विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स बॉलीवुड के स्थापित मिथक तोड़ते हुए लगातार आगे की ओर निकल रही है. 11 मार्च को रिलीज फिल्म जब तीसरे हफ्ते में पहुंची तो बहुत सारे लोगों को यकीन था कि सिनेमाघर में फिल्म की यात्रा पर पूर्ण विराम लगने ही वाला है. क्योंकि 25 मार्च को सिनेमाघरों में स्वतंत्रता संग्राम के एक सच्चे कालखंड को दर्शाने वाली 'आरआरआर' रिलीज हो रही थी. लेकिन जिस तरह रिलीज से पहले ट्रेड सर्किल फिल्म के बिजनेस को भांपने में नाकाम रहा था, लगभग उसी तरह के कयास तीसरे हफ्ते को लेकर थे जो अब वीकएंड के आंकड़ों में फिर गलत साबित हो रहे हैं. सिनेमाघरों में फिल्म का तीसरा हफ्ता होने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आ रही है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स के जो आंकड़े साझा किए हैं उसके संकेत तो यही हैं. शुक्रवार लो आरआरआर की रिलीज के बाद द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस बहुत तेजी से नीचे गिरा. शुक्रवार को फिल्म ने महज 4.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि दूसरे दिन फिल्म संभलती नजर आई और आरआरआर की बॉक्स ऑफिस सुनामी के बावजूद 7.60 करोड़ कमाने में कामयाब रही. रविवार को 8.75 करोड़ के साथ फिल्म का कारोबार और मजबूत हुआ. इस तरह फिल्म 225 करोड़ के बेंचमार्क को पार कर चुकी है. रविवार तक फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर 228.18 करोड़ कलेक्शन के साथ खड़ी है.
आरआरआर ने स्क्रीन कम किए, पर कमाई संतोषजनक
आंकड़े साफ़तौर पर बता रहे कि एसएस राजमौली की आरआरआर के रूप में पहाड़ जैसा रोड़ा भी 'द कश्मीर फाइल्स' की राह रोकने में नाकाम साबित हुआ है. हालांकि आरआरआर के आने की वजह से फिल्म के स्क्रीन्स कम हुए हैं और शोकेसिंग पर भी...
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स बॉलीवुड के स्थापित मिथक तोड़ते हुए लगातार आगे की ओर निकल रही है. 11 मार्च को रिलीज फिल्म जब तीसरे हफ्ते में पहुंची तो बहुत सारे लोगों को यकीन था कि सिनेमाघर में फिल्म की यात्रा पर पूर्ण विराम लगने ही वाला है. क्योंकि 25 मार्च को सिनेमाघरों में स्वतंत्रता संग्राम के एक सच्चे कालखंड को दर्शाने वाली 'आरआरआर' रिलीज हो रही थी. लेकिन जिस तरह रिलीज से पहले ट्रेड सर्किल फिल्म के बिजनेस को भांपने में नाकाम रहा था, लगभग उसी तरह के कयास तीसरे हफ्ते को लेकर थे जो अब वीकएंड के आंकड़ों में फिर गलत साबित हो रहे हैं. सिनेमाघरों में फिल्म का तीसरा हफ्ता होने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आ रही है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स के जो आंकड़े साझा किए हैं उसके संकेत तो यही हैं. शुक्रवार लो आरआरआर की रिलीज के बाद द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस बहुत तेजी से नीचे गिरा. शुक्रवार को फिल्म ने महज 4.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि दूसरे दिन फिल्म संभलती नजर आई और आरआरआर की बॉक्स ऑफिस सुनामी के बावजूद 7.60 करोड़ कमाने में कामयाब रही. रविवार को 8.75 करोड़ के साथ फिल्म का कारोबार और मजबूत हुआ. इस तरह फिल्म 225 करोड़ के बेंचमार्क को पार कर चुकी है. रविवार तक फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर 228.18 करोड़ कलेक्शन के साथ खड़ी है.
