इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह शानदार प्रदर्शन किया है, उससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई है. इसके साथ ही लोगों ने अल्लू अर्जुन की अदाकारी को भी खूब पसंद किया है. एक्टर की इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए अब उनकी तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' को हिंदी में डब करके रिलीज किया जा रहा है. डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी ये फिल्म वैसे साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. करीब 100 करोड़ बजट में बनी यह फिल्म दो साल पहले ही ब्लॉकबस्टर रही थी. इसने 270 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
अल्लू अजुर्न की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी टीजर (Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Teaser) 18 जनवरी को रिलीज किया गया है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ साउथ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आ रही हैं. वैसे पुष्पा की सफलता से उत्साहित होकर साउथ के दूसरे फिल्म मेकर्स भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को हिंदी में डब करके दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. इनमें राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु, मास्टर विजय, अजित कुमार और नयनतारा की फिल्में शामिल हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि साउथ में सुपरहिट इन फिल्मों के हिंदी वर्जन का परफॉर्मेंस क्या होगा.
आइए उन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जो हिंदी में डब होकर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं...
1....
इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह शानदार प्रदर्शन किया है, उससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई है. इसके साथ ही लोगों ने अल्लू अर्जुन की अदाकारी को भी खूब पसंद किया है. एक्टर की इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए अब उनकी तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' को हिंदी में डब करके रिलीज किया जा रहा है. डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी ये फिल्म वैसे साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. करीब 100 करोड़ बजट में बनी यह फिल्म दो साल पहले ही ब्लॉकबस्टर रही थी. इसने 270 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
अल्लू अजुर्न की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी टीजर (Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Teaser) 18 जनवरी को रिलीज किया गया है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ साउथ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आ रही हैं. वैसे पुष्पा की सफलता से उत्साहित होकर साउथ के दूसरे फिल्म मेकर्स भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को हिंदी में डब करके दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. इनमें राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु, मास्टर विजय, अजित कुमार और नयनतारा की फिल्में शामिल हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि साउथ में सुपरहिट इन फिल्मों के हिंदी वर्जन का परफॉर्मेंस क्या होगा.
आइए उन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जो हिंदी में डब होकर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं...
1. फिल्म- 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo)
साल 2020 में रिलीज हुई तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित है. गीता आर्ट्स और हसीन क्रिएशंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम, सुशांत, निवेथा पेथुराज, समुथिरकानी, मुरली शर्मा, नवदीप, सुनील, सचिन खेडेकर, हर्षवर्धन और राजेंद्र प्रसाद जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. इतनी लंबी स्टारकास्ट को देखकर इसकी कहानी का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म में एक्शन के साथ ही म्यूजिक को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. यही वजह है कि 100 करोड़ रुपए बजट में बनी इस फिल्म ने केवल साउथ में ही 263 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. रिलीज के साल ये सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म साबित हुई थी. इतना ही नहीं कमाई के मामले में उस साल बॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया था. ऐसे में इसके हिंदी वर्जन पर सबकी निगाहें जमी रहेंगी.
फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का देखिए हिंदी टीजर...
2. फिल्म- विश्वासम (Viswasam)
साल 2019 में रिलीज फिल्म 'विश्वासम' तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे शिवा ने लिखा और निर्देशित किया है. सत्या ज्योति फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार और एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में हैं. डी. ईम्मान ने फिल्म का संगीत दिया है. फिल्म को तमिल के साथ तेलुगू में 'विश्वासम' के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के करीब 450 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसके साथ ही इसे कन्नड़ में 'जगमल्ला' टाइटल से रिलीज किया गया था. दक्षिणी राज्यों के सभी भाषाओं में फिल्म को बहुत पसंद किया गया. यहां तक कि ये फिल्म जब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई, तो हिंदी भाषी लोगों ने अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ इस फिल्म को देखा था. अब ये फिल्म हिंदी में डब करके एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है.
3. फिल्म- मेर्सल (Mersal)
साल 2017 में रिलीज हुई तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मर्सल' को एटली ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद और एस रमना गिरिवासन ने लिखी है. थेनंडल स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म फिल्म में विजय, एसजे सूर्या, सत्यराज, वाडिवेलु, हरीश पेराडी, काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं. इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है. इस फिल्म को साल 2017 में दिवाली के मौके पर वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं इसने रिलीज के बाद लगातार 100 दिन थियेटर में बनी रहने वाली तमिल फिल्म बनी थी. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे बाद में चीन में भी रिलीज किया गया. फिल्म 'पुष्पा' को हिंदी में रिलीज करने वाली कंपनी गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स ने इसके हिंदी के राइट्स खरीदे हैं.
4. फिल्म- रंगस्थलम (Rangasthalam)
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म 'रंगस्थलम' साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण, सामंथा रुथ प्रभु, पिनिसेटी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, नरेश और अनसूया भारद्वाज लीड रोल में हैं. 'रंगस्थलम' 80 के दौर में सेट एक काल्पनिक गांव की कहानी है, जहां दो भाई चिट्टी बाबू और कुमार बाबू स्थानीय प्रशासन के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 220 करोड़ रुपए की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था. यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्मों में से एक है. इसने सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. इसको "दशक की 25 महानतम तेलुगु फिल्मों" में से एक माना गया है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.