कोरोना महामारी की वजह से ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम समेत अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों की भी रिलीज पर बुरा असर पड़ा. दूसरी लहर का असर ख़त्म होने के बाद सिनेमाघर खुल चुके हैं और दीपावली से तो फिल्मों की धड़ाधड़ रिलीज का सिलसिला भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब दीपावली, क्रिसमस, नया साल, रिपब्लिक डे, होली और ईद जैसे त्योहारी सीजन के लिए बड़ी फिल्मों की रिलीज शेड्यूल है. दर्शक इनका शिद्दत से इंतज़ार भी कर रहे हैं. साल 2022 पर आधारित IMDb की टॉप 10 मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज की लिस्ट में इन बड़ी फिल्मों का नाम दिख रहा है.
यूजर्स बिहैवियर के आधार पर तैयार IMDb की लिस्ट में हिंदी समेत अन्य भाषाओं की मिली जुली फ़िल्में हैं. कई मल्टीलैंग्वेज फ़िल्में भी हैं. कोई हैरान भले हों, मगर लिस्ट में सबसे टॉप पर यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 है. जबकि केजीएफ 2 को अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होना है. हालांकि बाहुबली फेम एसएस राजमौली की आरआरआर अगले साल केजीएफ से बहुत पहले 7 जनवरी को रिलीज हो रही है मगर लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
आरआरआर सच्ची घटना पर आधारित पीरियड एक्शन ड्रामा है. फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट समेत कई दिग्गज कलाकार हैं. दोनों फ़िल्में मूलत: हिंदी की नहीं हैं मगर इन्हें हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जा रहा है. टॉप मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी के मामले में केजीएफ ने आरआरआर को पछाड़ा दिया है.
तीसरे नंबर पर आमिर खान, करीना कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा है. यह फिल्म असल में टॉम हैंक्स की फारेस्ट गंप का बॉलीवुड अडाप्शन है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी बायोग्राफिकल ड्रामा गंगूबाई काठियावाड़ी चौथे नंबर पर है. फिल्म में आलिया भट्ट...
कोरोना महामारी की वजह से ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम समेत अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों की भी रिलीज पर बुरा असर पड़ा. दूसरी लहर का असर ख़त्म होने के बाद सिनेमाघर खुल चुके हैं और दीपावली से तो फिल्मों की धड़ाधड़ रिलीज का सिलसिला भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब दीपावली, क्रिसमस, नया साल, रिपब्लिक डे, होली और ईद जैसे त्योहारी सीजन के लिए बड़ी फिल्मों की रिलीज शेड्यूल है. दर्शक इनका शिद्दत से इंतज़ार भी कर रहे हैं. साल 2022 पर आधारित IMDb की टॉप 10 मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज की लिस्ट में इन बड़ी फिल्मों का नाम दिख रहा है.
यूजर्स बिहैवियर के आधार पर तैयार IMDb की लिस्ट में हिंदी समेत अन्य भाषाओं की मिली जुली फ़िल्में हैं. कई मल्टीलैंग्वेज फ़िल्में भी हैं. कोई हैरान भले हों, मगर लिस्ट में सबसे टॉप पर यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 है. जबकि केजीएफ 2 को अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होना है. हालांकि बाहुबली फेम एसएस राजमौली की आरआरआर अगले साल केजीएफ से बहुत पहले 7 जनवरी को रिलीज हो रही है मगर लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
आरआरआर सच्ची घटना पर आधारित पीरियड एक्शन ड्रामा है. फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट समेत कई दिग्गज कलाकार हैं. दोनों फ़िल्में मूलत: हिंदी की नहीं हैं मगर इन्हें हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जा रहा है. टॉप मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी के मामले में केजीएफ ने आरआरआर को पछाड़ा दिया है.
तीसरे नंबर पर आमिर खान, करीना कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा है. यह फिल्म असल में टॉम हैंक्स की फारेस्ट गंप का बॉलीवुड अडाप्शन है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी बायोग्राफिकल ड्रामा गंगूबाई काठियावाड़ी चौथे नंबर पर है. फिल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है. विजय स्टारर तमिल फिल्म बीस्ट (Beast) लिस्ट में पांचवे नंबर है. यह एक्शन थ्रिलर है जिसे नेल्सन ने दिलीप कुमार ने बनाया है. IMDb की मोस्ट एंटीसिपेटेड लिस्ट के मुताबिक़ कंगना रनौत की रंगरेज छठवे नंबर पर, प्रभाष की राधे श्याम सातवें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र आठवें, टाइगर श्राफ्र की हीरोपंती 2 नौंवे और प्रभास सैफ अली खान की आदिपुरुष दसवें नंबर पर हैं.
IMDb की लिस्ट के संकेत क्या है?
लिस्ट का साफ़-साफ़ जो संकेत है वो यह कि IMDb के प्लेटफॉर्म पर 10 फिल्मों में सक्रिय यूजर्स की ज्यादा दिलचस्पी है. मोस्ट एंटीसिपेटेड लिस्ट में शामिल लगभग सभी फ़िल्में हैं भी बड़े स्केल की. बात चाहे बजट की हो, क्राफ्ट की हो, स्टार पावर की हो- हर लिहाज से फ़िल्में बड़ी मानी जा सकती हैं. आरआरआर बहुत बड़ी फिल्म है. अगले साल की शुरुआत भी इसी फिल्म से हो रही है. फिल्म के कैम्पेन, डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रेटजी और बॉक्स ऑफिस के मौजूदा रुझान को देखते हुए यह माना जा सकता है कि आरआरआर बड़ा कारोबार करने जा रही है. केजीएफ के पहले पार्ट ने ट्रेड एनालिस्ट को चौंका दिया था. दूसरे पार्ट को पैन इंडिया ऑडियंस के हिसाब से ही बनाई गई हैं.
ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को छोड़ दिया जाए तो आमिर खान का भी सक्सेस रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बहुत बेहतर और मनोरंजक माना जाता है. अन्य फिल्मों के साथ पॉजिटिव चीजें जुड़ी हैं. यानी साफ़ है कि लिस्ट में शामिल ज्यादातर फ़िल्में ब्लॉकबस्टर होने का माद्दा रखती हैं. एक साल में 10 ना सही लिस्ट की पांच फ़िल्में भी सुपरहिट हुईं तो यह सिनेमा कारोबार के लिहाज से कम बड़ी बात नहीं है. दूसरी बात यह कि इसमें अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, सलमान खान की टाइगर 3 और शाहरुख खान की पठान जैसी फ़िल्में शामिल नहीं हैं. पठान का कन्फर्म नहीं हैं लेकिन बाकी दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज हो रही हैं. ऐसी और भी फ़िल्में हैं.
लिस्ट के अलावा जो बड़े स्केल की फ़िल्में हैं बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं के लिए तगड़ा मुनाफा ला सकती हैं. कुल मिलाकर महामारी जैसे हालात नहीं बने तो अगले साल बॉक्स ऑफिस पर बेशुमार पैसों की बारिश देखने को मिल सकती है. सूर्यवंशी ने तो विपरीत हालात में 200 करोड़ की कमाई के पास पहुंच गई. जबकि स्पाइडरमैन नो वे होम भी रिलीज से पहले ही भारत में कमाई के रिकॉर्ड बनाते दिख रही है.
कोरोना से बर्बादी के बाद सिनेमा कारोबार के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर अच्छे संकेत दिख रहे हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.