बाल ठाकरे के जीवन पर बनने वाली नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में नवाजुद्दीन बाल ठाकरे के अंदाज में ही बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर को एक नजर देखने से यह अदांजा लगाना भी मुश्किल है कि आखिर वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं या फिर खुद बाल ठाकरे बैठे हैं. ऐसा नहीं है कि यह किसी के जीवन पर बनी पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें उस भूमिका को निभाने वाले अभिनेता और वास्तविक व्यक्ति में फर्क करना मुश्किल लगता हो. इससे पहले भी कई फिल्में आ चुकी हैं, जिनमें मेक-अप मैन ने अपना हुनर बखूबी दिखाया है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.
मंटो
सादात हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो जल्द ही आने वाली है. इसमें भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ही मंटो का किरदार निभाया है. मंटो का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगर कोई सिर्फ एक झलक देखे तो एक बार उसे भी लगेगा कि उसके सामने खुद मंटो ही है. मंटो एक लेखक थे, जो खास तौर पर अपनी उन रचनाओं के लिए लोकप्रिय हैं, जो उन्होंने 1947 में आजादी के तुरंत बाद बंटवारे को लेकर लिखी थीं.
सरकार
अमिताभ बच्चन ने 'सरकार' फिल्म में जो भूमिका निभाई है, वह बाल ठाकरे जैसी ही है. हालांकि, फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में यह साफ कर दिया था कि यह फिल्म बाल ठाकरे के जीवन पर नहीं बनी है. बावजूद इसके, उन्होंने माना कि फिल्म में 'सरकार' का किरदार बाल ठाकरे से ही प्रेरित है.