बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की बंपर सफलता ने बॉलीवुड को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यही वजह है कि हिंदी सिनेमा के फिल्म मेकर भी अब धीरे-धीरे साउथ सिनेमा के पदचिह्नों पर चलने की कोशिश करने लगे हैं. इसी के तहत बॉलीवुड की पैन इंडिया फिल्मों में साउथ के सितारों की एंट्री कराई जा रही है. इससे पहले साउथ की फिल्मों में बॉलीवुड के कलाकारों को मौका दिया जा रहा है, ताकि फिल्म की पैन इंडिया अपील हो सके. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी इस फॉर्मूले को आजमाते हुए दिख रहे हैं.
शाहरुख खान ने अपने होम प्रोडक्शन में बन रही पैन इंडिया फिल्म 'जवान' में साउथ सिनेमा के कई कलाकारों को मौका दिया है. फिल्म में साउथ की अभिनेत्री नयनतारा और अभिनेता विजय सेतुपति के बाद सुपरस्टार थलपति विजय की भी एंट्री होने जा रही है. उनको फिल्म में एक विशेष किरदार दिया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली कर ही रहे हैं. इस तरह 'जवान' में हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सहभागिता हो रही है, जिससे कि पैन इंडिया अपील हो जाएगी.
विदित है कि शाहरुख खान पांच साल बाद कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते. उनकी तीन फिल्में एक बाद एक रिलीज होने वाली है. इसमें 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' शामिल है. फिल्म 'पठान' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसे अगले साल 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में शाहरुख और सलमान की जोड़ी एक नजर आने वाली है. शाहरुख इस वक्त 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग में कर रहे हैं, जिसमें समय के अनुसार लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.
फिल्म 'जवान' में पहले दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या...
बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की बंपर सफलता ने बॉलीवुड को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यही वजह है कि हिंदी सिनेमा के फिल्म मेकर भी अब धीरे-धीरे साउथ सिनेमा के पदचिह्नों पर चलने की कोशिश करने लगे हैं. इसी के तहत बॉलीवुड की पैन इंडिया फिल्मों में साउथ के सितारों की एंट्री कराई जा रही है. इससे पहले साउथ की फिल्मों में बॉलीवुड के कलाकारों को मौका दिया जा रहा है, ताकि फिल्म की पैन इंडिया अपील हो सके. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी इस फॉर्मूले को आजमाते हुए दिख रहे हैं.
शाहरुख खान ने अपने होम प्रोडक्शन में बन रही पैन इंडिया फिल्म 'जवान' में साउथ सिनेमा के कई कलाकारों को मौका दिया है. फिल्म में साउथ की अभिनेत्री नयनतारा और अभिनेता विजय सेतुपति के बाद सुपरस्टार थलपति विजय की भी एंट्री होने जा रही है. उनको फिल्म में एक विशेष किरदार दिया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली कर ही रहे हैं. इस तरह 'जवान' में हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सहभागिता हो रही है, जिससे कि पैन इंडिया अपील हो जाएगी.
विदित है कि शाहरुख खान पांच साल बाद कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में वो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते. उनकी तीन फिल्में एक बाद एक रिलीज होने वाली है. इसमें 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' शामिल है. फिल्म 'पठान' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसे अगले साल 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में शाहरुख और सलमान की जोड़ी एक नजर आने वाली है. शाहरुख इस वक्त 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग में कर रहे हैं, जिसमें समय के अनुसार लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.
फिल्म 'जवान' में पहले दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, और सुनील ग्रोवर के साथ साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती नजर आने वाले थे. लेकिन बाद में राणा की जगह विजय सेतुपति को साइन कर लिया गया. बताया जा रहा है शाहरुख के साथ राणा के डेट्स मैच नहीं कर रहे थे. इसकी वजह से उनको फिल्म से बाहर करके विजय को लाया गया है. लेकिन इससे ज्यादा सही बात ये है कि राणा दग्गुबाती के मुकाबले विजय सेतुपति का कद ज्यादा बड़ा है. पूरे साउथ में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं.
यही वजह है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के सीक्वल में भी विजय सेतुपति को कास्ट किया जा रहा है. वो इस फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने जा रहे हैं. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही शाहरुख खान ने उनको अपनी फिल्म में कास्ट किया है. विजय सेतुपति की एंट्री के बाद थलपति विजय को भी इसी रणनीति के तहत लाया जा रहा है. जिस तरह से बॉलीवुड में शाहरुख और सलमान खान की जोड़ी पसंद की जाती है, उसी तरह साउथ सिनेमा में सेतुपति और थलपति की जोड़ी भी जबरदस्त है.
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'मास्टर' में विजय सेतुपति और थलपति विजय की जोड़ी नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. 135 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म जवान के पोस्टर पर इन दोनों सितारों का होना ही साउथ में इसकी सफलता की गारंटी बन सकता है. विजय सेतुपति ने कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में भी काम किया है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. वहीं, थलपति विजय आखिरी बार 'फिल्म' बीस्ट में नजर आए थे.
एसएस राजामौली की 'बाहुबली' को भारत की पहली पैन इंडिया फिल्म माना जाता है, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम भाषा में एक साथ रिलीज किया गया था. लेकिन इस फिल्म में सभी साउथ के कलाकार थे. इस फिल्म के बाद ही पैन इंडिया मूवी का कॉन्सेप्ट शुरू हुआ. इसके तहत हर भाषा की फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों को एक फिल्म में कास्ट किया जाने लगा. साल 2018 में आई रजनीकांत की फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था. पैन इंडिया कॉन्सेप्ट पर बनने वाली ये पहली फिल्म थी.
इसके बाद बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फिल्म साहो में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे को कास्ट किया गया. मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी' में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी नजर आए थे. इस साल रिलीज हुई राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में अजय देवगन और आलिया भट्ट अहम किरदारों में थे. वहीं यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त और रविना टंडन को लिया गया था.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.