेजिडेंट होने के साथ-साथ एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर भी हैं. देवेंद्र से उनकी शादी नौ साल पहले हुई थी.
देखें: अमृता फडनवीस का फिल्म जय गंगाजल के लिए गाया गया गाना
अमृता एक अच्छी हाउसवाउफ होने के साथ-साथ एक सफल प्रोफेशनल और बेहतरीन सिंगर भी हैं. इससे पहले वह कई क्लासिकल कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं. अमृता का कहना है कि जय गंगाजल में गाने से पहले वह मराठी फिल्मों और दो हिंदी फिल्मों के लिए गा चुकी हैं.
जय गंगाजल के लिए उन्होंने सिंगर अरिजीत सिंह के साथ एक भक्ति गीत 'सब धन माटी' गाया है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी और प्रियंका चोपड़ा स्टारर यह फिल्म 4 मार्च को रीलीज हो रही है. अमृता के बारे में प्रकाश झा का कहना है, 'जिस पल मैंने उनकी रेशमी और गहरी आवाज सुनी तभी मैं जान गया कि मेरे 'सब धन माटी' गाने की आवाज वही होंगी.' इस गाने को संगीत देने वाले संगीतकार सलीम-सुलैमान कहते हैं कि अमृता की तैयारी ने गाने की रिकॉर्डिंग को आसान बना दिया.
अमृता मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह देवेंद्र को कभी गाना नहीं गाने देती हैं...
सलीम सुलेमान के संगीत में वह इस कदर खोईं कि कुछ याद ही नहीं रहा और उन्होंने एक बेहतरीन गाना गा दिया. यह गाना प्रकाश झा की आने वाली फिल्म जय गंगाजल के लिए गाया गया है. खास बात ये है कि इस गाने के लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया है. बल्कि यह तो संगीत के प्रति उनके प्रेम की झलक है. यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस हैं.
जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी सिंगर हैं और अब उन्होंने जय गंगाजल के साथ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में भी कदम रख दिया है. आइए जानें अमृता फडणवीस के सिंगिंग टैलेंट के बारे में.
बेहतरीन सिंगर हैं अमृता फड़नवीस: अमृता फडणवीस आम नेताओं की पत्नियों से अलग हटकर मॉर्डन भारतीय नारी हैं. वह पेशे से ऐक्सिस बैंक की असोसिएट वाइस प्रेजिडेंट होने के साथ-साथ एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर भी हैं. देवेंद्र से उनकी शादी नौ साल पहले हुई थी.
देखें: अमृता फडनवीस का फिल्म जय गंगाजल के लिए गाया गया गाना
अमृता एक अच्छी हाउसवाउफ होने के साथ-साथ एक सफल प्रोफेशनल और बेहतरीन सिंगर भी हैं. इससे पहले वह कई क्लासिकल कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं. अमृता का कहना है कि जय गंगाजल में गाने से पहले वह मराठी फिल्मों और दो हिंदी फिल्मों के लिए गा चुकी हैं.
जय गंगाजल के लिए उन्होंने सिंगर अरिजीत सिंह के साथ एक भक्ति गीत 'सब धन माटी' गाया है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी और प्रियंका चोपड़ा स्टारर यह फिल्म 4 मार्च को रीलीज हो रही है. अमृता के बारे में प्रकाश झा का कहना है, 'जिस पल मैंने उनकी रेशमी और गहरी आवाज सुनी तभी मैं जान गया कि मेरे 'सब धन माटी' गाने की आवाज वही होंगी.' इस गाने को संगीत देने वाले संगीतकार सलीम-सुलैमान कहते हैं कि अमृता की तैयारी ने गाने की रिकॉर्डिंग को आसान बना दिया.
अमृता मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह देवेंद्र को कभी गाना नहीं गाने देती हैं क्योंकि जब वह गाते हैं तो लगता है जैसे कविता पढ़ रहे हैं. देवेंद्र उनके साथ जब गाते हैं तो सिर्फ एक ही लाइन, मोनिका ओ माइ डार्लिंग ही गाते हैं.
अमृता के माता और पिता दोनों डॉक्टर हैं और वह अपने सिंगिंग टैलेंट का श्रेय अपने पिता को देती हैं और बताती हैं, 'वह हर दिन एक घंटे गाते हैं, मैंने बचपन से देखा है. इसने मेरे ऊपर गहरा प्रभाव डाला. मैंने शास्त्रीय संगीत के बेसिक्स उन्हीं से सीखे हैं.'
अमृता अपनी सफलता का श्रेय अपने पति देवेंद्र फडनवीस के सहयोगी रवैये को देती हैं और कहती हैं कि उन्होंने ही अमृता को गाने के लिए प्रेरित किया. वह बताती हैं, 'उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया. उनके काम को देखते हुए, वह 24 घंटे व्यस्त रहते हैं और हमें साथ बिताने के लिए बहुत मुश्किल से वक्त मिलता है. संगीत इससे निपटने के लिए एक अच्छा तरीका है.'
तो फिल्म जय गंगाजल से स्वागत कीजिए एक और प्रतिभाशाली सिंगर का!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.