बॉलीवुड अदाकारा तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले को लेकर नाना पाटेकर पर केस क्या किया, #metoo मूवमेंट एक बार फिर तेजी से चल पड़ा. देखते ही देखते कई अभिनेत्रियों ने एक्टर-डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगा दिए. अब तो #metoo मीडिया घराने और राजनीतिक गलियारे तक भी पहुंच चुका है. लेकिन #metoo का डर लोगों में किस कदर फैल गया, इसका अंदाजा लगाने के लिए ये वीडियो काफी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता दलीप ताहिल और अभिनेत्री नेहा दुबोलिया का एक वीडियो सामने आया है, जो देखकर आपको थोड़ी हैरानी तो जरूरी होगी, लेकिन वो कहते हैं ना- 'इलाज से बेहतर बचाव है.'
...ताकि ना रहे #metoo का डर
#metoo मूवमेंट की आग इतनी तेजी से फैल रही है कि बॉलीवुड कलाकार अपनी सह-अभिनेत्रियों के साथ रेप या छेड़छाड़ जैसे सीन सूट करने से घबरा रहे हैं. बहुत से कलाकार मांग कर रहे हैं कि ऐसे सीन को फिल्म से हटाया जाए या फिर महिला कलाकार से नो ऑब्जेक्शन लेटर ले लिया जाए. इसी बीच अभिनेता दलीप ताहिल निर्देशक सुधीर मिश्रा की एक वेब सीरीज में महिला के साथ रेप सीन देने जा रहे हैं. आने वाले दिनों में उन पर कोई आरोप ना लगे, इसलिए दलीप ने महिला अभिनेत्री नेहा दुबोलिया से एक वीडियो रिकॉर्ड करवा लिया है, जिसमें अभिनेत्री कहती दिख रही हैं कि उन्हें दलीप ताहिल के साथ रेप सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है. ये वीडियो इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि बॉलीवुड अभिनेता अब डरे हुए हैं.
ऐसे वीडियो तो आने ही थे
#metoo मूवमेंट में इतने बड़े-बड़े लोगों की गर्दन फंस चुकी है कि अब ऐसे वीडियो सामने आना लाजमी है. ऐसे आरोपों में गलत कौन है, अभी तक ये तो साबित नहीं हो सका है, लेकिन आगे से ऐसा कुछ...
बॉलीवुड अदाकारा तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले को लेकर नाना पाटेकर पर केस क्या किया, #metoo मूवमेंट एक बार फिर तेजी से चल पड़ा. देखते ही देखते कई अभिनेत्रियों ने एक्टर-डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगा दिए. अब तो #metoo मीडिया घराने और राजनीतिक गलियारे तक भी पहुंच चुका है. लेकिन #metoo का डर लोगों में किस कदर फैल गया, इसका अंदाजा लगाने के लिए ये वीडियो काफी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता दलीप ताहिल और अभिनेत्री नेहा दुबोलिया का एक वीडियो सामने आया है, जो देखकर आपको थोड़ी हैरानी तो जरूरी होगी, लेकिन वो कहते हैं ना- 'इलाज से बेहतर बचाव है.'
...ताकि ना रहे #metoo का डर
#metoo मूवमेंट की आग इतनी तेजी से फैल रही है कि बॉलीवुड कलाकार अपनी सह-अभिनेत्रियों के साथ रेप या छेड़छाड़ जैसे सीन सूट करने से घबरा रहे हैं. बहुत से कलाकार मांग कर रहे हैं कि ऐसे सीन को फिल्म से हटाया जाए या फिर महिला कलाकार से नो ऑब्जेक्शन लेटर ले लिया जाए. इसी बीच अभिनेता दलीप ताहिल निर्देशक सुधीर मिश्रा की एक वेब सीरीज में महिला के साथ रेप सीन देने जा रहे हैं. आने वाले दिनों में उन पर कोई आरोप ना लगे, इसलिए दलीप ने महिला अभिनेत्री नेहा दुबोलिया से एक वीडियो रिकॉर्ड करवा लिया है, जिसमें अभिनेत्री कहती दिख रही हैं कि उन्हें दलीप ताहिल के साथ रेप सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है. ये वीडियो इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि बॉलीवुड अभिनेता अब डरे हुए हैं.
ऐसे वीडियो तो आने ही थे
#metoo मूवमेंट में इतने बड़े-बड़े लोगों की गर्दन फंस चुकी है कि अब ऐसे वीडियो सामने आना लाजमी है. ऐसे आरोपों में गलत कौन है, अभी तक ये तो साबित नहीं हो सका है, लेकिन आगे से ऐसा कुछ ना हो इसलिए एहतियात बरतने का काम शुरू हो चुका है. एक वीडियो सामने आ चुका है और आने वाले दिनों में ऐसे और भी वीडियो बेशक सामने आएंगे, जिनमें महिला अभिनेत्री से उसकी सहमति ली जाएगी.
तो क्या ऐसे वीडियो से रुक जाएगा #metoo?
भले ही बॉलीवुड में अब रेप सीन या छेड़छाड़ के सीन करने से पहले अभिनेत्रियों से नो ऑब्जेक्शन लेटर साइन कराना शुरू हो जाए, लेकिन क्या इससे #metoo के मामले रुक जाएंगे? अगर 10-10 साल पहले किसी के साथ हुए शोषण पर अभिनेत्री ने तब आवाज नहीं उठाई थी और बाद में आवाज उठाई तो क्या ऐसा नहीं हो सकता है कि दबाव डालकर ऐसे वीडियो बनवाए जाएं? आखिर, करियर के लिए क्या नहीं सहना पड़ता है महिलाओं को. सालों पहले अपना करियर बचाने या लोक लज्जा के डर से बहुत सी अभिनेत्रियों ने आवाज नहीं उठाई, तो ऐसे वीडियो से #metoo के मामले नहीं आएंगे, ये सोचना भी गलत होगा.
#metoo मूवमेंट से फैली आग ने अभी तक बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. मीडिया और राजनीति भी अब इससे अछूती नहीं रही है. नाना पाटेकर, अलोक नाथ, साजिद खान, रजत कपूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पियूष मिश्रा, भूषण कुमार, सुभाष कपूर, चेतन भगत, विनोद दुआ, शक्ति कपूर, श्याम कौशल, मुकेश छाबड़ा, विकास बहल, कैलाश खेर, सुभाष घई, विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर समेत कई दिग्गजों के लिए #metoo गले की फांस बन चुका है. तनुश्री दत्ता की आवाज के साथ एक बार फिर चर्चा में आया #metoo इतने बड़े-बड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लेगा, शायद किसी ने सोचा भी नहीं था.
ये भी पढ़ें-
सुसाइड से अच्छा तो पुलिस के सामने MeToo कह दिया होता
यह 'me too' किसी महिला पत्रकार का नहीं, एक पुरुष पत्रकार का है
सैफ के कबूलनामे ने बता दिया कि #Metoo की कोई हद नहीं
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.