करीना और सैफ अली खान ने अपने बच्चे का नाम तैमूर अली खान रखा है. ये नाम कुछ लोगों को शायद भाया नहीं, तभी तो ट्विटर पर कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दीं.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान अब मां-बाप बन गए हैं. बॉलीवुड में एक और स्टार किड का जन्म हो चुका है. बॉलीवुड की टॉप हीरोइन करीना कपूर खान ने मंगलवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह साढ़े सात बजे बेटे को जन्म दिया है.
प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए सैफ और करीना ने कहा, 'मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने पिछले 9 महीने से हमें सपोर्ट किया. खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. मेरे और करीना की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर.'
अब सबसे ज्यादा चर्चा करीना और सैफ के बेटे के नाम को लेकर है. सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि अपने बच्चे का नाम तैमूर अली खान क्यों रखा गया है?
ट्विटर पर तो इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया हैं. एक व्यक्ति ने तो ट्वीट करते हुए लिखा हैं, 'क्या सच में ??? करीना कपूर ने अपने बच्चे तैमूर अली खान का नाम लूटेरे तैमूर पर रखा है, वो लंगड़ा जिसने मध्य एशिया में 1.70 करोड़ लोगों को मारा था.'
करीना कपूर खान और सैफ अली खान अब मां-बाप बन गए हैं. बॉलीवुड में एक और स्टार किड का जन्म हो चुका है. बॉलीवुड की टॉप हीरोइन करीना कपूर खान ने मंगलवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह साढ़े सात बजे बेटे को जन्म दिया है.
प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए सैफ और करीना ने कहा, 'मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने पिछले 9 महीने से हमें सपोर्ट किया. खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. मेरे और करीना की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर.'
अब सबसे ज्यादा चर्चा करीना और सैफ के बेटे के नाम को लेकर है. सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि अपने बच्चे का नाम तैमूर अली खान क्यों रखा गया है?
ट्विटर पर तो इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया हैं. एक व्यक्ति ने तो ट्वीट करते हुए लिखा हैं, 'क्या सच में ??? करीना कपूर ने अपने बच्चे तैमूर अली खान का नाम लूटेरे तैमूर पर रखा है, वो लंगड़ा जिसने मध्य एशिया में 1.70 करोड़ लोगों को मारा था.'
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.