XXX season 2 Controversy Ekta Kapoor : 'सफलता का शार्टकट नहीं है. इंसान का काम अगर अच्छा हुआ तो वो अपने आप ही सफ़ल हो जाएगा.' ये बात हमारे आपके लिए भले ही गूण ज्ञान हो लेकिन जब बात एकता कपूर (Ekta kapoor) की आएगी तो उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. एकता को पता है कि 'शॉर्टकट की तकनीक' वो जरिया है जिसकी बदौलत आसानी से सफ़ल हुआ जा सकता है. बात सफलता, शॉर्टकट और एकता कपूर की चली है तो हमारे लिए भी उनकी अपकमिंग वेब सीरीज XXX सीजन 2 (XXX Season 2) का जिक्र करना लाजमी हो जाता है. अपनी इस सीरीज को लेकर एकता कपूर चर्चा में हैं. एकता पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज को मसालेदामर बनाने के लिए एकता ने ऐसा बहुत कुछ कर दिया है कि अब लेने के देने पड़ गए हैं. एकता के बारेे मेें कहा गयाा है कि उन्होंंने भारतीय सेना (Indian Army) ये लेेेेकुुुअपमान जनक दृृृृश्य फिल्माएंं हैैं, जिस पर काफी लानत मलामत हो रही है.
बता दें कि अपनी सीरीज XXX 2 में भारतीय सेना को लेकर फिल्माए गए सींस पर एकता ने बिना किसी शर्त माफी मांगी है और ये कहते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद करने का प्रयास किया है कि उनका डिजिटल प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी सैनिकों का बहुत सम्मान करता है. अभी गत दिनों ही एकता कपूर पर मध्य प्रदेश के इंदौर में एफआईआर दर्ज हुई थी. एकता पर आरोप था कि उन्होंने देश की सेना को ऐसे अंदाज में पेश किया है जो आम जन मानस के सामने सेना कि छवि को धूमिल करता है.
ज्ञात हो कि अपनी सीरीज के सीजन 2 में एकता ने दिखाया था कि सीरीज का एक...
XXX season 2 Controversy Ekta Kapoor : 'सफलता का शार्टकट नहीं है. इंसान का काम अगर अच्छा हुआ तो वो अपने आप ही सफ़ल हो जाएगा.' ये बात हमारे आपके लिए भले ही गूण ज्ञान हो लेकिन जब बात एकता कपूर (Ekta kapoor) की आएगी तो उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. एकता को पता है कि 'शॉर्टकट की तकनीक' वो जरिया है जिसकी बदौलत आसानी से सफ़ल हुआ जा सकता है. बात सफलता, शॉर्टकट और एकता कपूर की चली है तो हमारे लिए भी उनकी अपकमिंग वेब सीरीज XXX सीजन 2 (XXX Season 2) का जिक्र करना लाजमी हो जाता है. अपनी इस सीरीज को लेकर एकता कपूर चर्चा में हैं. एकता पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज को मसालेदामर बनाने के लिए एकता ने ऐसा बहुत कुछ कर दिया है कि अब लेने के देने पड़ गए हैं. एकता के बारेे मेें कहा गयाा है कि उन्होंंने भारतीय सेना (Indian Army) ये लेेेेकुुुअपमान जनक दृृृृश्य फिल्माएंं हैैं, जिस पर काफी लानत मलामत हो रही है.
बता दें कि अपनी सीरीज XXX 2 में भारतीय सेना को लेकर फिल्माए गए सींस पर एकता ने बिना किसी शर्त माफी मांगी है और ये कहते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद करने का प्रयास किया है कि उनका डिजिटल प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी सैनिकों का बहुत सम्मान करता है. अभी गत दिनों ही एकता कपूर पर मध्य प्रदेश के इंदौर में एफआईआर दर्ज हुई थी. एकता पर आरोप था कि उन्होंने देश की सेना को ऐसे अंदाज में पेश किया है जो आम जन मानस के सामने सेना कि छवि को धूमिल करता है.
