बिग बॉस सीजन दस में एक नए कॉनसेप्ट को लॉन्च किया गया है. सभी को यह बदलाव भा भी रहा है. सेलेब्रिटी के साथ कॉमन लोग भी हैं जो अलग-अलग ग्रुप में रखे गए हैं. कॉमन लोगों के साथ दर्शक रिलेट भी कर रहे हैं और उनको पसंद भी किया जा रहा है. पर बिग बॉस 10 का विजेता एक सेलिब्रिटी होगा ये मेरा भविष्वाणी है.
आप भी मेरे साथ सहमत होंगे, आपको कुछ पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा..
1. हर शनिवार को सलमान के साथ कुछ बाहरी लोग आकर कॉमन लोगों को बोलते हैं कि आप अच्छा कर रहे हैं, जो मन में आए करो. इससे कॉमन लोग एग्रेसिव हो गए हैं. बिहार के नवीन भी इनके जाल में फंस गए हैं जो एक सीधा साधा गरीब का लड़का था अब अपना बदसूरत चेहरा दिखाने लगा है.
बेहद शांत स्वाभाव के नवीन को आजकल गुस्सा आने लगा है |
2. पिछले सप्ताह से सभी कॉमन लोग निगेटिव ज्यादा दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सेलिब्रिटी बाद में जीतेगा लेकिन आम आदमी तो विजेता बन गया
3. देश में भेद भाव मिटाने की हमेशा वकालत होती रही है पर बिग बॉस में भेद भाव को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. कॉमन लोगों का सेलेब्रिटीज़ के साथ मुकाबला कराया जा रहा है. कॉमन लोगों का पहले से कोई फैन फॉलोइंग नहीं है, उनको जीरो से शुरुआत करनी पड़ रही है. जब देश एक है बिग बॉस एक है तो इन लोगों को दो ग्रुप में क्यों रखा गया?
बेहद शांत स्वाभाव के नवीन को आजकल गुस्सा आने लगा है |
2. पिछले सप्ताह से सभी कॉमन लोग निगेटिव ज्यादा दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सेलिब्रिटी बाद में जीतेगा लेकिन आम आदमी तो विजेता बन गया
3. देश में भेद भाव मिटाने की हमेशा वकालत होती रही है पर बिग बॉस में भेद भाव को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. कॉमन लोगों का सेलेब्रिटीज़ के साथ मुकाबला कराया जा रहा है. कॉमन लोगों का पहले से कोई फैन फॉलोइंग नहीं है, उनको जीरो से शुरुआत करनी पड़ रही है. जब देश एक है बिग बॉस एक है तो इन लोगों को दो ग्रुप में क्यों रखा गया?
कॉमन लोग अब आक्रामक हो रहे हैं |
ये भी पढ़ें-अब शुरू हुआ असली बिग बॉस
4. सेलिब्रिटी को सेलिब्रिटी और कॉमन लोगों को इंडिया वाले कह कर बुलाया जा रहा है. क्या सेलिब्रिटी फरिस्ते हैं वो कहां से आए हैं?
5. अभी तक दो एलिमिनेशन हुए हैं दोनों में कॉमन लोग ही गए हैं. पहली प्रियंका जग्गा और दूसरी आकांक्षा शर्मा.
आप हमारे विचार से मत भेद कर सकते हैं पर इंडियावाले आपको भी अच्छे लगते होंगे. क्योंकि हम इंडिया वाले ही तो हैं. बेचारे सेलेब्रिटी वाले ये क्या जानें???
ये भी पढ़ें- बिग बॉस देखना सेहत के लिए अच्छा है, क्योंकि...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.