हॉलीवुड फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर' पूरी दुनिया में बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद महज 10 दिनों में 7000 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का इंडियान बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्मेंस है. यहां इसने अब तक 252 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इतना ही नहीं ये भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
इसने एंथोनी और जो रूसो के निर्देशन में बनी फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के कुल कलेक्शन (इंडिया) को पीछे छोड़ दिया है, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो इसे पहले अपने ही पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ना होगा. इसके पहले पार्ट 'अवतार' ने 20 हजार 368 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म की कमाई जिस रफ्तार से हो रही है, इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 20 दिन तक सिनेमाघरों में जमे रहना होगा.
कमाई के मामले में बॉलीवुड की फिल्में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हमेशा बेहतर करती रही हैं. इस वक्त भले ही साउथ सिनेमा का समय चल रहा हो, लेकिन हॉलीवुड फिल्मों का आज भी कोई विकल्प नहीं है. इसकी बड़ी वजह ये है कि हॉलीवुड ग्लोबल लेवल का कंटेंट क्रिएट करता रहा है. अमेरिका में बनने वाली फिल्म सात समंदर पार हर तरह के सभ्यता और संस्कृति वाले देशों में बड़े चाव से देखी जाती हैं.
इसका असर इन फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर देखा जा सकता है. भारत में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' है, जिसने 2100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. साउथ की फिल्में आज भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई हैं. लेकिन इसके बावजूद कई हॉलीवुड फिल्मों की कमाई 'दंगल' से 10 गुना ज्यादा रही है. इसमें 'अवतार' के अलावा 'एवेंजर्स एंडगेम', 'टाइटैनिक', 'स्टारवॉर्स: द फोर्स अवेकेंस', 'द जंगल बुक' और 'द लॉयन किंग' का नाम शामिल है.
आइए इस साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानते हैं...
1. ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर (Black Panther 2)
बजट- 2019 करोड़ रुपए
इंडियन कलेक्शन- 88 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 6615 करोड़ रुपए
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 30वीं फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर' इस साल 11 नवंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए साल 2018 में रिलीज हुई 'ब्लैक पैंथर' के लीड एक्टर दिवगंत चाडविक बोसमैन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई है. साल 2020 में कैंसर की वजह से एक्टर का निधन हो गया था. रेयान कूगलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने के दौरान ज्यादातर दर्शकों को बोसमैन की याद आई थी. यही वजह है कि सिनेमाघरों से लौटने वक्त लोग इमोशनल नजर आए थे. इसे पहले पार्ट से बेहतर बताया गया है.
2. टॉप गन मेवरिक (Top Gun 2)
बजट- 1319 करोड़ रुपए
इंडियन कलेक्शन- 50 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 2500 करोड़ रुपए
साल 1986 में रिलीज हुई टोनी स्कॉट निर्देशित टॉम क्रूज स्टारर एक्शन फिल्म 'टॉप गन' का सीक्वल 'टॉप गन: मेवरिक' इस साल मई में भारत में रिलीज हुआ था. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच वही दीवानगी देखने को मिली, जो 36 साल पहले थी, जबकि इस दौरान एक पीढ़ी बदल चुकी है. फिल्म की कहानी इसकी जान है. इसकी पटकथा का विस्तार आपको आखिर तक बांधे रखता है. ये फिल्म हर उस इंसान को देखनी बहुत जरूरी है जिसे लगता है वह मिडलाइफ क्राइसिस से गुजर रहा है. जमाना एक्शन फिल्मों का है.
3. डॉक्टर स्ट्रेंज: इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange 2)
बजट- 1722 करोड़ रुपए
इंडियन कलेक्शन- 389 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 3878 करोड़ रुपए
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' में बेनेडिक्ट कंबरबैच, एलिजाबेथ ओल्सन, चिवेटल एजियोफोर, बेनेडिक्ट वोंग और जोचिटल गोमेज मुख्य भूमिका में हैं. इसमें 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' में दिखाई गई परिस्थितियों के बाद की कहानी दिखाई गई है, जिसमें डॉ स्ट्रेंज और वोंग को बाद की नई परिस्थितियों से लड़ते हुए देखा जा सकता है. इस फिल्म की रोचक कहानी में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया है. इस वजह से इसे भारत सहित दुनिया भर में पसंद किया गया है.
4. द बैटमैन (The Batman)
बजट- 1500 करोड़ रुपए
इंडियन कलेक्शन- 50 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 3800 करोड़ रुपए
मैट रीव्स के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बैटमैन' में रॉबर्ट पैटिनसन, सेलीना काइल, पॉल डानो, कॉलिन फेरेल, जॉन तर्तुरो और जेफ्री राइट अहम रोल में हैं. सुपर हीरो 'बैटमैन' एक काल्पनिक किरदार है. डीसी कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक बुक्स में इस किरदार को गढ़ा गया था. लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस सुपर हीरो के किरदार को सिनेमा में भी दिखाया गया. साल 1966 में सबसे पहले फिल्म 'बैटमैन' बनाई गई थी. इस फ्रेंचाइजी के तहत अलग-अलग 20 फिल्मों का निर्माण हो चुका है. ये 21वीं फिल्म है.
5. थॉर लव एंड थंडर (Thor Love and Thunder)
बजट- 1900 करोड़ रुपए
इंडियन कलेक्शन- 127 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 5550 करोड़ रुपए
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 29वीं फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' इसी साल 6 जुलाई सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. टाइका वाइटीटी के निर्देश में बनी इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, नैटली पोर्टमैन, क्रिश्चियन बेल, टेसा थॉम्प्सन और क्रिस प्रैट जैसे हॉलीवुड के कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी जेनिफर केटिन रॉबिन्सन और टाइका वाइटीटी ने लिखी है. इसकी रिलीज से पहले इसे लेकर बहुत ज्यादा हाइप क्रिएट हुआ था, लेकिन फिल्म को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियां सामने आई हैं. हालांकि, कलेक्शन बेहतरीन रहा है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.