बॉलीवुड के अंतर्गत जितने जॉनर हैं वैसे उनका फैन बेस. फिल्मों का तो बॉलीवुड में ऐसा है कि बस बताने की जरूरत है. जैसा दर्शक है या ये दर्शकों का टेस्ट है उसके लिए वैसा सिनेमा है. मतलब जिसे रोमांस पसंद है वो शाहरुख का फैन है. इसी तरह जो गंभीर फिल्मों का शौक रखते हैं उनके लिए आमिर खान हैं. वहीं बात अगर एक्शन की हो तो एक्शन फिल्मों पर अब तक अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर्स का कब्जा था. फिर दौर बदला और आज टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल जैसे एक्टर्स हमारे सामने हैं. इन एक्टर्स को लेकर खास बात ये है कि इनका अपना अलग ऑरा है. अपना अलग फैन बेस है. इन एक्टर्स की खास बात ये है कि इनके फैंस को इससे मतलब नहीं है कि फ़िल्म की कहानी कैसी है? फ़िल्म में इन एक्टर्स का होना ही फ़िल्म की यूएसपी है और 'सनक' इसका सबसे बेस्ट उदाहरण है.
बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म सनक - होप अंडर सीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली सनक का जैसा ट्रेलर है फ़िल्म में कई मूमेंट्स ऐसे हैं जहां दर्शकों की सांसें थम जाएंगी. 2 मिनट 36 सेकंड का ट्रेलर बता रहा है कि फ़िल्म में रौंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन हैं. जो इस बात की तस्दीख कर देते हैं कि अगर विद्युत को फैंस द्वारा एक्शन स्टार कहा जा रहा है तो ये तमाम बातें यूं ही नहीं हैं इनके पीछे मजबूत कारण हैं.
ट्रेलर के अनुसार क्या है फ़िल्म की कहानी
करीब 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत विद्युत जामवाल और उनकी पत्नी से होती है. इस फिल्म में विद्युत एक शादीशुदा शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिनकी पत्नी को दिल से जुड़ी एक बीमारी होती है और विद्युत उनका इलाज करवाने के लिए...
बॉलीवुड के अंतर्गत जितने जॉनर हैं वैसे उनका फैन बेस. फिल्मों का तो बॉलीवुड में ऐसा है कि बस बताने की जरूरत है. जैसा दर्शक है या ये दर्शकों का टेस्ट है उसके लिए वैसा सिनेमा है. मतलब जिसे रोमांस पसंद है वो शाहरुख का फैन है. इसी तरह जो गंभीर फिल्मों का शौक रखते हैं उनके लिए आमिर खान हैं. वहीं बात अगर एक्शन की हो तो एक्शन फिल्मों पर अब तक अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर्स का कब्जा था. फिर दौर बदला और आज टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल जैसे एक्टर्स हमारे सामने हैं. इन एक्टर्स को लेकर खास बात ये है कि इनका अपना अलग ऑरा है. अपना अलग फैन बेस है. इन एक्टर्स की खास बात ये है कि इनके फैंस को इससे मतलब नहीं है कि फ़िल्म की कहानी कैसी है? फ़िल्म में इन एक्टर्स का होना ही फ़िल्म की यूएसपी है और 'सनक' इसका सबसे बेस्ट उदाहरण है.
बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म सनक - होप अंडर सीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली सनक का जैसा ट्रेलर है फ़िल्म में कई मूमेंट्स ऐसे हैं जहां दर्शकों की सांसें थम जाएंगी. 2 मिनट 36 सेकंड का ट्रेलर बता रहा है कि फ़िल्म में रौंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन हैं. जो इस बात की तस्दीख कर देते हैं कि अगर विद्युत को फैंस द्वारा एक्शन स्टार कहा जा रहा है तो ये तमाम बातें यूं ही नहीं हैं इनके पीछे मजबूत कारण हैं.
ट्रेलर के अनुसार क्या है फ़िल्म की कहानी
करीब 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत विद्युत जामवाल और उनकी पत्नी से होती है. इस फिल्म में विद्युत एक शादीशुदा शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिनकी पत्नी को दिल से जुड़ी एक बीमारी होती है और विद्युत उनका इलाज करवाने के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाते हैं. फिल्म अस्पताल में हाइजैक और वहां से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कहानी पर बनी है.
