निर्देशक ओम राउत की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का सिर्फ टीजर ही आया है. और फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. क्या अयोध्या-काशी क्या दिल्ली मुंबई एक सुर में फिल्म की बुराई हो रही है. चाहे वो भगवान श्री राम का रोल करने वाले प्रभास हों या माता सीता का रोल करने वाली कीर्ति सेनन. फैंस को आदिपुरुष में कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. सबसे ज्यादा विवाद हनुमान जी और रावण का रोल करने वाले सैफ अली खान को लेकर है. फिल्म में सैफ का मेकअप कुछ इस दर्जे का घटिया है कि वो राक्षस कम मुग़ल आक्रांता ज्यादा नजर आ रहे हैं. चाहे वो अलग-अलग हिंदूवादी संगठन हों या फिर नरोत्तम मिश्रा और ब्रजेश पाठक जैसे भाजपा के नेता, सभी ने इस फिल्म के लिए निर्देशक ओम राउत को आड़े हाथों लिया है. अब बात फिल्म के बैन पर आ गयी है. मामला क्योंकि धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है कोई कुछ सुनने समझने को तैयार नहीं है. ऐसी परिस्थितियों में फिल्म के निर्देशक ओम राउत सामने आए हैं और उन्होंने अपने द्वारा की गयी गलती को जस्टिफाई करने की नाकाम कोशिश करते हुए फिल्म की तुलना स्पाइडर मैन और आयरन मैन से की है.
फिल्म क्योंकि लगातार नए विवादों को जन्म दे रही है. एक प्रोग्राम में फिल्म और विवादों पर अपना पक्ष रखते हुए ओम राउत ने कहा है कि वह आदिपुरुष के माध्यम से 'स्पाइडर-मैन, आयरन मैन' का उपभोग करने वाली पीढ़ी तक पहुंचना चाहते हैं. ओम राउत ने सवाल करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी क्या चाहती है? मार्वल का उपभोग करने वाली पीढ़ी, स्पाइडर-मैन, आयरन मैन, हैरी पॉटर, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स क्या-क्या नहीं देख रही. आदिपुरुष के जरिये मैं वर्तमान पीढ़ी के बीच अपनी पैठ बनाना चाहता हूं. इस...
निर्देशक ओम राउत की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का सिर्फ टीजर ही आया है. और फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है. क्या अयोध्या-काशी क्या दिल्ली मुंबई एक सुर में फिल्म की बुराई हो रही है. चाहे वो भगवान श्री राम का रोल करने वाले प्रभास हों या माता सीता का रोल करने वाली कीर्ति सेनन. फैंस को आदिपुरुष में कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. सबसे ज्यादा विवाद हनुमान जी और रावण का रोल करने वाले सैफ अली खान को लेकर है. फिल्म में सैफ का मेकअप कुछ इस दर्जे का घटिया है कि वो राक्षस कम मुग़ल आक्रांता ज्यादा नजर आ रहे हैं. चाहे वो अलग-अलग हिंदूवादी संगठन हों या फिर नरोत्तम मिश्रा और ब्रजेश पाठक जैसे भाजपा के नेता, सभी ने इस फिल्म के लिए निर्देशक ओम राउत को आड़े हाथों लिया है. अब बात फिल्म के बैन पर आ गयी है. मामला क्योंकि धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है कोई कुछ सुनने समझने को तैयार नहीं है. ऐसी परिस्थितियों में फिल्म के निर्देशक ओम राउत सामने आए हैं और उन्होंने अपने द्वारा की गयी गलती को जस्टिफाई करने की नाकाम कोशिश करते हुए फिल्म की तुलना स्पाइडर मैन और आयरन मैन से की है.
फिल्म क्योंकि लगातार नए विवादों को जन्म दे रही है. एक प्रोग्राम में फिल्म और विवादों पर अपना पक्ष रखते हुए ओम राउत ने कहा है कि वह आदिपुरुष के माध्यम से 'स्पाइडर-मैन, आयरन मैन' का उपभोग करने वाली पीढ़ी तक पहुंचना चाहते हैं. ओम राउत ने सवाल करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी क्या चाहती है? मार्वल का उपभोग करने वाली पीढ़ी, स्पाइडर-मैन, आयरन मैन, हैरी पॉटर, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स क्या-क्या नहीं देख रही. आदिपुरुष के जरिये मैं वर्तमान पीढ़ी के बीच अपनी पैठ बनाना चाहता हूं. इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को रामायण का अनुभव इस तरह से करना है कि वे समझ सकें और मनोरंजक पा सकें.
वहीं ओम ने इस बात पर भी बल दिया कि जब तक हम युवाओं को उनके अंदाज में नहीं समझाएंगे कंटेंट उन तक नहीं पहुंच पाएगा और हमारा मकसद अधूरा रह जाएगा वहीं ओम ने उन आरोपों को भी ख़ारिज किया जिनमें कहा गया था कि फिल्म विदेशी स्टूडियो की मिली भगत से बनाई गयी है. ओम ने बताया कि, 'इस फिल्म के निर्माण में कोई विदेशी स्टूडियो नहीं है. फिल्म में छोटे से लेकर बड़े तक जो भी स्टूडियो लगे हैं वो सब भारत के ही हैं और आदिपुरुष को संभव बनाने के लिए सब ने एक साथ काम किया है.'
अपनी फिल्म को सही साबित करने के लिए ओम राउत ने स्पाइडर-मैन,आयरन मैन, हैरी पॉटर, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स जैसी फिल्मों और मार्वल पिक्चर्स का जिक्र किया है. तो हम ओम से बस इतना ही कहेंगे कि अच्छी बात है कि उन्हें युवाओं की फ़िक्र है लेकिन क्रिएटिविटी का हवाला देकर एक ऐसी फिल्म क्यों जो हमारी, हम सब की आस्था से जुड़ी है. बिलकुल ओम को युवाओं के लिए अच्छे कंटेंट वाली फिल्म बनानी चाहिए लेकिन उन्हें धर्म को अपने एजेंडे से दूर रखना चाहिए.
बतौर निर्देशक ओम को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि जब जब बात धर्म संग खिलवाड़ की आएगी विरोध और उसका स्वरूप वैसे ही होगा जैसा हम आदिपुरुष के परिदृश्य में आज देख रहे हैं. इस बात से कोई गुरेज नहीं है कि हमें क्रिएटिव लिबर्टी का हवाला नहीं लेना चाहिए, इंसान बिल्कुल ले लेकिन बस इस बात का ख्याल रखे कि वो देवी देवता ईष्ट और आराध्य से न जुड़ा हो वरना इंसान चाहे जितना भी प्रभावशाली क्यों न हो शर्तिया नुकसान होना है.
ये भी पढ़ें -
आदिपुरुष का वजन समझे बिना डेढ़ मिनट के टीजर पर इतना उतावलापन क्यों? तुलनाएं सिर्फ कुतर्क हैं
'बायकॉट बॉलीवुड' असल में हिंदी फिल्म दर्शकों का रावण-दहन ही है
PS 1 ने देश विदेश में कमाई के लिहाज से जो किया, यकीन करना मुश्किल है!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.