विचार, स्वभाव और व्यवहार में महानता ही किसी इंसान को महान बनाती है. ताकत के बल पर कोई महान नहीं बन सकता. यदि किसी के दिल को जीतना हो, उसे अपना मुरीद बनाना है, तो उसके प्रति हमारा व्यवहार सुंदर होना चाहिए. इस मामले में साउथ सिनेमा के सितारे बॉलीवुड के कलाकारों से बहुत आगे हैं. सही मायने में कहें तो साउथ के सितारों का व्यवहार ही उन्हें उनके फैंस के बीच महान बनाता है. जनता का भगवान बनाता है. उनके फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ढोल और नगाड़ों के साथ फिल्में देखने जाया करते हैं. सिनेमाघर तालियों और सीटियों से गूंज जाते हैं. इसके ठीक उलट बॉलीवुड के कलाकारों की स्थिति आज बहुत खराब है. लोग उनकी फिल्मों का बायकॉट करने में लगे हुए हैं. इसके लिए काफी हद तक उनका खुद का व्यवहार जिम्मेदार है. आइए इसे कुछ मामलों के जरिए समझने की कोशिश करते हैं.
सबसे पहले ताजा तरीन मामले की बात करते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर फिल्म 'आरआरआर' के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एनटीआर एक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान वो स्टेज पर भारी भरकम सिक्योरिटी के बीच हाथ हिलाते हुए अपने फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. तभी अचानक भीड़ में से एक लड़का तेजी आता है और झपटकर उनको पकड़ लेता है. ये देखते ही उनकी सिक्योरिटी सकते में आ जाती है और तेजी से उस लड़के को उनसे अलग करने की कोशिश करती है. अचानक हुई इस घटना से एनटीआर एक बार के लिए परेशान तो जरूर होते हैं, लेकिन तुरंत स्थिति को संभालते हैं. अपनी सिक्योरिटी की तरफ इशारा करते हैं कि वो उस लड़के को छोड़ दे. इसके बाद बाकायदा रुककर वो उस फैन के साथ फोटो सेशन करवाते हैं. इसके बाद हंसते हुए आगे की तरफ बढ़ जाते हैं.
विचार, स्वभाव और व्यवहार में महानता ही किसी इंसान को महान बनाती है. ताकत के बल पर कोई महान नहीं बन सकता. यदि किसी के दिल को जीतना हो, उसे अपना मुरीद बनाना है, तो उसके प्रति हमारा व्यवहार सुंदर होना चाहिए. इस मामले में साउथ सिनेमा के सितारे बॉलीवुड के कलाकारों से बहुत आगे हैं. सही मायने में कहें तो साउथ के सितारों का व्यवहार ही उन्हें उनके फैंस के बीच महान बनाता है. जनता का भगवान बनाता है. उनके फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ढोल और नगाड़ों के साथ फिल्में देखने जाया करते हैं. सिनेमाघर तालियों और सीटियों से गूंज जाते हैं. इसके ठीक उलट बॉलीवुड के कलाकारों की स्थिति आज बहुत खराब है. लोग उनकी फिल्मों का बायकॉट करने में लगे हुए हैं. इसके लिए काफी हद तक उनका खुद का व्यवहार जिम्मेदार है. आइए इसे कुछ मामलों के जरिए समझने की कोशिश करते हैं.
सबसे पहले ताजा तरीन मामले की बात करते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर फिल्म 'आरआरआर' के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एनटीआर एक इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान वो स्टेज पर भारी भरकम सिक्योरिटी के बीच हाथ हिलाते हुए अपने फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. तभी अचानक भीड़ में से एक लड़का तेजी आता है और झपटकर उनको पकड़ लेता है. ये देखते ही उनकी सिक्योरिटी सकते में आ जाती है और तेजी से उस लड़के को उनसे अलग करने की कोशिश करती है. अचानक हुई इस घटना से एनटीआर एक बार के लिए परेशान तो जरूर होते हैं, लेकिन तुरंत स्थिति को संभालते हैं. अपनी सिक्योरिटी की तरफ इशारा करते हैं कि वो उस लड़के को छोड़ दे. इसके बाद बाकायदा रुककर वो उस फैन के साथ फोटो सेशन करवाते हैं. इसके बाद हंसते हुए आगे की तरफ बढ़ जाते हैं.
जूनियर एनटीआर के इस जेस्चर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. उनको बेहतर दिल का इंसान बता रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर शिवराज पाटिल ने लिखा है कि इस लड़के ने भले ही जानबूझकर ऐसा नहीं किया है, लेकिन उसकी हरकत से अन्ना को चोट जरूर पहुंची होगी. इसके बावजूद वो इस पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि उनके फैन को किसी बात की परेशान न हो, उनकी सिक्योरिटी उसके साथ बुरा सलूक न करे. यही स्वभाव उनको महान बना रहा है. प्योर गोल्ड हार्ट सुपरस्टार बनाता है. जरा सोचिए यही व्यवहार किसी बॉलीवुड स्टार के साथ किसी फैन ने किया होता, तो उन्होंने किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दिया होता. इस पर मोहित आर्या अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं, ''बिल्कुल प्योर डार्ट सुपरस्टार, यदि यह स्क्रिप्टेड नहीं है, तो वास्तव में काबिले तारीफ है, जिस तरह से जूनियर एनटीआर ने उस लड़के का सम्मान किया है.''
