'ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यूं आज तेरे नाम पे रोना आया, यूं तो हर शाम उम्मीदों में गुजर जाती थी, आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया'...मशहूर गीतकार शकील बदायूंनी साहब के गाने की ये पंक्तियां सुशांत सिंह राजपूत पर सटीक बैठती हैं. पिछले साल बॉलीवुड का ये चमकता सितारा हमेशा के लिए शांत हो गया. 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपार्टमेंट में उनकी रहस्यमयी मौत हो गई. तमाम बवाल और हंगामे के बाद इस केस की जांच सीबीआई (CBI) और एनसीबी (NCB) को सौंपी गई. सीबीआई जांच तो अभी जारी है, लेकिन इस मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चार्जशीट फाइल कर दी है. एक्टर की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए हो रही जांच नशाखोरी के पर्दाफाश के अंजाम तक ही पहुंच पाई है.
एक कहावत है, खोदा पहाड़ निकली चुहिया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज भी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है. पुलिस ने इसे खुदकुशी का केस बताया तो वहीं सुशांत की फैमिली और फैंस ने हत्या माना. आज भी सोशल मीडिया पर आए दिन 'जस्टिस फॉर सुशांत' या 'सुशांत के हत्यारों को फांसी दो' जैसे हैशटैग ट्रेंड होते रहते हैं. इस मामले में सीबीआई तो किसी नतीजे पर पहुंची नहीं, एनसीबी ने पूरा मामला ड्रग्स रैकेट पर केंद्रित कर दिया. कहां एक शख्स की मौत के रहस्य को सुलझाने की बात हो रही थी और लेकिन कहां जांच एजेंसियां नशाखोरी के रैकेट को सुलझाने में लग गईं. सीबीआई इस केस में क्या कर रही है, उसकी पड़ताल में क्या मिला, ये तो पता चला नहीं, लेकिन NCB ने ड्रग्स रैकेट के जाल को जरूर सामने रख दिया.
पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तुरंत बाद इस केस...
'ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यूं आज तेरे नाम पे रोना आया, यूं तो हर शाम उम्मीदों में गुजर जाती थी, आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया'...मशहूर गीतकार शकील बदायूंनी साहब के गाने की ये पंक्तियां सुशांत सिंह राजपूत पर सटीक बैठती हैं. पिछले साल बॉलीवुड का ये चमकता सितारा हमेशा के लिए शांत हो गया. 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपार्टमेंट में उनकी रहस्यमयी मौत हो गई. तमाम बवाल और हंगामे के बाद इस केस की जांच सीबीआई (CBI) और एनसीबी (NCB) को सौंपी गई. सीबीआई जांच तो अभी जारी है, लेकिन इस मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चार्जशीट फाइल कर दी है. एक्टर की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए हो रही जांच नशाखोरी के पर्दाफाश के अंजाम तक ही पहुंच पाई है.
एक कहावत है, खोदा पहाड़ निकली चुहिया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज भी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है. पुलिस ने इसे खुदकुशी का केस बताया तो वहीं सुशांत की फैमिली और फैंस ने हत्या माना. आज भी सोशल मीडिया पर आए दिन 'जस्टिस फॉर सुशांत' या 'सुशांत के हत्यारों को फांसी दो' जैसे हैशटैग ट्रेंड होते रहते हैं. इस मामले में सीबीआई तो किसी नतीजे पर पहुंची नहीं, एनसीबी ने पूरा मामला ड्रग्स रैकेट पर केंद्रित कर दिया. कहां एक शख्स की मौत के रहस्य को सुलझाने की बात हो रही थी और लेकिन कहां जांच एजेंसियां नशाखोरी के रैकेट को सुलझाने में लग गईं. सीबीआई इस केस में क्या कर रही है, उसकी पड़ताल में क्या मिला, ये तो पता चला नहीं, लेकिन NCB ने ड्रग्स रैकेट के जाल को जरूर सामने रख दिया.
पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तुरंत बाद इस केस की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू की थी. लेकिन इस बीच सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सुशांत के फैंस ने आंदोलन शुरू कर दिया. कई मुद्दे उठे. मर्डर, बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स से भेदभाव से आगे बढ़ते हुए प्यार और धोखा तक मामला चला आया. करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, सलमान खान से लेकर रिया रिया चक्रवर्ती तक कई हस्तियां इस चक्रवात में फंस गईं. इसी बीच सुशांत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान की मौत के तार को एक्टर के साथ जोड़कर एक नई थ्योरी सोशल मीडिया पर चलने लगी. कंगना रनौत, अनुपम खेर, अंकिता लोखंडे और शेखर सुमन जैसे कई सितारे इंसाफ की मांग करने लगे. इधर सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के खिलाफ केस दर्ज कराकर सबको चौंका दिया. बिहार पुलिस की भी इस केस में एंट्री हो गई. पुलिस जांच के लिए मुंबई तक पहुंच गई.
सुशांत की फैमिली, बॉलीवुड सेलेब्स और पब्लिक की भारी डिमांड को देखते हुए सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया. इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय भी इस केस की जांच में एक्टिव हो गया. सीबीआई, ईडी और एनसीबी की सक्रियता को देखकर ऐसा लगा कि सुशांत को जरूर इंसाफ मिल जाएगा. सुशांत की फैमिली और फैंस ने राहत की सांस ली, लेकिन जांच की दिशा ही भटक गई. कहां मौत की जांच होनी थी और कहां ड्रग्स रैकेट की परते उखाड़ी जाने लगीं. जिस रिया पर सुशांत की मौत की साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा था, उसे ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसके भाई शौविक को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, दोनों को ही कुछ दिन बाद जमानत मिल गई.
इधर अपनी 9 महीने की जांच के बाद NCB ने चार्जशीट फाइल कर दी है. NCB ने शुक्रवार को मुंबई की NDPS कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है, जो करीब 12 हजार पेज की है. लेकिन कहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिक्र नहीं है. हां, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक सहित 33 आरोपियों के नाम जरूर दर्ज हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान भी शामिल किए गए हैं. इसके साथ 50 हजार पेज के डिजिटल एविडेंस हैं. इनमें वॉट्सऐप चैट, कॉल डेटा रिकॉर्ड और बैंक दस्तावेजों सहित अन्य सबूत हैं. 200 से अधिक गवाहों के बयान भी शामिल किया गया हैं. तीन महीने के बाद NCB एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम हो सकते हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.