अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म Good News का ट्रेलर आ गया है. और ट्रेलर देखकर ये कहा जा सकता है कि साल 2019 की सभी bad news पर भारी पड़ेगी ये एक Good Newws.
इंसान कल्पनाएं कर सकता है लेकिन ऐसी खतरनाक कल्पना अब तक किसी ने नहीं की होगी. दो जोड़े जो IVF के जरिए बच्चा चाहते हैं वो क्लीनिक पहुंचे. इनमें एक सरदार फैमिली है. लेकिन दोनों का सरनेम बत्रा है. लेकिन सरनेम एक जैसा होने की वजह से दोनों पुरुषों के सीमन एक दूसरे से बदल गए. यानी अब दोनों महिलाओं के पेट में जो बच्चा है उनकी मां तो वही हैं लेकिन पिता कोई और.
अब करीना और अक्षय को डर ये है कि जो बच्चा होगा उसमें सरदार जी के गुण आ जाएंगे तो क्या होगा. दो महिलाओं की प्रेगनेंसी की पूरी journey इतनी hillarious भी हो सकती है ऐसा सोच भी नहीं सकते. लेकिन हद तो तब हो गई जब करीना कपूर की डिलिवरी हुई और सरदार जी पैदा हुए.
ऐसी जबरदस्त कहानी और उसपर जबरदस्त कलाकार इस फिल्म का क्या हाल करेंगे वो आप समझ ही सकते हैं.
आपने इस साल सीरियस और कॉमेडी फिल्में दोनों देखी होंगी, लेकिन शर्त लगाकर कहते हैं कि Good News जैसा entertainment किसी ने नहीं दिया होगा. 3.22 मिनट का ये ट्रेलर देखकर ही आपकी हंसी नहीं रुकती, जरा सोचिए फिल्म में क्या होगा.
सबसे अच्छी बात तो ये है कि फिल्म के ट्रेलर में फूहड़ता कहीं भी नहीं दिखती. जो जोक्स हैं उन्हें भी इतनी परिपक्वता से कहा गया है कि उनपर हंसी आती है. वरना आज की कॉमेडी फिल्मों में double meaning dialouges की कोई कमी नहीं होती. good news में यही गुड न्यूज...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म Good News का ट्रेलर आ गया है. और ट्रेलर देखकर ये कहा जा सकता है कि साल 2019 की सभी bad news पर भारी पड़ेगी ये एक Good Newws.
इंसान कल्पनाएं कर सकता है लेकिन ऐसी खतरनाक कल्पना अब तक किसी ने नहीं की होगी. दो जोड़े जो IVF के जरिए बच्चा चाहते हैं वो क्लीनिक पहुंचे. इनमें एक सरदार फैमिली है. लेकिन दोनों का सरनेम बत्रा है. लेकिन सरनेम एक जैसा होने की वजह से दोनों पुरुषों के सीमन एक दूसरे से बदल गए. यानी अब दोनों महिलाओं के पेट में जो बच्चा है उनकी मां तो वही हैं लेकिन पिता कोई और.
अब करीना और अक्षय को डर ये है कि जो बच्चा होगा उसमें सरदार जी के गुण आ जाएंगे तो क्या होगा. दो महिलाओं की प्रेगनेंसी की पूरी journey इतनी hillarious भी हो सकती है ऐसा सोच भी नहीं सकते. लेकिन हद तो तब हो गई जब करीना कपूर की डिलिवरी हुई और सरदार जी पैदा हुए.
ऐसी जबरदस्त कहानी और उसपर जबरदस्त कलाकार इस फिल्म का क्या हाल करेंगे वो आप समझ ही सकते हैं.
आपने इस साल सीरियस और कॉमेडी फिल्में दोनों देखी होंगी, लेकिन शर्त लगाकर कहते हैं कि Good News जैसा entertainment किसी ने नहीं दिया होगा. 3.22 मिनट का ये ट्रेलर देखकर ही आपकी हंसी नहीं रुकती, जरा सोचिए फिल्म में क्या होगा.
सबसे अच्छी बात तो ये है कि फिल्म के ट्रेलर में फूहड़ता कहीं भी नहीं दिखती. जो जोक्स हैं उन्हें भी इतनी परिपक्वता से कहा गया है कि उनपर हंसी आती है. वरना आज की कॉमेडी फिल्मों में double meaning dialouges की कोई कमी नहीं होती. good news में यही गुड न्यूज है.
अदाकारी के मामले में क्या ही कहा जाए, एक तरफ दिलजीत दोसांझ हैं जो अपने अलग ही अंदाज से दर्शकों को इंटरटेन करते आए हैं, वहीं अक्षय कुमार जब कॉमेडी पर उतर आते हैं तो कमाल ही करते हैं. कियारा आडवाणी हमेशा जैसी क्यूट लग रही हैं तो करीना कपूर हमेशा जैसी हॉट. करीना को उनके पुराने अंदाज में देखकर अच्छा लगा.
ट्रेलर में भले ही आपको सिर्फ कॉमेडी दिखाई देती हो और कहानी काल्पनिक. लेकिन कहीं न कहीं इस ट्रेलर ने ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि क्या ऐसा समच में संभव है? Technology के इस जमाने में जहां अंडाणु और स्पर्म में निषेचन लैब में होता हो और बच्चा गर्भ में आ जाए, वहां होने को तो कुछ भी हो सकता है. लेकिन हां फिल्मों के इतर अगर ये रियल लाइफ में किसी के साथ हो जाए तो ये किसी के लिए भी खुशखबरी नहीं होगी.
फिलहाल 27 दिसंबर तक इस फिल्म का इंतजार करें तो कैसे...
ये भी पढ़ें-
Lal Singh Chaddha के रूप में Aamir Khan बहरूपिया नहीं तो और क्या हैं?
Manushi Chhillar के पास फिल्मों की ही डॉक्टरी करने का रास्ता बचा है!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.