ज्ञात हो कि अपनी सीरीज के सीजन 2 में एकता ने दिखाया था कि सीरीज का एक करैक्टर आर्मी की यूनिफॉर्म में है और ऐसा बहुत कुछ कर रहा है जिसे ये सभ्य समाज शायद ही कभी बर्दाश्त कर सके. इस सीन के कारण मामला चर्चा में आया और नौबत कुछ यहां तक आई कि लोगों ने उन्हें रेप के साथ साथ जान से मारने तक की धमकी दी. मामले को लेकर एकता कपूर भी खुल कर मैदान में आई और उन्होंने ये कहते हुए अपना बचाव किया कि उन्होंने सीरिज के सीजन 2 से सेना को लेकर फिल्माए सभी आपत्तिजनक सींस हटा दिए हैं और अब वो वक़्त आ गया है जब आलोचकों को भी मामले को तूल देना बंद कर देना चाहिए.
हमने अपनी बात की शुरुआत में ही सफलता का जिक्र किया था और कहा था कि बात जब एकता जैसे निर्माता निर्देशकों की आती है तो ये क्रिएटिविटी से दूर रहते हैं. प्रायः यही देखा गया है कि ये लोग अपने को हिट साबित करने के लिए सेक्स नहीं तो फिर अश्लीलता का सहारा लेते हैं. वहीं बात अगर एकता के OTT प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी की हो तो उसका जैसा कंटेंट है. जैसे धड़ल्ले के साथ उसमें दर्शकों की थाली पर सेक्स परोसा जा रहा है ऑल्ट बालाजी को सॉफ्ट पोर्न कहना कहीं से भी गलत नहीं है.
गौरतलब है कि सफलता की भूखी एकता इस बात से वाकिफ हैं कि सबसे आगे निकलने की इस दौड़ में विवाद या ये कहें कि सेक्स ही वो चीजें होंगी जो उन्हें औरों से अलग करेंगी. बात अगर इस पूरे मुद्दे को समझने की हो तो इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि हो न हो जब भी एकता किसी सीरीज का निर्माण करती होंगी उनके पास 'डिलीट करने लायक सींस' को लेकर एक अलग बजट होता होगा. यानी एकता अपने बजट में एक हिस्सा विवादों वाला रखती होंगी. इस बजट से वो सीन्स शूट किये जाते होंगे जिनकी बदौलत कूड़े जैसी किसी चीज को सोने में परिवर्तित किया जा सके.
बात सीधी और साफ है आज तमाम दर्शक ऐसे होंगे जिन्होंने निश्चित रूप से XXX के सीजन 1 को नहीं देखा होगा. मगर अब चूंकि विवाद हो गया है और इसमें भारतीय सेना के अलावा पुलिस और एफआईआर शामिल हो गई है लोग इसके दूसरे सीजन को अवश्य ही देखेंगे और ये भी एकता के अन्य प्रोडक्शन की तरह सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
बहरहाल, भले ही विवाद सामने आने के बाद XXX सीजन 2 से तमाम तरह के आपत्तिजनक सींस डिलीट कर दिए गए हों. मगर एकता को शायद इसका नुकसान इसलिए भी नहीं होगा क्योंकि ये हिस्सा उनके बजट में पहले से ही फिक्स था जिसने उन्हें सफलता का शार्ट कट उस वक़्त ही दे दिया था जब एकता की छत्र छाया में इसकी शूटिंग की जा रही थी.
ये भी पढ़ें -
Sushant Singh Rajput suicide: कंगना रनौत की उगली हुई आग से बॉलीवुड नहीं बचेगा
Sushant Singh Rajput Death पर अंकिता लोखंडे-रिया चक्रवर्ती की असहनीय चुप्पी !
Sushant Singh Rajput suicide: शेखर कपूर दोषी का नाम जानते हैं तो बताते क्यों नहीं?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.