बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पठान' के टीजर के साथ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म के जरिए बॉलीवुड के 'बादशाह' चार साल बाद रूपहले पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इससे पहले वो साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इसकी वजह से 'किंग खान' को लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहना पड़ा था. इसलिए अपनी 'किंग ऑफ रोमांस' की छवि को तोड़ते हुए वो अब एक नए इमेज के साथ राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्म 'पठान' लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. यह शाहरुख की पहली फिल्म होगी, जो कि पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इससे पहेल सिद्धार्थ रितिक रोशन की फिल्म 'वॉर', 'बैंग बैंग' और रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'बचना ऐ हसीनो' निर्देशित कर चुके हैं. फिल्म 'पठान' के बाद रितिक की एक आने वाली फिल्म 'फाइटर' और प्रभास की एक अनाम फिल्म को निर्देशित करने वाले हैं. ऐसे में शाहरुख को अपने निर्देशक पर बहुत ज्यादा भरोसा है. उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए आशा की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी. फिल्म पठान का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए SRK ने लिखा, "मुझे पता है कि बहुत देर हो चुकी है. लेकिन तारीख याद रखना. 'पठान' का समय अब शुरू होता है. 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.''
देशभक्ति पर आधारित...
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पठान' के टीजर के साथ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म के जरिए बॉलीवुड के 'बादशाह' चार साल बाद रूपहले पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इससे पहले वो साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इसकी वजह से 'किंग खान' को लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहना पड़ा था. इसलिए अपनी 'किंग ऑफ रोमांस' की छवि को तोड़ते हुए वो अब एक नए इमेज के साथ राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्म 'पठान' लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. यह शाहरुख की पहली फिल्म होगी, जो कि पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इससे पहेल सिद्धार्थ रितिक रोशन की फिल्म 'वॉर', 'बैंग बैंग' और रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'बचना ऐ हसीनो' निर्देशित कर चुके हैं. फिल्म 'पठान' के बाद रितिक की एक आने वाली फिल्म 'फाइटर' और प्रभास की एक अनाम फिल्म को निर्देशित करने वाले हैं. ऐसे में शाहरुख को अपने निर्देशक पर बहुत ज्यादा भरोसा है. उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए आशा की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी. फिल्म पठान का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए SRK ने लिखा, "मुझे पता है कि बहुत देर हो चुकी है. लेकिन तारीख याद रखना. 'पठान' का समय अब शुरू होता है. 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.''
देशभक्ति पर आधारित शाहरुख खान की फिल्म
फिल्म 'पठान' के एक मिनट के टीजर में सबसे पहले अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आते हैं. दोनों फिल्म में शाहरुख खान के किरदार पर प्रकाश डालते हुए उसके बारे में बात करते हैं. उनकी बातों से साफ झलकता है कि यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी. इसमें शाहरुख किरदार एक देशभक्त होगा, जिसका नाम और पहचान दोनों हिंदुस्तान है, जिसके लिए देश उसका 'करम और धरम' है. टीजर की पहली झलक में ही तिरंगा लहरता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके बगल में खड़ी एक सुपरबाइक के साथ पोज देते हुए जॉन कहते हैं, ''हमारे देश में हम नाम रखते हैं अपने धर्म या जाति से, पर उसके पास इनमें से कुछ नहीं था.'' इसके बाद दहकते अंगारों के आगे चलती हुई दीपिका पादुकोण कहती हैं, "यहां तक कि उसके पास कोई नाम रखने वाला भी नहीं था, अगर कुछ था, तो बस यही एक देश. इंडिया''
Pathaan Movie का देखिए टीजर...
रोमांटिक हीरो की छवि तोड़ 'राष्ट्रवादी' बने SRK
जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के बाद शाहरुख की आवाज गूंजती है. वो कहते हैं, ''तो इसने इस देश को ही अपना धर्म मान लिया और देश की रक्षा को अपना करम. और जिनका नाम नहीं होता, उनका नामकरण उनके साथ ही कर देते हैं. ये नाम क्यूं पड़ा, कैसा पड़ा, इसके लिए थोड़ा इंतजार कर लीजिए.'' फिल्म के टीजर से ये बात तो साफ हो गई है कि शाहरुख खान अपने तीन दशक के रोमांटिक हीरो की छवि तोड़कर अब एक नए अवतार में दिखाई देने वाले हैं. वो बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की तरह अब राष्ट्रवादी विषय पर बनने वाली फिल्म की तरफ रुख कर चुके हैं. वैसे भी ये एक ऐसा विषय है, जो हर तरह के विरोध से परे होता है. इसके आने के बाद हर तरह की मतभिन्नताएं खत्म हो जाती हैं. हर कोई एक स्वर में इसके साथ होता है. लंबे समय से अक्षय कुमार इसी भावना को भुनाते रहे हैं.
एक दशक से एक भी ब्लॉक बस्टर फिल्म नहीं
देखा जाए तो करीब एक दशक से शाहरुख खान के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. उनके अभिनय का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल नहीं पा रहा है. यही वजह है कि बीते सालों में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक निश्चित कलेक्शन तो कर पाती हैं, लेकिन बजट और अपेक्षा के हिसाब से कमाई नहीं होती है. उनकी आखिरी सुपर हिट फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' साल 2014 में आई थी. उनकी आखिरी ब्लॉक बस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी साल 2014 में ही रिलीज हुई थी. उनकी आखिरी कुछ फिल्मों की कमाई पर गौर करें, तो साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' ने 90 करोड़ रुपए, साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' ने 62 करोड़ रुपए, फिल्म 'रईस' ने 128 करोड़ रुपए, फिल्म 'डियर जिंदगी' ने 66 करोड़ रुपए और फिल्म 'फैन' ने 84 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि 'चेन्नई एक्सप्रेस' 500 करोड़ की कमाई की थी.
शाहरुख खान की स्टार पावर अभी बरकरार है?
इस तरह से लंबे समय से संघर्ष कर रहे किंग खान के लिए 'पठान' एक बड़ी उम्मीद है. इस फिल्म से उनके करियर की सेकेंड इनिंग शुरू हो सकती है, ये कहना अतिश्योक्ति नहीं है. हालांकि, कुछ फिल्म पंडितों का मानना है कि बीते सालों में बेशक शाहरुख खान की फिल्में बिज़नेस अच्छा नहीं कर सकीं, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. शाहरुख की स्टार पावर भी बरकरार है. उनकी ब्रांड वैल्यू आज भी 378 करोड़ रुपए मानी जाती है. उनके पास करीब 40 ब्रांडस हैं. डफ एंड फैल्प्स की रिपोर्ट अनुसार ब्रांड वैल्यू के हिसाब से शाहरुख खान भारत में विराट कोहली, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद चौथे स्थान पर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं उनकी नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए बताई गई है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.