आयरन मैन, थॉर, ब्लैक पैंथर, स्पाइडरमैन, ब्लैक विडो और एवेंजर्स जैसी सुपरहीरोज फिल्में बनाने के लिए मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू हर बार दुनियाभर के सिनेप्रेमियों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर जरूर आता है. इसकी फिल्मों की फ्रेंचाइजी में सुपरहीरोज एक समूह पूरी दुनिया को दुश्मनों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ता है. ये लड़ाई समंदर से लेकर धरती तक और धरती से लेकर आसमान तक चलती रहती है. इसी क्रम में एमसीयू की नई फ्रेंचाइजी फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' (Spider Man No Way Home) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. डायरेक्टर जॉन वाट्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, जेंडाया, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, जैकब बटालोन और अल्फ्रेड मोलिना अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्माण केविन फाइगी और एमी पास्कल ने किया है.
डायरेक्टर जॉन वाट्स इससे पहले स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी की दो फिल्में 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' (2017) और 'स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम' (2019) भी निर्देशित कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों को दुनियाभर के दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इसी तरह फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की तरफ से बहुत सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में से 5 स्टार देते हुए 'अद्भुत' (Marvelous) बताया है. इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर और फेसबुक पर भी फिल्म के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग इसे शानदार फिल्म बताते हुए एमसीयू की अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बता रहे हैं. उनका कहना है कि अंत भला तो सब भला और अंत शानदार है.
दर्शक स्पाइडर मैन यानी पीटर...
आयरन मैन, थॉर, ब्लैक पैंथर, स्पाइडरमैन, ब्लैक विडो और एवेंजर्स जैसी सुपरहीरोज फिल्में बनाने के लिए मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू हर बार दुनियाभर के सिनेप्रेमियों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर जरूर आता है. इसकी फिल्मों की फ्रेंचाइजी में सुपरहीरोज एक समूह पूरी दुनिया को दुश्मनों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ता है. ये लड़ाई समंदर से लेकर धरती तक और धरती से लेकर आसमान तक चलती रहती है. इसी क्रम में एमसीयू की नई फ्रेंचाइजी फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' (Spider Man No Way Home) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. डायरेक्टर जॉन वाट्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, जेंडाया, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, जैकब बटालोन और अल्फ्रेड मोलिना अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्माण केविन फाइगी और एमी पास्कल ने किया है.
डायरेक्टर जॉन वाट्स इससे पहले स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी की दो फिल्में 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' (2017) और 'स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम' (2019) भी निर्देशित कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों को दुनियाभर के दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इसी तरह फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की तरफ से बहुत सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में से 5 स्टार देते हुए 'अद्भुत' (Marvelous) बताया है. इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर और फेसबुक पर भी फिल्म के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग इसे शानदार फिल्म बताते हुए एमसीयू की अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बता रहे हैं. उनका कहना है कि अंत भला तो सब भला और अंत शानदार है.
दर्शक स्पाइडर मैन यानी पीटर पार्कर के किरदार में टॉम हॉलेंड, टॉब मैग्वायर और एंड्रयू गारफील्ड के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि नए स्पाइडर मैन के साथ पुराने दोनों को देखना बहुत सुखद है. तीनों स्पाइडर मैन जब एक साथ फाइट करते हैं, जो आनंद आ जाता है. तीनों का आपसी भाईचारा इस एक्शन, एडवेंचर से भरी फिल्म में इमोशन का तड़का लगाता है. टॉम हॉलेंड तो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ अभिनय प्रदर्शन को करते हुए नजर आ रहे हैं. वह समय के साथ अपने भावों को बेहतर तरीके से प्रकट करने के मास्टर होते जा रहे हैं. एमजे के किरदार में जेंडाया के साथ उनकी जोड़ी रुपहले पर्दे पर खूब जम रही है. फिल्म में विलेन के किरदार में रही सही कसर डॉक्टर ऑक्टोपस, द लिजार्ड, इलेक्ट्रो, सैन्डमैन और ग्रीन गोब्लिन ने पूरी कर दी है.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श लिखते हैं, ''अद्भुत...तीन गुना मजा...तीन गुना एंटरटेनमेंट. फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.'' फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा लिखते हैं, ''इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसमें हॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस इतिहास लिखने की क्षमता है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर के डर के बीच और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में लगे पाबंदियों के बाद भी ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड बनाने वाली है. जॉन वाट्स का निर्देशन शानदार है. उनकी कथा शैली बहुत प्रभावित करती है. उन्होंने वास्तव में एक मानवीय नाटक बनाया है, जो उनकी ही फिल्म 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' और 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम' से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आता है.''
फिल्म का हिंदी ट्रेलर...
एक दर्शक शेराज फारूकी ने 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को एमसीयू की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताते हुए लिखा है कि फिल्म के लेखकों क्रिस मैककेना और एरिक सोमर्स ने अपना काम बखूबी किया है. लेखन समृद्ध है, विषय गहरे हैं और टॉम हॉलेंड ने पीटर पार्कर के किरदार में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कोमल लिखते हैं, ''इस साल अभी तक सबसे बेस्ट थियेटर अनुभव. थैंक यू मार्वल, इस बेहतरीन फिल्म के लिए. दिमाग चकरा देने वाला, हैरान कर देने वाला प्रोडक्शन और पूरी स्टारकास्ट. अभी तक कि सबसे बेहतरीन स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी की फिल्म.'' रथना कुमार लिखते हैं, ''वाह, क्या फिल्म बनाई है. अभी तक बेहतरीन पटकथा वाली फिल्म. होश उड़ा देने वाला फिल्म का क्लाइमेक्स. दिल जीत लिया है. माइकल जियाचिनो का संगीत और मौरो फियोर की सिनेमैटोग्राफी शानदार है.''
नीचे पढ़िए ट्विटर पर आए कुछ चुनिंदा रिव्यू...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.