सुशांत सिंह राजपूत कहीं सितारों की दुनिया में होंगे. सुशांत को तारों की दुनिया से बेहद लगाव था. मुंबई स्थित अपने फ्लैट से टेलिस्कोप से देखते हुए उन्हें सितारों की दुनिया दूर लगती होगी, शायद इसलिए वह यहां लाखों फैंस की आंखें नम कर अपनी फेवरेट दुनिया में चले गए और पीछे छोड़ गए सैकड़ों सवाल. सुशांत की मौत को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. लोग अब भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि जिस फिल्मी धोनी को वह मोबाइल और टीवी में अक्सर देखते रहते हैं, वह अपने पीछे महज कुछ किरदार छोड़ गया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का फिल्मी अवतार सबसे खास है. सुशांत चले गए, लेकिन अपने पीछे छोड़ गए आखिरी और सबसे अनमोल यादें- दिल बेचारा.
दिल बेचारा सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके सबसे अच्छे दोस्त माने जा रहे एक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर से लेकर डायरेक्टर तक का सफर करने वाले मुकेश छाबड़ा के लिए बेहद खास है. दिल बेचारा मुकेश छाबड़ा के लिए किसी सपने की तरह है, जिसमें सुशांत ने सबसे ज्यादा रंग भरे थे. सुशांत अब नहीं हैं तो उनकी फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने वाली है. सुशांत सिंह राजपूत, संजना संघी और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. सबसे खास बात है कि दिल बेचारा के प्रड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर फिल्म को फ्री रखा है, यानी आप हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर बिना सब्सक्रिप्शन फीस चुकाए इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं. हालांकि, सुशांत के फैंस डिमांड कर रहे थे कि दिल बेचारा को थिएटर में रिलीज किया जाए और आज वह ट्विटर पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
एक यादगार सफर की तरह है दिल बेचारा
अमेरिकी उपन्यासकार John Green के उपन्यास The Fault in Our Stars पर आधारित फिल्म दिल बेचारा में...
सुशांत सिंह राजपूत कहीं सितारों की दुनिया में होंगे. सुशांत को तारों की दुनिया से बेहद लगाव था. मुंबई स्थित अपने फ्लैट से टेलिस्कोप से देखते हुए उन्हें सितारों की दुनिया दूर लगती होगी, शायद इसलिए वह यहां लाखों फैंस की आंखें नम कर अपनी फेवरेट दुनिया में चले गए और पीछे छोड़ गए सैकड़ों सवाल. सुशांत की मौत को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. लोग अब भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि जिस फिल्मी धोनी को वह मोबाइल और टीवी में अक्सर देखते रहते हैं, वह अपने पीछे महज कुछ किरदार छोड़ गया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का फिल्मी अवतार सबसे खास है. सुशांत चले गए, लेकिन अपने पीछे छोड़ गए आखिरी और सबसे अनमोल यादें- दिल बेचारा.
दिल बेचारा सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके सबसे अच्छे दोस्त माने जा रहे एक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर से लेकर डायरेक्टर तक का सफर करने वाले मुकेश छाबड़ा के लिए बेहद खास है. दिल बेचारा मुकेश छाबड़ा के लिए किसी सपने की तरह है, जिसमें सुशांत ने सबसे ज्यादा रंग भरे थे. सुशांत अब नहीं हैं तो उनकी फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने वाली है. सुशांत सिंह राजपूत, संजना संघी और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. सबसे खास बात है कि दिल बेचारा के प्रड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर फिल्म को फ्री रखा है, यानी आप हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर बिना सब्सक्रिप्शन फीस चुकाए इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं. हालांकि, सुशांत के फैंस डिमांड कर रहे थे कि दिल बेचारा को थिएटर में रिलीज किया जाए और आज वह ट्विटर पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
एक यादगार सफर की तरह है दिल बेचारा
अमेरिकी उपन्यासकार John Green के उपन्यास The Fault in Our Stars पर आधारित फिल्म दिल बेचारा में म्यूजिक मेस्ट्रो एआर रहमान ने संगीत दिया है और गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने. बॉलीवुड की टॉप फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अक्टूबर 2017 में घोषणा की थी कि वह फेमस नोवेल द फॉल्ट इन आर स्टार्स पर हिंदी में फिल्म बनाएंगे. शशांक खेतान और सुप्रतिम सेनगुप्ता ने नोवेल को फिल्म की शक्ल दी है. फिल्म का टाइटल पहले Kizie Aur Manny रखा गया था, लेकिन हिंदी नाम करने के चक्कर में इसे बाद में बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.