सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता को देखकर लगा कि बॉलीवुड के अच्छे दिन वापस आ गए हैं. लेकिन उसके बाद रिलीज हुई कई फिल्में फ्लॉप हो गई हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' भी शामिल है. इसमें फेहरिस्त में एक नई फिल्म का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां, कभी 'हिट मशीन' कहे जाने वाले अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद तीन दिनों में महज 11 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन 2.55 करोड़ रुपए था, जबकि दूसरे दिन 3.80 करोड़ रुपए कमाई हुई है. इस तरह 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म फ्लॉप होने की ओर है.
देखा जाए अक्षय कुमार की एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं. पिछले दो वर्षों में उनकी फिल्मों की ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने सात फ्लॉप फिल्में दी हैं. इनमें साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'बेल बॉटम' और 'अतरंगी रे' से लेकर 2022 में रिलीज हुई 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'कठपुतली' और 'राम सेतु' के नाम शामिल हैं. फिल्म 'सेल्फी' उनके लिए अग्निपरीक्षा की तरह है, जो उनके करियर की दशा और दिशा तय करने वाली है. हालांकि, उनके करियर में पहले भी ऐसा हो चुका है कि लगातार उनकी 16 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. तब उन्होंने अपना पैकअप करके कनाडा शिफ्ट होने की योजना तक बना डाली थी. लेकिन किस्मत बदल गई.
अक्षय कुमार अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए किसी दूसरे को दोषी नहीं मानते हैं. उनका कहना है, ''मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं. इसमें गलती किसी और की नहीं बल्कि मेरी है. क्योंकि दर्शक बदल रहे हैं. उनका मिजाज बदल रहा है. उनका फिल्म देखने का अंदाज...
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता को देखकर लगा कि बॉलीवुड के अच्छे दिन वापस आ गए हैं. लेकिन उसके बाद रिलीज हुई कई फिल्में फ्लॉप हो गई हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' भी शामिल है. इसमें फेहरिस्त में एक नई फिल्म का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां, कभी 'हिट मशीन' कहे जाने वाले अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद तीन दिनों में महज 11 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन 2.55 करोड़ रुपए था, जबकि दूसरे दिन 3.80 करोड़ रुपए कमाई हुई है. इस तरह 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म फ्लॉप होने की ओर है.
देखा जाए अक्षय कुमार की एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं. पिछले दो वर्षों में उनकी फिल्मों की ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने सात फ्लॉप फिल्में दी हैं. इनमें साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'बेल बॉटम' और 'अतरंगी रे' से लेकर 2022 में रिलीज हुई 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'कठपुतली' और 'राम सेतु' के नाम शामिल हैं. फिल्म 'सेल्फी' उनके लिए अग्निपरीक्षा की तरह है, जो उनके करियर की दशा और दिशा तय करने वाली है. हालांकि, उनके करियर में पहले भी ऐसा हो चुका है कि लगातार उनकी 16 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. तब उन्होंने अपना पैकअप करके कनाडा शिफ्ट होने की योजना तक बना डाली थी. लेकिन किस्मत बदल गई.
अक्षय कुमार अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए किसी दूसरे को दोषी नहीं मानते हैं. उनका कहना है, ''मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं. इसमें गलती किसी और की नहीं बल्कि मेरी है. क्योंकि दर्शक बदल रहे हैं. उनका मिजाज बदल रहा है. उनका फिल्म देखने का अंदाज बदल रहा है. लोग अब फिल्मों में कुछ और देखना चाहते हैं. इस वजह से हमें भी बदलने की जरूरत है, जिसकी मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं. जब आपकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती हैं तो ये आपके लिए बदलाव का अलार्म होता है. मैं कोशिश कर रहा हूं और वही कर सकता हूं. हमें इसके लिए दर्शकों या किसी और को दोष नहीं देना चाहिए. ये 100 फीसदी मेरी गलती है, जिसकी वजह से मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.''
पिछले दो वर्षों में अक्षय कुमार की कुल आठ फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें सात ब़ॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. केवल रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने सफलता का स्वाद चखा है. चूंकि इस फिल्म में अक्षय के साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ भी थे, इसलिए इसकी सफलता का सेहरा सबके सिर बंध रहा है. इस तरह अभिनेता लंबे समय से एक अदद सुपर हिट फिल्म की तलाश में हैं. इस साल उनके करियर की बोहनी फिल्म 'सेल्फी' से हुई है, जो बहुत ही खराब रही है. निश्चित तौर पर इस फिल्म की असफलता अक्षय को सोचने पर मजबूर करने वाली है. क्योंकि बॉलीवुड की निष्ठुर दुनिया में बहुत देर तक कोई दांव नहीं लगाता है. बहुत जल्दी लोग बदल जाते हैं.
पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता ने किया है. इससे पहले उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार किया था. फिल्म में अक्षय और इमरान के साथ नुसरत भरुचा और डायना पैंटी भी अहम रोल में हैं. फिल्म 'सेल्फी' जिस मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है, वो साल 2019 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म का बजट महज चार करोड़ रुपए था, जबकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा था. लेकिन हिंदी रीमेक को लोगों ने पसंद नहीं किया है. इसका डब वर्जन ऑनलाइन मौजूद है.
अक्षय कुमार के अब तक के करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 140 के आसपास फिल्में की हैं, जिनमें 60 से अधिक फिल्में फ्लॉप रही हैं. साल 1991 में बॉलीवुड में फिल्म 'सौगंध' से डेब्यू करने वाले अक्षय के लिए 1994 का साल सबसे अहम रहा है. इस एक साल में उन्होंने 11 फिल्मों में काम किया था. इनमें पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. इन फिल्मों में 'एलान', 'ये दिल लगी', 'जय किशन', 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'इक्के पे इक्का', 'अमानत', 'सुहाग', 'जख्मी दिल', 'जालिम' और 'हम हैं बेमिसाल' का नाम शामिल है. लेकिन इसी साल पांच हिट फिल्में देने वाले अक्की की छह फिल्में लगातार फ्लॉप भी रही थीं. हालांकि, इसका प्रभाव बहुत ज्यादा उनके करियर पर नहीं पड़ा था.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.