देखिए एनटीआर का वायरल वीडियो...
इसमें कोई दो राय नहीं है कि यदि इस घटना के समय बॉलीवुड का कोई स्टार होता, तो उस फैन पर बरस पड़ता. उसकी सिक्योरिटी उस फैन का बुरा हाल कर देती. इसी क्रम में एक घटना याद आती है, जब मुंबई में सुपरस्टार रितिक रौशन अपने बच्चों रेहान और रिदान के साथ कोई फिल्म देखने गए हुए थे. फिल्म खत्म होने के बाद वो जैसे ही थिएटर से बाहर निकले हमेशा की तरह फैंस ने उनको घेर लिया. कुछ लोग सेल्फी का अनुरोध करने लगे. इतने में एक लड़का तेजी से उनकी तरफ आया और सेल्फी लेने लगा. ठीक उसी तरह जिस तरह जूनियर एनटीआर के पास उनका फैन आया था. खैर, ये बात रितिक को बुरी लग गई. उनके इशारे पर उनके बॉडीगार्ड्स ने उस लड़के को तुरंत वहां से बाहर की तरफ धकेल दिया. लेकिन रितिक का गुस्सा सातवें आसमान पर था. वो यही नहीं रुके. अपने फैन पर चीख पड़े. चिल्लाते हुए बोले, ''ये क्या कर रहा है, ये क्या कर रहा है.''
इन दोनों घटनाओं के बीच अंतर से साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के कलाकारों के व्यवहार को समझा जा सकता है. साउथ के सितारों के फैन जितना उनको प्यार करते हैं, उसके बदले उतना ही सम्मान भी पाते हैं. उनका विनम्र स्वभाव उन्हें उनके फैन के साथ मजबूती से जोड़ता है. फैंस की आलोचना को भी ये सितारे सिर माथे पर रखते हैं. एक बार एक सुपरस्टार की फिल्म फ्लॉप हो गई, तो इवेंट में उनसे इसके बारे में एक फैन ने पूछ लिया. इस पर उस स्टार ने न सिर्फ अपने उस फैन से माफी मांगी, बल्कि आगे अच्छी फिल्में बनाने का वायदा भी किया. उन्होंने कहा था, ''सॉरी आपको फिल्म पसंद नहीं आई, मैं और अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करूंगा.'' यही बात किसी बॉलीवुड स्टार से कहा जाए तो वो नाराज हो जाते हैं. एक बार नेपोटिज्म के सवाल बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा था कि यदि किसी को हमारी फिल्म पसंद नहीं आ रही है तो वो उसे मत देखे.
देखिए रितिक रोशन का वायरल वीडियो...
करीना कपूर ने कहा था, ''यदि आपको हमारी फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखो ना. कोई जबरदस्ती नहीं है. कोई आपसे पूछने नहीं जाएगा. आप जा रहे हो ना फिल्म देखने तो मत जाओ. सच बताऊं तो मुझे ये नेपोटिज्म से जुड़ी चर्चा काफी अजीब लगती है." लेकिन एक्ट्रेस की अकड़ तब ढीली पड़ गई जब उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई थी. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा एक और नेपो किड ने लोगों के खिलाफ बयान दिया था. बेनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड बायकॉट मुहिम पर अपना गुस्सा जताते हुए कहा था, ''मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है. मुझे लगता है कि हमने बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है. अब ज्यादा होने लगा है. यह गलत है.''
इन सबके अलावा साउथ सिनेमा के सितारों का मदद करने का स्वभाव भी उन्हें जनता के लिए भगवान बनाता है. साउथ के कई कलाकार हैं, जो अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा चुपचाप दान कर देते हैं. सुपरस्टार महेश बाबू ने कई गांवों को गोद ले रखा है, जहां खाना-पानी से लेकर दवा तक का इंतजाम वो करते हैं. इसके अलावा 1000 से अधिक बच्चों की दिल से संबंधित बीमारी के इलाज में मदद कर चुके हैं. दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के सामाजिक कार्यों की चर्चा उनके निधन के बाद ज्यादा हुई थी. उनके जिंदा रहते बहुत कम लोग जानते थे कि वो हजारों बच्चों के पिता थे. उनकी पढ़ाई से लेकर रहने तक का खर्च उठा रहे थे. इसी तरह पवन कल्याण, प्रभास, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, कमल हासन, रजनीकांत और सूर्या जैसे सितारे भी लोगों की मदद करते रहते हैं. इतना ही नहीं आम लोगों से जुड़ी फिल्में भी बनाते हैं. यही वजह है कि उनकी नजरों में भगवान नजर आते हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.