आमिर खान इंटरनेट पर सुर्ख़ियों में हैं. असल में इसकी वजह उनका नया ताजा लुक नहीं बल्कि कुछ और है. बायकॉट बॉलीवुड कैम्पेन के तहत पिछले कुछ महीनों में आमिर को बहुत बुरी तरह से निशाना बनाया गया है. उनके तमाम पुराने बयान जिन्हें कथित रूप से भारत विरोधी करार दिया गया, एक्टर की मुखालफत की बड़ी वजह बनकर सामने आए. खासकर असहिष्णुता संबंधी बयान- जिसमें उन्होंने भारत के सामजिक माहौल को लेकर एक मुस्लिम के नाते तमाम आशंकाएं जताई थीं. विरोधों का सीधा असर आमिर के करियर पर पड़ा. कोविड से पहले उनकी मल्टी स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' बुरी तरह नाकाम हुई और कोविड के बाद आई लाल सिंह चड्ढा की टिकट खिड़की पर ठग्स से भी ज्यादा दुर्गति हुई. लागत के हिसाब से यह बॉलीवुड इतिहास की सबसे भयावह डिजास्टर्स में से एक है.
एक्टर के बेटे की डेब्यू फिल्म बनकर तौयार है. इसे यशराज फिल्म्स के बैनर ने बनाया है. मगर फिल्म रिलीज करने को लेकर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है. वैसे भी एक्टर ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला लिया है. बतौर एक्टर वे छुट्टियों पर हैं. असल में आमिर को लेकर चर्चा उनकी कुछ तस्वीरों की वजह से हो रही है. तस्वीरों को आमिर के करीबी निर्देशक अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसे देखकर लोग हैरान हैं. एक्टर की तारीफ और आलोचनाएं- दोनों खूब हो रही है. आलोचनाओं पर चर्चा करने से पहले जान लीजिए कि उनके रियल लुक को जमकर सराहना मिल रही है. लंबी मूछे और सफ़ेद बाल में एक्टर आकर्षक तो लग ही रहे हैं. तमाम विशेषणों से उनकी तारीफ़ हो रही है. खैर.
जिन तस्वीरों की चर्चा हो रही है वे असल में आमिर खान प्रोडक्शंस में पूजा के दौरान की हैं. एक मुस्लिम होने के बावजूद एक्टर हिंदू विधि...
आमिर खान इंटरनेट पर सुर्ख़ियों में हैं. असल में इसकी वजह उनका नया ताजा लुक नहीं बल्कि कुछ और है. बायकॉट बॉलीवुड कैम्पेन के तहत पिछले कुछ महीनों में आमिर को बहुत बुरी तरह से निशाना बनाया गया है. उनके तमाम पुराने बयान जिन्हें कथित रूप से भारत विरोधी करार दिया गया, एक्टर की मुखालफत की बड़ी वजह बनकर सामने आए. खासकर असहिष्णुता संबंधी बयान- जिसमें उन्होंने भारत के सामजिक माहौल को लेकर एक मुस्लिम के नाते तमाम आशंकाएं जताई थीं. विरोधों का सीधा असर आमिर के करियर पर पड़ा. कोविड से पहले उनकी मल्टी स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' बुरी तरह नाकाम हुई और कोविड के बाद आई लाल सिंह चड्ढा की टिकट खिड़की पर ठग्स से भी ज्यादा दुर्गति हुई. लागत के हिसाब से यह बॉलीवुड इतिहास की सबसे भयावह डिजास्टर्स में से एक है.
एक्टर के बेटे की डेब्यू फिल्म बनकर तौयार है. इसे यशराज फिल्म्स के बैनर ने बनाया है. मगर फिल्म रिलीज करने को लेकर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है. वैसे भी एक्टर ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला लिया है. बतौर एक्टर वे छुट्टियों पर हैं. असल में आमिर को लेकर चर्चा उनकी कुछ तस्वीरों की वजह से हो रही है. तस्वीरों को आमिर के करीबी निर्देशक अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसे देखकर लोग हैरान हैं. एक्टर की तारीफ और आलोचनाएं- दोनों खूब हो रही है. आलोचनाओं पर चर्चा करने से पहले जान लीजिए कि उनके रियल लुक को जमकर सराहना मिल रही है. लंबी मूछे और सफ़ेद बाल में एक्टर आकर्षक तो लग ही रहे हैं. तमाम विशेषणों से उनकी तारीफ़ हो रही है. खैर.
जिन तस्वीरों की चर्चा हो रही है वे असल में आमिर खान प्रोडक्शंस में पूजा के दौरान की हैं. एक मुस्लिम होने के बावजूद एक्टर हिंदू विधि विधान से पूजा करते नजर आ रहे हैं. उनके माथे पर तिलक है. हाथ में कलावा, गले में रुमाल और सिर पर टोपी. वे पूजा की तमाम रस्में- कलश पूजन और आरती करते देखे जा सकते हैं. उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी और फिल्ममेकर किरण राव भी कुछ तस्वीरों में दिख रही हैं. अब चूंकि बायकॉट बॉलीवुड कैम्पेन में एक मुस्लिम के तौर पर आमिर के तमाम बयानों की आलोचना की गई थी, कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने जानबूझकर अपनी फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया.
अपनी धुन पर चलने वाले एक्टर हैं आमिर खान
बावजूद आमिर को अपनी धुन पर चलने वाला माना एक्टर जाता है. उनके अपने इथिक्स हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वे कई बार किसी की परवाह नहीं करते. बावजूद आमिर के ऑफिस में यह पूजा किसलिए थी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. तमाम चर्चाएं हैं. एक्टर काम करें या घर घर बैठे रहें. या फिर तुर्की में आर्दोआन की पत्नी से निजी मुलाक़ात करें- उनका कद इतना बड़ा है कि चर्चा होती रहती है. इससे पहले काम से ब्रेक लेने, लाल सिंह की रिलीज और किरण राव से तलाक की वजह से उन्हें खूब सुर्खियां मिली थीं. यह भी बताते चलें कि किरण राव और आमिर अब भले अलग-अलग हैं लेकिन दोनों अपने बच्चे आजाद को मिलकर पाल रहे हैं और पेशेवर रूप से एक दूसरे के साथ वर्क कमिटमेंट भी पूरा कर रहे हैं. आमिर भले ब्रेक पर हों, बावजूद बतौर प्रोड्यूसर उनका काम जारी है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.