गिल्टी माइंड्स दो युवा साथी वकीलों की एक फ्रेश कहानी है. दोनों कामयाब हैं. दोनों ने कॉलेज साथ-साथ किया, वकालत की पढ़ाई साथ की, मगर कोर्ट रूम में अक्सर एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं. यानी दोनों पक्ष-विपक्ष में अपने अपने क्लाइंट्स को बचाने के लिए लड़ रहे होते हैं. यह कहानी दिलचस्प नजर आ रही है जो अमेजन प्राइम वीडियो की कोर्ट रूम ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स की है. इसे वेबसीरीज के रूप में बनाया गया है. वकील दोस्तों की भूमिका में श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा हैं.
गिल्टी माइंड्स के ट्रेलर में क्या है?
ख़ास यह भी है कि हिंदी में प्राइम वीडियो की पहली ओरिजिनल कोर्ट रूम सीरीज है. आज ही इसका ट्रेलर आया है. शो को इसी महीने 22 अप्रैल से स्ट्रीम करने की तैयारी है. गिल्टी माइंड्स में लीगल सिस्टम के अलग-अलग दृष्टिकोण दिखाने की कोशिश है. इसमें अलग-अलग केसेज के जरिए वास्तविक दृष्टिकोण को तो दिखाया ही गया है, मौके-बेमौके अचानक आने वाला दृष्टिकोण को भी दिखाने की कोशिश है.
ट्रेलर के आधार पर कहा जा सकता है- एक युवा वकील यानी श्रिया कोर्ट में आदर्श की लड़ाई लड़ रही है जबकि उसी का साथी सच और झूठ के बीच में जो अंधेरा है उसके सहारे कानूनी लड़ाई लड़ता है. एक तरह से दोनों एक जैसे और बहुत पास होकर भी सैद्धांतिक रूप से बहुत अलग हैं. जैसे दोनों पास होकर भी हजारों कोस दूर हों. आमतौर पर कोर्टरूम ड्रामा में एक ही कहानी को अलग अलग एपिसोड्स में खींचकर दिखाया जाता है.
लेकिन गिल्टी माइंड्स में कोर्ट के अंदर का जो वास्तविक दृष्टिकोण होता है उसे कई अलग-अलग केसेस के जरिए दिखाया गया है. जाहिर सी बात है- इन दोनों के अलावा और भी वकील हैं. कहानी में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, कास्टिंग काउच,...
गिल्टी माइंड्स दो युवा साथी वकीलों की एक फ्रेश कहानी है. दोनों कामयाब हैं. दोनों ने कॉलेज साथ-साथ किया, वकालत की पढ़ाई साथ की, मगर कोर्ट रूम में अक्सर एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं. यानी दोनों पक्ष-विपक्ष में अपने अपने क्लाइंट्स को बचाने के लिए लड़ रहे होते हैं. यह कहानी दिलचस्प नजर आ रही है जो अमेजन प्राइम वीडियो की कोर्ट रूम ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स की है. इसे वेबसीरीज के रूप में बनाया गया है. वकील दोस्तों की भूमिका में श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा हैं.
गिल्टी माइंड्स के ट्रेलर में क्या है?
ख़ास यह भी है कि हिंदी में प्राइम वीडियो की पहली ओरिजिनल कोर्ट रूम सीरीज है. आज ही इसका ट्रेलर आया है. शो को इसी महीने 22 अप्रैल से स्ट्रीम करने की तैयारी है. गिल्टी माइंड्स में लीगल सिस्टम के अलग-अलग दृष्टिकोण दिखाने की कोशिश है. इसमें अलग-अलग केसेज के जरिए वास्तविक दृष्टिकोण को तो दिखाया ही गया है, मौके-बेमौके अचानक आने वाला दृष्टिकोण को भी दिखाने की कोशिश है.
ट्रेलर के आधार पर कहा जा सकता है- एक युवा वकील यानी श्रिया कोर्ट में आदर्श की लड़ाई लड़ रही है जबकि उसी का साथी सच और झूठ के बीच में जो अंधेरा है उसके सहारे कानूनी लड़ाई लड़ता है. एक तरह से दोनों एक जैसे और बहुत पास होकर भी सैद्धांतिक रूप से बहुत अलग हैं. जैसे दोनों पास होकर भी हजारों कोस दूर हों. आमतौर पर कोर्टरूम ड्रामा में एक ही कहानी को अलग अलग एपिसोड्स में खींचकर दिखाया जाता है.
लेकिन गिल्टी माइंड्स में कोर्ट के अंदर का जो वास्तविक दृष्टिकोण होता है उसे कई अलग-अलग केसेस के जरिए दिखाया गया है. जाहिर सी बात है- इन दोनों के अलावा और भी वकील हैं. कहानी में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, कास्टिंग काउच, जुवेनाइल क्राइम जैसे कई मुद्दों को दिखाने की कोशिश है. कोर्ट रूम ड्रामा का माहौल सीरीज में प्रभावी नजर आ रहा है. श्रिया और वरुण के अलावा शक्ति कपूर, सतीश कौशिक और कुभूषण खरबंदा बड़ी भूमिकाओं में हैं. सीरीज का निर्देशन शेफाली भूषण ने किया है.
नीचे ट्रेलर देख सकते हैं:-
जब भी आईं कोर्ट रूम ड्रामा खूब सराहना मिली
एक जमाने में हिंदी में कोर्ट रूम ड्रामा का कोई बहुत बड़ा ट्रेंड नजर नहीं आता. लेकिन जब भी ठीकठाक कोर्ट रूम ड्रामा बनी है दर्शकों ने उसे हाथों हाथ लिया है. यहां तक कि 'मोहन जोशी हाजिर हों' और 'एक रुका हुआ फैसला' तक को खूब सराहा गया जो असल में कमर्शियल ड्रामा के रूप में नहीं बनाई गई थीं. दोनों हमारे क्लासिक सिनेमा का हिस्सा बन चुकी हैं. हिंदी सिनेमा में नो वन किल्ड जेसिका, रुस्तम, सेक्शन 375, ओह माई गॉड, मुल्क, जॉली एलएलबी, जॉली एलएलबी 2 और पिंक जैसे फ़िल्में हिट साबित हुई थीं. इनमें कई तो जबरदस्त सुपरहिट भी रहीं. सभी कोर्ट रूम ड्रामा फ़िल्में हैं.
वेब सीरीज के रूप में डिजनी प्लस हॉटस्टार की कोर्ट रूम सीरीज क्रिमिनल जस्टिस को खूब पसंद किया गया था. विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी की कोर्ट रूम सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. हिंदी में कोर्ट रूम ड्रामा का ट्रेंड देखते हुए माना जा सकता है गिल्टी माइंड्स दर्शकों का बेहतर मनोरंजन करने में कामयाब हो सकती है. यानी कोर्ट रूम ड्रामा का चलन ओटीटी के हिंदी इको सिस्टम में भी दर्शकों की बड़ी पसंद के रूप में सामने आ सकती है. अब गिल्टी माइंड्स को दर्शक किस तरह लेते हैं यह तो बाद की बात है लेकिन श्रिया पिलगांवकर को इससे बड़ी पहचान जरूर मिल सकती है.
जो श्रिया को बहुत नहीं पहचानते हैं वे जान लें कि अमेजन की ही क्राइम वेब सीरीज मिर्जापुर में श्रिया ने बबलू भाई के अपोजिट भूमिका निभाई गठी जो गैंगवार के दौरान एक पार्टी में मारी जाती हैं.
प्राइम वीडियो की नई सीरीज का इंतज़ार रहेगा.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.