नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि बहुत ही जबरदस्त है. नवाज लंबे समय बाद एक बार फिर से बेखौफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए हैं, जिसे देख उनकी फिल्म कहानी का याद आ जाती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही डायरेक्टर हनी त्रेहान की इस पुलिस गैंग्सटर ड्रामा रात अकेली है के ट्रेलर में नवाज और राधिका के साथ ही बाकी सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी देख यकीनन कहा जा सकता है कि यह फिल्म इस साल की कुछ बेहद अच्छी फिल्मों में से हैं, चाहे वह कहानी के स्तर पर हो या एक्टिंग और डायरेक्शन के स्तर पर. रात अकेली है के 2 मिनट 16 सेकेंड्स के ट्रेलर में एक नेता के मर्डर की गुत्थी सुलझाती पुलिस और शक के घेरे में आई फैमिली के साथ ही फैमिली का पॉलिटिकल और गैंग्सटर कनेक्शन भी है, लेकिन एक जिद्दी पुलिसकर्मी जब बेखौफ होकर इस केस को सुलझाने की कोशिश में लग जाता है तो ऐसे-ऐसे रहस्य सामने आते हैं, जो बिल्कुल ही हैरान करने वाले हैं. रात अकेली है 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
बीते गुरुवार को ‘रात अकेली है’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की घोषणा की गई, जिसके एक दिन बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ ही इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी, स्वानंद किरकिरे, आदित्य श्रीवास्तव, निशांत दाहिया, इला अरूण और शिवानी रधुवंशी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अनुराग कश्यप, अभिषेक चौबे और तिग्मांशु धूलिया समेत अन्य डायरेक्टर्स की फिल्म याद आती है. मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और पुलिस ड्रामा से लैस रात अकेली है के ट्रेलर में सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी की झलक दिखती है और इससे पता चलता है कि यह फिल्म वाकई दर्शकों के लिए सरप्राइज साबित होगी.
क्या है कहानी और कैसे हैं किरदार?
इस फिल्म का टाइटल सुनने के बाद पहले तो लगा कि यह नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे की...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि बहुत ही जबरदस्त है. नवाज लंबे समय बाद एक बार फिर से बेखौफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए हैं, जिसे देख उनकी फिल्म कहानी का याद आ जाती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही डायरेक्टर हनी त्रेहान की इस पुलिस गैंग्सटर ड्रामा रात अकेली है के ट्रेलर में नवाज और राधिका के साथ ही बाकी सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी देख यकीनन कहा जा सकता है कि यह फिल्म इस साल की कुछ बेहद अच्छी फिल्मों में से हैं, चाहे वह कहानी के स्तर पर हो या एक्टिंग और डायरेक्शन के स्तर पर. रात अकेली है के 2 मिनट 16 सेकेंड्स के ट्रेलर में एक नेता के मर्डर की गुत्थी सुलझाती पुलिस और शक के घेरे में आई फैमिली के साथ ही फैमिली का पॉलिटिकल और गैंग्सटर कनेक्शन भी है, लेकिन एक जिद्दी पुलिसकर्मी जब बेखौफ होकर इस केस को सुलझाने की कोशिश में लग जाता है तो ऐसे-ऐसे रहस्य सामने आते हैं, जो बिल्कुल ही हैरान करने वाले हैं. रात अकेली है 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
बीते गुरुवार को ‘रात अकेली है’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की घोषणा की गई, जिसके एक दिन बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ ही इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी, स्वानंद किरकिरे, आदित्य श्रीवास्तव, निशांत दाहिया, इला अरूण और शिवानी रधुवंशी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अनुराग कश्यप, अभिषेक चौबे और तिग्मांशु धूलिया समेत अन्य डायरेक्टर्स की फिल्म याद आती है. मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और पुलिस ड्रामा से लैस रात अकेली है के ट्रेलर में सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी की झलक दिखती है और इससे पता चलता है कि यह फिल्म वाकई दर्शकों के लिए सरप्राइज साबित होगी.
क्या है कहानी और कैसे हैं किरदार?
इस फिल्म का टाइटल सुनने के बाद पहले तो लगा कि यह नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे की रोमांटिक फिल्म होगी, लेकिन जब इसका ट्रेलर देखा को यह निकली सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री. रात अकेली है फिल्म की कहानी एक पॉलिटिशियन की मर्डर मिस्ट्री और एक निडर पुलिस वाले की हिम्मत के साथ ही एक परिवार के इर्द गिर्द धूमती है, जिसमें ईर्ष्या, वासना, डर समेत कई मानवीय भाव तह दर तह ढंके हैं. होता कुछ यूं है कि एक फैमिली फंक्शन में हर्ष फायरिंग हो रही होती है और इसी दौरान उस परिवार के मुखिया, जो कि एक जाने-माने पॉलिटिशियन हैं, को गोली लग जाती है. गोली लगने से उस नेता की मौत हो जाती है. पुलिस इस मामले की जांच को पहुंचती है. हाथों में सिगरेट सुलगाए पुलिस अधिकारी जटिल यादव की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एंट्री होती है, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते दिखते हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.