आरआरआर ने स्क्रीन कम किए, पर कमाई संतोषजनक
आंकड़े साफ़तौर पर बता रहे कि एसएस राजमौली की आरआरआर के रूप में पहाड़ जैसा रोड़ा भी 'द कश्मीर फाइल्स' की राह रोकने में नाकाम साबित हुआ है. हालांकि आरआरआर के आने की वजह से फिल्म के स्क्रीन्स कम हुए हैं और शोकेसिंग पर भी नकारात्मक असर पड़ा है. मगर उतना नुकसान नहीं पहुंचा है मुकाबले में जितनी आशंका थी. यानी, जब आरआरआर ही नाकाम हो गई तो शायद बाकी फिल्मों की हस्ती नहीं कि विवेक की फिल्म को देसी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाने से रोक लें. हालांकि 300 करोड़ का बेंचमार्क पार करने के लिए वीकएंड के बाद का बिजनेस बहुत महत्वपूर्ण होगा. सोमवार से गुरुवार तक फिल्म ट्रेंड के हिसाब से मजबूत बनी रही तो चौथे सप्ताह के आखिर या पांचवें सप्ताह तक फिल्म 300 करोड़ के एलिट क्लब में शामिल हो सकती है.
द कश्मीर फाइल्स ने मिथकों को रौंदा, सफलता के बाद सेट हो रहा नया ट्रेंड
द कश्मीर फाइल्स ने बॉलीवुड की दर्जनों स्थापित मान्यताओं को तार-तार कर दिया है. बॉलीवुड को लेकर सार्वभौमिक मान्यता रही है कि सिनेमाघरों में सिर्फ मसालेदार मनोरंजक कहानियां ही अच्छा कारोबार करती हैं. यानी किसी भी फिल्म के हिट होने के लिए उसमें नाच, गाना, कॉमेडी और एक्शन जरूरी होता है. द कश्मीर फाइल्स मसालेदार मनोरंजन से ठीक उलट कहानी है. दूसरी धारणा यह है कि सुपरस्टार के नाम से ही फ़िल्में बिकती हैं. विवेक की फिल्म में ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री जिसके आगे पीछे घूमती हो.
तीसरी यह धारणा है कि बड़े बजट की फ़िल्में ही बड़ा कारोबार कर पाती हैं. लेकिन 14 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ देश के अंदर 228.18 करोड़ रुपये कमा चुकी है और अभी इसमें कुछ हफ़्तों का कलेक्शन जुड़ना बाकी है. फिल्म की कामयाबी ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भारतीय सिनेमा में नए ट्रेंड का शुभारंभ करती दिख रही है.
बॉलीवुड के इतिहास की 17वीं बड़ी फिल्म बन चुकी है द कश्मीर फाइल्स
228 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ द कश्मीर फाइल्स देसी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट में फिलहाल 17वें नंबर पर पहुंच चुकी है. 50-55 करोड़ कमाने के साथ ही यह तान्हाजी: अनसंग वॉरियर, कबीर सिंह, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, कृष 3, सिम्बा और किक को पछाड़ते हुए टॉप 10 सूची में शामिल हो जाएगी. लिस्ट में 510.99 करोड़ कमाई के साथ बाहुबली 2 पहले नंबर पर है. जबकि बॉलीवुड की दंगल 387.38 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है.
द कश्मीर फाइल्स 1990 के दौर में कश्मीर घाटी की सबसे वीभत्स कहानी कहती है. यह कहानी है कश्मीरी पंडितों समेत सभी गैरमुस्लिम धार्मिक जातीय समूहों के उत्पीड़न, नरसंहार और पलायन की. राजनीतिक भेदभाव और रहस्यमयी चुप्पी की. उस सच की जिस पर बात करना तो दूर, उसके जिक्र भर के लिए लोग तैयार नहीं हैं. वो खूनी कहानी जिसे देश के तमाम हिस्से के लोग नहीं जानते. क्रूर आतंकवाद को जायज आंदोलन ठहराने वाली घटिया राजनीति की कहानी. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. सभी कलाकारों के काम की खूब तारीफ़ हुई है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.