अश्लील फिल्म (Raj kundra pornography case) मामले में व्यवसायी राज कुंद्रा को मुबंई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पति की गिफ्तारी के बाद से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर भी सवालिया निशान उठले लगे हैं. पोर्नोग्राफी मामले के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्ठी को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
अब शिल्पा के समर्थन में ऋचा चड्ढा सामने आईं हैं और पुरुष समाज पर कटाक्ष किया है. जबकि लोगों का कहना है कि शिल्पा को कैसे अपने पति के कारनामों के बारे में जानकारी नहीं थी. इस वजह से हाल ही में रिलीज हुई हंगामा 2 को भी नुकसान हुआ है. साथ ही कई करोड़ों के प्रोजेक्ट से भी शिल्पा को हाथ धोना पड़ा है.
वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने शिल्पा को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था कि वो ऐसा काम नहीं कर सकतीं. हंसल मेहता का कहना था कि 'अगर आप शिल्पा लिए खड़े नहीं हो सकते हैं तो उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ देते, कुछ भी गलत बातें न बनाएं, लॉ को खुद तय करने दें कि क्या सही है और क्या गलत. उन्हें प्राइवेसी और डिग्निटी दें. जो लोग पब्लिक फिगर होते हैं, उनके बारे में बाकी लोगों के लिए बिना सच्चाई जाने लिखना आसान हो जाता है. अभी तो इंसाफ हुआ भी नहीं है तो अपने शब्दों पर काबू रखें.'
हंसल मेहता ने यह भी लिखा था 'यह एक तरह का रिवाज बनता जा रहा है कि अगर किसी फिल्मी दुनियां व्यक्तित्व के खिलाफ कोई आरोप लगा है तो लोग उसकी नीजी जिंदगी को भंग करते हैं, उसके लिए अपना निर्णय पास करते हैं, उसरे चरित्र पर उंगली उठाते हैं, समाचार को खराब बातों से भर देते हैं. उस व्यक्ति के बारे में उल्टी-सीधी बातें होती हैं और यह सब इसलिए...
अश्लील फिल्म (Raj kundra pornography case) मामले में व्यवसायी राज कुंद्रा को मुबंई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पति की गिफ्तारी के बाद से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर भी सवालिया निशान उठले लगे हैं. पोर्नोग्राफी मामले के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्ठी को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
अब शिल्पा के समर्थन में ऋचा चड्ढा सामने आईं हैं और पुरुष समाज पर कटाक्ष किया है. जबकि लोगों का कहना है कि शिल्पा को कैसे अपने पति के कारनामों के बारे में जानकारी नहीं थी. इस वजह से हाल ही में रिलीज हुई हंगामा 2 को भी नुकसान हुआ है. साथ ही कई करोड़ों के प्रोजेक्ट से भी शिल्पा को हाथ धोना पड़ा है.
वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने शिल्पा को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था कि वो ऐसा काम नहीं कर सकतीं. हंसल मेहता का कहना था कि 'अगर आप शिल्पा लिए खड़े नहीं हो सकते हैं तो उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ देते, कुछ भी गलत बातें न बनाएं, लॉ को खुद तय करने दें कि क्या सही है और क्या गलत. उन्हें प्राइवेसी और डिग्निटी दें. जो लोग पब्लिक फिगर होते हैं, उनके बारे में बाकी लोगों के लिए बिना सच्चाई जाने लिखना आसान हो जाता है. अभी तो इंसाफ हुआ भी नहीं है तो अपने शब्दों पर काबू रखें.'
हंसल मेहता ने यह भी लिखा था 'यह एक तरह का रिवाज बनता जा रहा है कि अगर किसी फिल्मी दुनियां व्यक्तित्व के खिलाफ कोई आरोप लगा है तो लोग उसकी नीजी जिंदगी को भंग करते हैं, उसके लिए अपना निर्णय पास करते हैं, उसरे चरित्र पर उंगली उठाते हैं, समाचार को खराब बातों से भर देते हैं. उस व्यक्ति के बारे में उल्टी-सीधी बातें होती हैं और यह सब इसलिए होता है क्योंकि इंडस्ट्री के सभी लोग खामोश रहते हैं.'
इसके बाद अब ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में उतर आई हैं. ऋचा, ने शिल्पा को सपोर्ट करते हुए अपने ट्वीट लिखा है कि, 'आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें.'
ऋचा चड्ढा ने हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट करते लिखा कि, 'यह हमारा नैशनल गेम बन गया है, जब किसी मर्द की गलती होती है तो हम उस मर्द को दोषी ठहराने के बजाय उसकी जिंदगी में जो औरत हैं उसे जिम्मेदार ठहराने लगते हैं. शिल्पा इन लोगों के खिलाफ केस कर रही हैं यह जानकर बहुत खुशी हुई.'
शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा की बात सही है, मगर…सोशल मीडिया पर लोगों का आम आंकलन यह है कि शिल्पा को राज कुंद्रा के काले कारनामों का अंदाज़ा था. कुछ को तो ये भी लगता है कि वो सब जानती थीं. कइयों को उनकी हिस्सेदारी भी लगती है. कुल मिलाकर वे राज के 'राज' छुपा रही हैं. अभी भी पुलिस पूरी ताकत के साथ इस बात का पता कर रही हैं कि शिल्पा, एडल्ट फिल्म मामले में शामिल थी या नहीं? यह बात भी है कि जांच प्रक्रिया में शिल्पा के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं.
इन सब के बीच शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मीडिया हाउसेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 'गलत और झूठी, खबरें चलाने के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था. लोगों का कहना था कि क्या शिल्पा ऐसा मीडिया को डराने के लिए कर रही थीं. जो खबरें हैं वो तो सामने आएंगी और सोशल मीडिया पर वैसे ही लोग बॉलीवुड के नाम पर चिढ़े हुए हैं. एक-एक करके बॉलीवुड से कई ऐसी खबरें सामने आई हैं कि लोगों को बॉलीवुड सिनेमा से मोह भंग हो रहा है. शिल्पा ने 25 लाख रुपये हर्जाने की भी मांग की थी लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभी तक शिल्पा शेट्टी को पोर्नोग्राफी रैकेट केस में क्लीन चिट नहीं दी है.
वहीं हर रोज उनके पति राज कुंद्रा को लेकर नई बातें सामने आ रही हैं. क्या शिल्पा अपने पति राज पर पर्दा डाल रही हैं...क्या शिल्पा को पति के सभी बिजनेस के बारे में जानकारी थीं या राज ने अपने सभी ‘राज’ अपनी पत्नी से छिपा रखे थे. खैर, ये तो आने वाले दिनों में पता ही चल जाएगा, आपका क्या कहना है…
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.