सुपरहीरो मूवीज के लिए मशहूर मार्वल स्टूडियोज के पिटारे से निकल एक और फिल्म रिलीज से पहले ही दुनियाभर में कारनामे बनाती दिख रही है. फिल्म है- स्पाइडर-मैन: नो वे होम. इसे भारत में 16 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बहुत ही शानदार हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पीवीआर के 50 हजार टिकट मात्र तीन घंटे में एडवांस बुक हो गए. सूर्यवंशी के बाद यह साल की सबसे शानदार एडवांस बुकिंग रिपोर्ट है. सूर्यवंशी की एडवांस बुकिंग के लिए भी लोगों में ऐसा क्रेज नहीं दिखा था.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी एक ट्वीट में फिल्म की टिकट प्राइसिंग और एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर तो टिकट की कीमतें कीमत 2,200 रुपये प्रति सीट हैं. शो एडवांस बुकिंग में ही हाउसफुल हो चुके हैं. यह बिल्कुल साफ संकेत है कि मनोरंजन के लिए फिल्म देखने वाले कुछ भी करने को तैयार हैं. इससे पहले भी तरण ने एडवांस बुकिंग के लिहाज से फिल्म की हाइक को लेकर बात की थी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे जैसे शहरों में फिल्म के बहुत अच्छा करने की संभावना है.
पिछले कुछ हफ़्तों में बॉलीवुड की फिल्मों का क्लैश दिखा, लेकिन इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज के लिए नहीं आ रही. शायद बॉलीवुड को टिकट खिड़की पर स्पाइडर-मैन: नो वे होम के तूफ़ान का अंदेशा था. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अंदेशा सही था. स्पाइडर-मैन: नो वे होम के तूफ़ान में कोई भी फिल्म बह सकती है. हालांकि एक ही दिन बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज रिलीज हो रही है. यह एक्शन थ्रिलर है जिसे तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में बनाया गया है. साउथ के बॉक्स ऑफिस का नेचर अलग होता है. इस बात की गुंजाइश कम है कि तेलुगु क्षेत्रों में पुष्पा को मार्वल की फिल्म से चुनौती मिले. लेकिन हो सकता...
सुपरहीरो मूवीज के लिए मशहूर मार्वल स्टूडियोज के पिटारे से निकल एक और फिल्म रिलीज से पहले ही दुनियाभर में कारनामे बनाती दिख रही है. फिल्म है- स्पाइडर-मैन: नो वे होम. इसे भारत में 16 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बहुत ही शानदार हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पीवीआर के 50 हजार टिकट मात्र तीन घंटे में एडवांस बुक हो गए. सूर्यवंशी के बाद यह साल की सबसे शानदार एडवांस बुकिंग रिपोर्ट है. सूर्यवंशी की एडवांस बुकिंग के लिए भी लोगों में ऐसा क्रेज नहीं दिखा था.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी एक ट्वीट में फिल्म की टिकट प्राइसिंग और एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर तो टिकट की कीमतें कीमत 2,200 रुपये प्रति सीट हैं. शो एडवांस बुकिंग में ही हाउसफुल हो चुके हैं. यह बिल्कुल साफ संकेत है कि मनोरंजन के लिए फिल्म देखने वाले कुछ भी करने को तैयार हैं. इससे पहले भी तरण ने एडवांस बुकिंग के लिहाज से फिल्म की हाइक को लेकर बात की थी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे जैसे शहरों में फिल्म के बहुत अच्छा करने की संभावना है.
पिछले कुछ हफ़्तों में बॉलीवुड की फिल्मों का क्लैश दिखा, लेकिन इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज के लिए नहीं आ रही. शायद बॉलीवुड को टिकट खिड़की पर स्पाइडर-मैन: नो वे होम के तूफ़ान का अंदेशा था. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अंदेशा सही था. स्पाइडर-मैन: नो वे होम के तूफ़ान में कोई भी फिल्म बह सकती है. हालांकि एक ही दिन बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज रिलीज हो रही है. यह एक्शन थ्रिलर है जिसे तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में बनाया गया है. साउथ के बॉक्स ऑफिस का नेचर अलग होता है. इस बात की गुंजाइश कम है कि तेलुगु क्षेत्रों में पुष्पा को मार्वल की फिल्म से चुनौती मिले. लेकिन हो सकता है कि हिंदी क्षेत्रों में पुष्पा और पहले से टंगी फिल्मों पर स्पाइडर-मैन: नो वे होम जरूर भारी पड़े.
स्पाइडर-मैन: नो वे होम को भारत में हिंदी समेत अहम रीजनल लैंग्वेजेज में रिलीज किया जा रहा है.
चंडीगढ़ के आशिकी के लिए बढ़िया बात!
शायद स्पाइडर-मैन: नो वे होम की वजह से इस हफ्ते हिंदी की कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही है. जबकि अब तक लगभग हर शुक्रवार कोई ना कोई फिल्म रिलीज हो रही थी. इससे फ़िल्में एक दूसरे को नुकसान पहुंचा रही थी. शुक्रवार को किसी नई हिंदी फिल्म का नहीं आना सीधे-सीधे चंडीगढ़ करे आशिकी को इकलौती बॉलीवुड फिल्म होने का फायदा मिलने जा रहा है. आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर स्टारर फिल्म पहले से ही बज में है और लोग कंटेंट को फ्रेश बताते हुए उसकी तारीफ़ भी कर रहे हैं.
मार्वल की स्पाइडर-मैन: नो वे होम से क्यों डरा बॉलीवुड
दरअसल, पिछली कई हॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों को नुकसान पहुंचाया है. खासकर सुपरहीरोज और साईं फाई फिल्मों ने. भारत में सुपरहीरोज फिल्मों की जबरदस्त फॉलोइंग है. अब तक की ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने टूटकर देखा है. एडवांस बुकिंग में लक्षण साफ़ दिख रहे कि स्पाइडर-मैन: नो वे होम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी तूफ़ान मचाने जा रही है.
फिल्म में पीटर पार्कर यानी स्पाइडरमैन की भूमिका टॉम होलैंड ने निभाई है. जबकि बेनेडिक्ट काम्वारबेच डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में हैं. ये दोनों मार्वल कॉमिक के दो अहम कैरेक्टर हैं.
स्पाइडर-मैन: नो वे होम के हिंदी ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था. ट्रेलर नीचे देख सकते हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.