Aarya review in Hindi: बड़े घरों के लफड़े भी बड़े होते हैं और इसके पीछे की हकीकत और भी खतरनाक. डिज्नी हॉटस्टार पर सुष्मिता सेना स्टारर वेब सीरीज आर्या (Aarya) की कहानी भी इसी कहावत के इर्द-गिर्द घुमती है. पर एक बात तो कहना बनता है कि सुष्मिता सेन ने क्या खूब वापसी की है. अपने अंदाज, स्टाइल और आंखों के जादू से सुष्मिता सेन आर्या में इस कदर बाकी कलाकारों और दर्शकों के दिलो-दिमाग पर हावी रही हैं कि क्या ही कहा जाए. लंबे समय के बाद दर्शकों के सामने आईं सुष्मिता सेन जब आर्या सरीन के रूप में डायलॉग बोलती हैं कि जब घर में मर्द बचे ही न हों तो औरतों को ही मैदान में उतरना पड़ता है और बिजनेस संभालना पड़ता है. यह डायलॉग फिल्म की आत्मा है, जिसमें 3 बच्चों की मां आर्या जब दवा और ड्रग्स के धंधे में अपने पति को खो देती है, जिनसे उसे उम्मीद भी, वो सभी बिजनेस हड़पने की कोशिश करते दिखते हैं तो आखिरकार डर और हिम्मत की बांह थामे आर्या को बिजनेस संभालना पड़ता है और फिर इस धंधे में किस तरह वह प्रतिद्वंदियों से लोहा लेती है.
डिज्नी हॉटस्टार मे इंडियन ऑडियंस की नब्ज पकड़ ली है. केके मेनन की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का जादू कम भी नहीं हुआ था कि डिज्नी हॉटस्टार ने एक और क्राइम थ्रिलर आर्या रिलीज कर दर्शकों को जबरदस्त तोहफा दिया है. नीरजा जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म बनाने वाले मशहूर निर्देशक राम माधवानी ने आर्या के जरिये वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है. आर्या में सुष्मिता सेन के साथ ही बीते जमाने के फेमस ऐक्टर चंद्रचूड़ सिंह की भी वापसी हुई है. इन दोनों के अलावा नमित दास, अंकुर भाटिया, सिकंदर खेर, विकास कुमार, मनीष चौधरी, जयंत कृपलानी, सोहेला कपूर, माया सारो, प्रियाषा भारद्वाज, फ्लोरा सैनी समेत कई फेमस कलाकारों से सजी वेब सीरीज आर्या के 9 एपिसोड रोमांच और थ्रिल से भरे हैं, जिसमे आप अमीर घरानों के रहन-सहन, उनकी शानो-शौकत, बिजनेस में प्रतिद्वंदिता और इसके कारण होने वाले खून-खराबे की बखूबी झलक देखते हैं.
सुष्मिता सेन के साथ ही नमित दास, मनीष चौधरी और सिकंदर खेर की शानदारी एक्टिंग ने वेब सीरीज आर्या में जान डाल दी है (फोटो- सोशल मीडिया)
Sushmita Sen Aarya role:
आर्या का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और उम्मीद के मुताबिक ही सुष्मिता सेन दर्शकों को रिझाने में कामयाब रही हैं. आर्या सरीन के रूप में सुष्मिता सेन अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से अंजाम तक पहुंचाने में सफल रही हैं. बेहद स्टाइलिश मम्मी, टैलेंटेड फैशन डिजाइनर, खूबसूरत पत्नी, बिजनेस में अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाने में महारत हासिल करने वाले किरदार से लेकर इस वेब सीरीज में दर्शकों को रोमांचित करने में सुष्मिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. चंद्रचूड़ सिंह के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक है. यूं कहें तो सुष्मिता ही इस वेब सीरीज की जान हैं.
