करीब दस साल बाद रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ किसी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी. इससे पहले दोनों 'तेरे नाल लव हो गया' में नजर आए थे. जेनेलिया, रितेश की ही पत्नी हैं और शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग को पूरी तरह अलविदा तो नहीं कहा, मगर बड़े परदे पर लंबे-लंबे अंतराल के बाद ही नजर आती हैं. कभी मेहमान कलाकार की भूमिका में तो में कभी अन्य किरादारों में. एक एक्ट्रेस के रूप में उनका रेगुलर करियर नहीं दिखता है. जेनेलिया ने साल 2003 में एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने बॉलीवुड-साउथ में दर्जनों फिल्मों में काम भी किया. उन्हें कुछ सफलताएं भी मिलीं. लेकिन दूसरी अभिनेत्रियों की तरह उनका लंबा करियर नहीं दिखता. अब एक लंबी अवधि के बाद कॉमेडी ड्रामा 'मिस्टर मम्मी' से वापसी करने जा रही है.
कहने की बात नहीं कि मिस्टर मम्मी में सबसे आकर्षण जेनेलिया ही हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. टी सीरिज के बैनर ने इसका निर्माण किया है. जबकि फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है और इसे अगले महीने 11 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.
मिस्टर मम्मी के ट्रेलर में क्या है?
असल में फिल्म की कहानी एक भारतीय कपल की है जो देश से बाहर रहता है. रितेश को कुछ अंदरुनी परेशानियां होती हैं तो वह डॉक्टर (महेश मांजरेकर) के पास पहुंचते हैं. वहां एक महिला डॉक्टर से सिम्पटम के बारे में बात कर रही है. रितेश, डॉक्टर को बताते नजर आते हैं कि उनमें भी लगभग यही लक्षण हैं. डॉक्टर परीक्षण के बाद उन्हें बताता है कि वह प्रेग्नेंट हैं. रितेश को भरोसा ही नहीं होता. भला एक पुरुष कैसे प्रेग्नेंट हो सकता है? डॉक्टर उन्हें बताता है कि यह एक तरह से मिरेकल है. रितेश पीटी टीचर अमोल के किरदार में हैं और उनकी पत्नी गुगलू के किरदार में जेनेलिया हैं. मजेदार है कि जेनेलिया भी प्रेग्नेंट हैं. असल में यह फिल्म प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशंस पर कॉमिक अंदाज में बात करती है. नजरिया यही लग रहा कि अगर एक पुरुष प्रेग्नेंट हो जाए तो फिर उसके साथ क्या कुछ होता है?