सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कमाल कर दिया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि वो बॉक्स ऑफिस के सच्चे खिलाड़ी हैं. जिस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री आर्थिक संकट से गुजर रही थी. बड़ी बजट की फिल्में मजूबरन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही थी. कोरोना को देखते हुए फिल्म मेकर्स सिनेमाघरों में अपनी फिल्में रिलीज करने से डर रहे थे. उस वक्त खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रिस्क लिया. उन्होंने अपनी फिल्म बेल बॉटम रिलीज की, लेकिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने कारोबार नहीं किया. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बिग बजट फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी थियेटर में ही रिलीज करने का फैसला किया.
सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' पर बहुत ज्यादा भरोसा था, जो कि सच साबित हुआ. इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार करके सबको हैरान कर दिया. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन रिलीज के 10वें दिन 200 करोड़ के पार जा चुका है. दिवाली के मद्देनजर फिल्म को 5 नवंबर को रिलीज किया था. इसने पहले सप्ताह करीब 190 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इसके बाद दूसरे सप्ताह के पहले दिन 11.38 करोड़ और दूसरे दिन 15.74 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. इस तरह अभी तक फिल्म का कुल कलेक्शन 217 करोड़ रुपए हो चुका है, जो कि अपने आपमें एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.
फिल्म 'सूर्यवंशी' को वर्ल्ड वाइड करीब साढ़े तीन हजार स्क्रींस पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले ही दिन 26.29 करोड़ रुपए का कारोबर करके धमाका कर दिया था. इसके बाद वीकेंड पर शनिवार को 23.85 करोड़ और रविवार को 26.94 करोड़ का कलेक्शन करके, ओपनिंग वीकेंड में 77.08 करोड़ का कारोबार कर लिया. इसके बाद सोमवार को 14.51 करोड़,...
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कमाल कर दिया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि वो बॉक्स ऑफिस के सच्चे खिलाड़ी हैं. जिस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री आर्थिक संकट से गुजर रही थी. बड़ी बजट की फिल्में मजूबरन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही थी. कोरोना को देखते हुए फिल्म मेकर्स सिनेमाघरों में अपनी फिल्में रिलीज करने से डर रहे थे. उस वक्त खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रिस्क लिया. उन्होंने अपनी फिल्म बेल बॉटम रिलीज की, लेकिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने कारोबार नहीं किया. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बिग बजट फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी थियेटर में ही रिलीज करने का फैसला किया.
सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' पर बहुत ज्यादा भरोसा था, जो कि सच साबित हुआ. इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार करके सबको हैरान कर दिया. फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन रिलीज के 10वें दिन 200 करोड़ के पार जा चुका है. दिवाली के मद्देनजर फिल्म को 5 नवंबर को रिलीज किया था. इसने पहले सप्ताह करीब 190 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इसके बाद दूसरे सप्ताह के पहले दिन 11.38 करोड़ और दूसरे दिन 15.74 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. इस तरह अभी तक फिल्म का कुल कलेक्शन 217 करोड़ रुपए हो चुका है, जो कि अपने आपमें एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.
फिल्म 'सूर्यवंशी' को वर्ल्ड वाइड करीब साढ़े तीन हजार स्क्रींस पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले ही दिन 26.29 करोड़ रुपए का कारोबर करके धमाका कर दिया था. इसके बाद वीकेंड पर शनिवार को 23.85 करोड़ और रविवार को 26.94 करोड़ का कलेक्शन करके, ओपनिंग वीकेंड में 77.08 करोड़ का कारोबार कर लिया. इसके बाद सोमवार को 14.51 करोड़, मंगलवार को 11.22 करोड़, बुधवार को 9.55, गुरुवार को 8.30 करोड़ का कारोबर करके पहले ही सप्ताह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. सूर्यवंशी के लिए यह हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि 19 नवंबर को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' रिलीज होने वाली है.
आइए अक्षय कुमार की टॉप 10 फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं...
1. फिल्म- हाउसफुल 4 (Housefull 4)
रिलीज- साल 2019
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 210 करोड़ रुपए
2. फिल्म- गुड न्यूज (Good News)
रिलीज- साल 2019
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 318 करोड़ रुपए
3. फिल्म- मिशन मंगल (Mission Mangal)
रिलीज- साल 2019
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 236 करोड़ रुपए
4. फिल्म- 2.0
रिलीज- साल 2018
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 190 करोड़ रुपए
5. फिल्म- गोल्ड (Gold)
रिलीज- साल 2018
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 151 करोड़ रुपए
6. फिल्म- जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2)
रिलीज- साल 2017
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 197 करोड़ रुपए
7. फिल्म- एयरलिफ्ट (Airlift)
रिलीज- साल 2016
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 231 करोड़ रुपए
8. फिल्म- रुस्तम (Rustom)
रिलीज डेट- साल 2016
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 216 करोड़ रुपए
9. फिल्म- टॉयलेट (Toilet)
रिलीज डेट- साल 2018
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 311 करोड़ रुपए
10. फिल्म- हॉलीडे (Holiday)
रिलीज डेट- साल 2014
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 113 करोड़ रुपए
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.