यूवी क्रिएशंस और टी सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म 'राधे श्याम' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें 'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इनके साथ मुरली शर्मा, भाग्यश्री, जगपति बाबू, सचिन खेडेकर और सत्यराज जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है. 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और दर्शकों को बहुत उम्मीदें थी. लेकिन रिलीज के बाद जिस तरह की समीक्षा और प्रतिक्रिया सामने आ रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. सोशल मीडिया पर कई दर्शक इसे इस साल की सबसे बोरिंग फिल्म बता रहे हैं.
इतना ही नहीं फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जब सामने आया, तो दर्शकों की राय पर मुहर भी लग गई. फिल्म ने पहले दिन करीब 43 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें से 38 करोड़ रुपए तो केवल तेलुगू वर्जन से हासिल हुआ है. हिंदी से 4.8 करोड़ और तमिल से 35 लाख रुपए की कमाई हुई है. इस तरह 'राधे श्याम' की पहले दिन की कमाई प्रभास की ही फिल्म 'साहो' से करीब आधी है. क्योंकि 'साहो' ने पहले दिन 87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'बाहुबली 2' ने पहले दिन 121 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म 'राधे श्याम' के पहले दिन के प्रदर्शन को निज़ाम सर्किट में उत्कृष्ट, आंध्र प्रदेश-कर्नाटक सर्किट में औसत, इसके अलावा हर जगह खराब कहा जा सकता है. इसने हैदराबाद, विजाग, विजयवाड़ा जैसे सेंटर में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि छोटे शहरों में इसका प्रदर्शन कमजोर होता गया है. यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने निजाम से 13.75...
यूवी क्रिएशंस और टी सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म 'राधे श्याम' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें 'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इनके साथ मुरली शर्मा, भाग्यश्री, जगपति बाबू, सचिन खेडेकर और सत्यराज जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है. 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और दर्शकों को बहुत उम्मीदें थी. लेकिन रिलीज के बाद जिस तरह की समीक्षा और प्रतिक्रिया सामने आ रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. सोशल मीडिया पर कई दर्शक इसे इस साल की सबसे बोरिंग फिल्म बता रहे हैं.
इतना ही नहीं फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जब सामने आया, तो दर्शकों की राय पर मुहर भी लग गई. फिल्म ने पहले दिन करीब 43 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें से 38 करोड़ रुपए तो केवल तेलुगू वर्जन से हासिल हुआ है. हिंदी से 4.8 करोड़ और तमिल से 35 लाख रुपए की कमाई हुई है. इस तरह 'राधे श्याम' की पहले दिन की कमाई प्रभास की ही फिल्म 'साहो' से करीब आधी है. क्योंकि 'साहो' ने पहले दिन 87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'बाहुबली 2' ने पहले दिन 121 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म 'राधे श्याम' के पहले दिन के प्रदर्शन को निज़ाम सर्किट में उत्कृष्ट, आंध्र प्रदेश-कर्नाटक सर्किट में औसत, इसके अलावा हर जगह खराब कहा जा सकता है. इसने हैदराबाद, विजाग, विजयवाड़ा जैसे सेंटर में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि छोटे शहरों में इसका प्रदर्शन कमजोर होता गया है. यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने निजाम से 13.75 करोड़ रुपए, सेडेड से 4.25 करोड़ रुपए और आंध्रा से 12.25 करोड़ रुपए कमाई की है. इस तरह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से फिल्म की कुल कमाई 30.25 करोड़ रुपए हुई है. इसी तरह इस फिल्म ने कर्नाटक से 4 करोड़ रुपए, नॉर्थ इंडिया से 6.50 करोड़ रुपए और तमिलनाडु/केरल से 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. सबसे कम केरल का कलेक्शन है.
इस तरह प्रभास की बहुप्रतिक्षित फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से कुल 42 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि मेकर्स को 100 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन की उम्मीद थी. क्योंकि इस वक्त कोरोना के सारे प्रोटोकॉल हट चुके हैं. पूरे देश में सिनेमाघर खोल दिए गए हैं. प्रभास की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. लेकिन फिर भी फिल्म की पहले दिन की कमाई ने निराश कर दिया है. इससे अच्छा प्रदर्शन तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने किया था, वो भी कोरोना की वजह से लगे तमाम प्रतिबंधों और बिना किसी ठोस पब्लिसिटी के पहले ही दिन 46 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इसमें हिंदी वर्जन से चार करोड़ रुपए की कमाई हुई थी.
इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि भारी भरकम बजट में बनी फिल्म 'राधे श्याम' के साथ ही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अतुल श्रीवास्तव जैसे दिग्गज अभिनेता अहम किरदारों में हैं. फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. यह फिल्म केवल हिंदी में रिलीज हुई है, जिसने पहले ही दिन उम्मीदों से बहुत ज्यादा 3.55 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जबकि इसे 'राधे श्याम' की वजह से सिनेमाघरों में बहुत की कम स्क्रीन मिले हैं. इस तरह देखा जाए तो 14 करोड़ रुपए बजट में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' की पहले दिन की कमाई प्रभास की फिल्म के हिंदी वर्जन से महज एक करोड़ रुपए ही कम है. यदि दोनों फिल्म के बजट की तुलना की जाए 25 गुने का अंतर है. इतना ही नहीं अनुपम खेर की फिल्म की तारीफ भी खूब हो रही है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.