फ़िल्म में दिखेंगे विद्युत के दो चेहरे.
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सनक में दर्शक विद्युत को मारधाड़ करते विलेन और उसके साथियों की हड्डी पसली तोड़ते ही देखने वाले हैं. फ़िल्म में एक्शन तो है ही साथ ही दर्शकों को रोमांस का भी भरपूर मजा मिलने वाला है.
बाकी ये कोई पहली बार नहीं है जब विद्युत पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। इससे पहले विद्युत की खुदा हाफिज रिलीज हो चुकी है और जैसी एक्टिंग फ़िल्म में विद्युत ने की थी कहना गलत नहीं है कि यदि उन्हें मौका मिले तो वो एक्शन के अलावा रोमांस में भी धमाल कर सकते हैं.
सनक में विद्युत जामवाल, बंगाली सुपरस्टार रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल शामिल हैं. सनक के धमाकेदार ट्रेलर में ऐसा बहुत कुछ है जो एक एक्टर के रूप में विद्युत ने पहली बार किया है.
फ़िल्म विद्युत के लिए तो खास है ही साथ हो ये
रुक्मिणी मैत्रा के लिए भी अहम है. माना जा रहा है कि सनक रुक्मिणी का बड़ा बॉलीवुड डेब्यू है. एक एक्शन थ्रिलर होने के अलावा, 'सनक' का ट्रेलर विद्युत और रुक्मिणी के बीच की लव स्टोरी को भी दर्शाती है जो फ़िल्म का एक ऐसा पहलू है जिसे किसी भी क़ीमत पर इग्नोर नहीं किया जा सकता.
तमाम अच्छी बातों के बीच कुछ नेगेटिव बातें
जैसा कि हम बता चुके हैं सनक होने को तो एक एक्शन पैक्ड फिल्म है मगर दर्शक कुर्सी पर बैठे रहें इसके लिए फिल्म में रोमांस को भी ठीक ठाक तरजीह दी गयी है. लेकिन सनक के मामले में थोड़ी गड़बड़ हो गयी है. कुछ समय पहले तक जिस विद्युत को दर्शक परदे पर एक्शन करते देख रहे थे वो रोमांस में नहीं नजर आए. अब इस मामले में एक्टर को क्या ही दोष देना ये जिम्मेदारी निर्देशक की थी. शायद इस बारीकी पर उनकी नजर ही नहीं गयी.
बहरहाल फिल्म को लेकर न केवल विद्युत उत्साहित हैं बल्कि निर्माता निर्देशक का भी उत्साह देखने लायक है. फिल्म पर बात करते हुए विद्युत जामवाल ने कहा है कि फिल्म को महामारी के समय में शूट किया गया था और हर दूसरे भारतीय की तरह, हम काम पर गए और हमने यह फिल्म बनाई है. एक बार जब आप इसे देख लेंगे, तो मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि यह आपको खुद का एक बेहतर संस्करण बनने और अपने आसपास के लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा.
खैर फिल्म देखने के बाद लोग अपने आसपास रहने वालों की कितनी मदद करते हैं इसका पता हमें आगामी 15 अक्टूबर को फिल्म की रिलीज के वक़्त पता चल जाएगा लेकिन जैसा एक्शन फिल्म में विद्युत जामवाल ने किया है इतना तो कन्फर्म है कि एंटरटेनमेंट की तलाश में पर्दे के पास आया दर्शक बोर तो नहीं ही होगा.
ये भी पढ़ें -
सामंथा-नागा के तलाक पर कंगना रनौत ने आमिर खान को लेकर जो कहा है वो आंखें खोल देगा!
Sardar dham movie विकी कौशल के करियर में उरी जैसी कामयाबी दोहरा सकती है, ये हैं 4 वजहें
Aryan Khan case: आपदा में शाहरुख-सलमान के प्रशंसकों की एकजुटता तो नई कहानी है!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.