कैसे रहे बाकी किरदार
आर्या वेब सीरीज की कास्टिंग शुरू से ही शानदार मानी जा रही थी और अब इन कलाकारों की एक्टिंग देख यकीनन कहा जा सकता है कि कास्टिंग डायरेक्टर ने स्टोरी के अनुसार क्या खूब कास्टिंग की है और ऐसे-ऐसे कलाकार चुने हैं जो किरदार में बेहद सटीक बैठते हैं. चाहे आर्या का बिजनेस हड़पने की कोशिश करता नमित दास हो, ड्रग लॉर्ड मनीष चौधरी हो या आर्या को मुश्किलों से लड़ने का हौसला देने वले दौलत के रूप में सिकंदर खेर. कहानी और दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए आर्या के सभी किरदार जबरदस्त दिखते हैं.
Aarya story:
स्पेनिश सीरीज Penoza पर आधारित आर्या कहानी है एक फैमिली और उसके बिजनेस की. संदीप सिंह श्रीवास्तप और अनु सिंह चौधरी की लिखी कहानी आर्या सरीन, उसकी फैमिली और दवा एवं ड्रग के धंधे में संलिप्त लोगों की कहानी है, जिसमें इमोशन, क्राइम, सस्पेंस, थ्रिल सबकुछ है. आर्या बच्चों को संभालने के साथ ही अपने कामों में व्यस्त रहती है. पति दवा और ड्रग्स के बिजनेस को बढ़ाने में लगा है. किसी दिन बिजनेस राइवलरी में उसकी हत्या हो जाती है. फिर सारा दारोमदार आर्या पर आ जाता है. डरते-डरते आर्या किसी तरह बिजनेस संभालती है और दुश्मनों से लोहा लेते हुए पति की हत्या का बदला लेती है. राजस्थान के किसी बिजनेस घराने को केंद्र में रखकर लिखी गई आर्या की कहानी पिक्चराइजेशन के लिहाज से भव्य है, जिसमें अमीरियत, महंगी-मंहगी कारें, पोलो गेम और सिगार की कश लेते बिजनेसमैन दिखते हैं जो किसी भी कीमत पर अपना धंधा चलाने की कोशिश करते दिखते हैं.
डायरेक्शन और तकनीकी पक्ष
आर्या को नीरजा फेम राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है. एडवर्टाइजिंग की दुनिया में काफी पॉप्युलर राम माधवानी को दुनिया नीरजा फिल्म के डायरेक्टर के तौर पर जानती है. नीरजा के बाद आर्या में भी राम माधवानी की कलाकारी दिखती है. आर्या की कहानी जब काफी टर्न एंड ट्विस्ट लेती है तो राम खूबसूरती से उसे थामे रखते हैं और दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हैं. बिजनेस फैमिली के बीच प्रतिद्वंदिता को ग्लैमर, स्टाइल, थ्रिल और क्राइम के सांचे में ढालते वक्त राम माधवानी ने दर्शकों की पसंद का खयाल रखा है, जिससे आर्या खूबसूरत बन पड़ी है. हालांकि, कई सीन ऐसे हैं, जहां दर्शक बोरियत महसूस करते हैं, लेकिन ओवरऑल डायरेक्शन के लिहाज से आर्या अच्छी बन पड़ी है. वेब सीरीज आर्या की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर इसकी जान है. इनडोर और आउटडोर लोकेशन खूबसूरत हैं, जिनमें भव्यता दिखती है. इसके साथ ही फास्ट पेस्ड स्टोरी में बेहतरीन बैकग्राउंड स्कोर आपको बांधे रखने में कामयाब रहती है.
क्यों देखें
आप आर्या सुष्मिता सेन के लिए देखिए. आर्या के रूप में सुष्मिता कमाल हैं और उनके साथ बाकी कलाकार भी देखने लायक हैं. अगर आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल के दिनों में रिलीज वेब सीरीज से इतर कुछ महिला प्रधान कहानी को ग्लैमर और स्टाइल के साथ ही रोमांच और क्राइम की चासनी में लिपटी हुई देखना चाहते हैं तो यकीनन आर्या से आपको प्यार हो जाएगा. आर्या पूरी तरह सुष्मिता सेन के कंधों पर एपिसोड दर एपिसोड बढ़ती दिखती है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.