'एंग्री यंग मैन' टाइटल सामने आते ही, सबसे पहले महानायक अमिताभ बच्चन की तस्वीर जेहन में कौंधती है. सही मायने में बिग बी ही इस खास टाइटल के पर्याय हैं. 70 के दशक में उनकी फिल्मों में उनके किरदार को देखकर ही उन्हें 'एंग्री यंग मैन' कहा गया था. उस वक्त 'जंजीर' फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन का किरदार एक ऐसे पुलिस अफसर का है जो हर वक्त गुस्से में रहता है. इस फिल्म में इंस्पेक्टर विजय अन्याय और अपराध के खिलाफ लड़ता है. उसके बाद उनकी कई फिल्में आईं, जिनमें उनका ऐसा ही रूप देखने को मिला. इनमें साल 1970 और 1980 के बीच रिलीज हुई 'शोले', 'अमर अकबर एंथनी', 'डॉन', 'दीवार', 'शक्ति', 'अग्निपथ' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्में शामिल हैं. इनमें काम करने के बाद ही बिग बी को 'एंग्री यंग मैन' का टाइटल मिला था.
फिल्म 'जंजीर' की रिलीज के बाद करीब 50 साल बाद एक बार फिर 'एंग्री यंग मैन' की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को दूसरा 'एंग्री यंग मैन' मिल गया है. सोशल मीडिया पर आम लोगों की तो छोड़िए कई बड़ी हस्तियां भी इस नए 'एंग्री यंग मैन' की तारीफ कर रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉकिंग स्टार यश की, जिनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद से जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाया है, उससे बॉलीवुड हलकान हो गया है. फिल्म ने महज तीन दिन में 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यहां तक कि हिंदी पट्टी में भी सबसे तेज 150 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है. इन सब उपलब्धियों के पीछे रॉकी भाई का जादू बताया जा रहा है, जो हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है.
रॉकिंग स्टार यश की तारीफ में...
'एंग्री यंग मैन' टाइटल सामने आते ही, सबसे पहले महानायक अमिताभ बच्चन की तस्वीर जेहन में कौंधती है. सही मायने में बिग बी ही इस खास टाइटल के पर्याय हैं. 70 के दशक में उनकी फिल्मों में उनके किरदार को देखकर ही उन्हें 'एंग्री यंग मैन' कहा गया था. उस वक्त 'जंजीर' फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन का किरदार एक ऐसे पुलिस अफसर का है जो हर वक्त गुस्से में रहता है. इस फिल्म में इंस्पेक्टर विजय अन्याय और अपराध के खिलाफ लड़ता है. उसके बाद उनकी कई फिल्में आईं, जिनमें उनका ऐसा ही रूप देखने को मिला. इनमें साल 1970 और 1980 के बीच रिलीज हुई 'शोले', 'अमर अकबर एंथनी', 'डॉन', 'दीवार', 'शक्ति', 'अग्निपथ' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्में शामिल हैं. इनमें काम करने के बाद ही बिग बी को 'एंग्री यंग मैन' का टाइटल मिला था.
फिल्म 'जंजीर' की रिलीज के बाद करीब 50 साल बाद एक बार फिर 'एंग्री यंग मैन' की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को दूसरा 'एंग्री यंग मैन' मिल गया है. सोशल मीडिया पर आम लोगों की तो छोड़िए कई बड़ी हस्तियां भी इस नए 'एंग्री यंग मैन' की तारीफ कर रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉकिंग स्टार यश की, जिनकी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद से जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाया है, उससे बॉलीवुड हलकान हो गया है. फिल्म ने महज तीन दिन में 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यहां तक कि हिंदी पट्टी में भी सबसे तेज 150 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है. इन सब उपलब्धियों के पीछे रॉकी भाई का जादू बताया जा रहा है, जो हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है.
रॉकिंग स्टार यश की तारीफ में बॉलीवुड से सबसे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत सामने आई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के हीरो यश की तारीफ करते हुए, उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की है. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कहा है कि यश केजीएफ में 'द एंग्री यंग मैन' लग रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा ने पिछले कई सालों से नहीं देखा हैं. कंगना ने लिखा, "यश वह एंग्री यंग मैन है जिसे भारत दशकों से मिस कर रहा था. यश ने उस जगह को भरा है, जो अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में छोड़ दी थी. वंडरफुल." इतना ही नहीं कंगना ने एक कोलाज भी शेयर किया, जिसमें यश के साथ राम चरण, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन दिखाई देते हैं. एक्ट्रेस लिखती हैं, "साउथ के सुपरस्टार्स अपने कल्चर से जुड़े हैं. उनके टैलेंट और हार्ड वर्क के अलावा उनकी सत्यता ही ऑडियंस को अट्रैक्ट करती है."
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता यश से पूछा गया कि क्या केजीएफ में उनका किरदार अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म से प्रेरित है? इस पर रॉकिंग स्टार ने कहा, "देखिए एसेंस, बिलीफ सिस्टम, हीरो को पेश करने का तरीका, ये सब अमिताभ बच्चन से प्रेरित हो सकते हैं, लेकिन इसका बच्चन साहब की किसी भी फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है. सामान्य तौर पर वह जिस तरह की फिल्में बनाते थे, उसका सार एक ही होता है. जो पूरा भारत देखना चाहता है, कम से कम मैं जिससे भी मिलूं, कहूं कि उन्हें इस तरह की फिल्में पसंद हैं.'' अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "पर्सनली मुझे रीमेक पसंद नहीं है और मिस्टर बच्चन के साथ तो इसे न छूना ही बेहतर है. फिल्मों में उनका काम क्लासिक हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जैसा कुछ कर पाऊंगा." रॉकी भाई का स्वभाव उनके इन जवाबों से समझा जा सकता है.
सही मायने में यदि गौर से देखा जाए, तो सुपरस्टार यश में अमिताभ बच्चन की झलक दिखती है. उनकी दोनों फिल्मों केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 में उनकी बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलिवरी, कॉस्ट्यूम और हेयर स्टाइल बिग बी के उन किरदारों की याद दिला देते हैं, जो दर्शकों ने 'शोले', 'डॉन', 'दीवार', 'शक्ति', 'अग्निपथ' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्मों में देखे हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि यश ने अमिताभ बच्चन का स्टाइल स्टेटमेंट कॉपी किया है या फिर उनसे प्रभावित और प्रेरित है. खैर, यदि कॉपी किया भी है, तो डुप्लीकेट जैसे तो एकदम नहीं लगते, बल्कि उनके ऊपर स्वैग फबता है, जो दर्शकों को उनका दीवाना बनाता है. उनकी अदाकारी जितनी जबरदस्त है, उनका स्वभाव उतना ही सरल है. वो रुपहले पर्दे पर 'एंग्री यंग मैन' है, लेकिन निजी जिंदगी में बहुत दयालु प्रकृति के हैं. सरल और सहज जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं. यही खासियत उनको बहुत आगे ले जाने वाली है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.