द इनक्रेनेशन: सीता (The Incarnation: Sita) में कंगना रनौत (kangana ranaut) मां सीता का रोल कर रही हैं. आए दिन कंगना इस रोल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है कि इस फिल्म के लिए कंगना को 32 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं. अगर यह सच है तो कंगना बॉलीवुड की सबसे मंहगी अभिनेत्री बन जाएंगी.
कई लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं, क्यों भाई? सिर्फ फिल्म के हीरो ही मंहगी फीस ले सकते हैं क्या? अगर कंगना में वह काबिलियत है तो वो महंगी फीस क्यों नहीं ले सकतीं?
आपको अगर यह लगता है कि मां सीता के रोल के लिए वह इतनी फीस क्यों ले रही हैं तो बता दें वह एक अभिनेत्री हैं. अभिनय से ही उनकी रोजी-रोटी चलती है. आपको क्या लगता है कि वे सीता का रोल मुफ्त में कर दें?
शाहरुख खान, सलमान खान भले एक फिल्म के लिए 100 करोड़ ले सकते हैं लेकिन जहां बात अभिनेत्रियों की आती है तो उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है. पहले के जमाने में फिल्मों का पूरा केंद्र लगभग हीरो पर होता था. यदाकदा ही फिल्में महिला विषय पर बनती थीं. किसी फिल्म के लिए अभिनेत्रियों की तुलना में अभिनेताओं को ज्यादा पैसे दिए जाते थे, लेकिन आजकल महिला प्रधान फिल्में बनती हैं. आखिर क्यों आज भी हीरोइन को हीरो से कम फीस ही दी जाती है और ऐसा कब तक चलेगा? बदलाव आना चाहिए भले शुरुआत कहीं से भी हो.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.