'अनारकली ऑफ आरा' फेम एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड फहाद अहमद ने निकाह कर लिया है. दोनों ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की है. स्वरा के पति फहाद पॉलीटिकल एक्टिविस्ट हैं. फिलहाल समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के महाराष्ट्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने 6 जनवरी को शादी कर ली थी, लेकिन अब जाकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी का ऐलान किया है. स्वरा और फहाद की मुलाकात सीएए-एनआरसी के खिलाफ दिल्ली में हुए आंदोलन के दौरान हुई थी. इसके बाद से दोनों लगातार मिल रहे थे. स्वरा जिस तरह से ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं और सरकार के खिलाफ लिखती रहती हैं, उनके विचार अपने पति से काफी मिलते-जुलते हैं. यही वजह है कि जैसे ही उनकी शादी की खबरें लोगों को पता चलीं, कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर अलग-अलग तरह की बातें लिखी जा रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एक पॉलीटिकल एक्टिविस्ट हैं.
ट्विटर पर एक यूजर विजय कुमार लिखते हैं, ''लो भैया, काले तिरपाल में ढकने की अग्रिम बधाई स्वरा भास्कर. बॉलीवुड अभिनेत्री ने फहाद अहमद से निकाह किया है. मुझे इनका और साक्षी जोशी का पहले ही पता था की इनका कोई अब्दुल ही होगा. अभी साक्षी का भी कुछ दिन में पता चल ही जाएगा.'' रुद्र विक्रम सिंह लिखते हैं, ''मुझे एक बात समझ नहीं आती ये स्वरा भास्कर सरीखी लड़कियों को क्या किसी हिंदू लड़के से प्रेम नहीं होता क्या? मुसलमानों से इन्हें इतना प्रेम क्यूं है भाई? इसकी कोई खास वजह?'' विनय प्रताप मिश्रा ने लिखा है, ''सीएए-एनआरसी का विरोध करने वाले फहाद अहमद से निकाह करने वाली स्वरा भास्कर इसीलिए इतने कठोर शब्दों में हिन्दू और हिन्दुत्व का विरोध करती रही हैं, बहुत जल्द ही अल्लाह आपको तलाक, सूटकेस या फ्रिज मुबारकबाद में दे.'' हैप्पी सिंह लिखते हैं, ''एनआरसी-सीएएके विरोधी, शरजील इमाम के दोस्त अफजल गुरु के हमदर्द, स्वरा भास्कर को अपने पूर्व भाई से शादी रचाने पर बधाई. अफजल हम शर्मिंदा है का नारा घर में सीखेगी ये अबला नारी.''
अजय सिंह चौहान ने गुस्से की इमोजी लगाते हुए लिखा है, ''बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र में समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता फहाद जिरार अहमद से शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. इसका भी हाल कुछ वैसा ही होगा.'' यहां 'कुछ वैसा ही होगा' कहने का मतलब ये है कि एक्ट्रेस लव जिहाद की शिकार हो सकती हैं. दरअसल, दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस के बाद लोग हिंदू लड़की-मुस्लिम लड़के की शादी को उससे जोड़ कर देखने लगे हैं. इस केस में आरोपी आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करके उसके शव के कई टुकड़े करने के बाद फ्रीज में रख दिया था. तब से लोगों ने फ्रीज को भी इसका प्रतीक बना दिया है.
एक ट्विटर यूजर केशव आचार्य ने लिखा है, ''सीएए-एनआरसी का विरोध करने वाला प्रमुख चेहरा फहाद जिरार अहमद से स्वरा भास्कर ने रचाया निकाह. स्वरा भास्कर और उसके भाई/शौहर दोनों को निकाह की ढेर सारी मुबारकबाद.'' एक यूजर लिखते हैं, ''ओह तेरी! ये स्वरा भास्कर हिंदू ही है? भाई से शादी तो मुस्लिमों में ही होती है!'' दरअसल इस तरह के कमेंट्स स्वरा भास्कर के एक पुराने वायरल ट्विटर पोस्ट के स्क्रीनशॉट पर आ रहे हैं, जिसमें फहाद और स्वरा की एक तस्वीर के साथ लिखा गया है, ''जन्मदिन मुबारक फहाद मियां, भाई का कॉन्फिडेंस बना रहे. खुश रहो, आबाद रहो, उम्र हो रही है, जल्दी शादी कर लो''. अंकित तिवारी लिखते हैं, ''स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी कर ली है. अच्छी बात है पर सामाजिक जीवन में वो फ़हद अहमद को "भाई" कहकर बुलाती थी. मैं अक्सर सोचता था कि ये महिला इतनी सनातन विरोधी क्यों है?''
एक ट्विटर यूजर तो शादी की बात से आगे निकलते हुए स्वरा भास्कर के पिता के बारे में खुलासा करने का दावा करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, ''ये सब मोदी के आने के बाद रोए हैं. मोदी से पहले तो देश की हर बात भारत के लोगों से पहले इन फंटरों को पता चल जाती थी. याद करें, स्वरा भास्कर के पिता उदय भास्कर के एनएसए जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए देश की गुप्त सुचनाएं पाकिस्तान को साझा करने का आरोप पाकिस्तान से ही लीक हुआ था.'' शेषमणि दुबे ने भी लिखा है, ''पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के सुरक्षा सलाहकार उदय भास्कर (पिता स्वरा भास्कर) के कहने पर पाकिस्तान, ईरान, ओमान, अफगानिस्तान में नियुक्त भारत के खुफिया विभाग के अधिकारियों की लिस्ट पाकिस्तान के अधिकारीयों तक पहुंची थी. इस कारण हमारे सारे खुफिया अधिकारीयों की हत्या हुई थी.''
वैसे यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि स्वरा भास्कर के पिता का नाम चित्रपु उदय भास्कर है. वो भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं. इसके साथ ही प्रमुख रक्षा विशेषज्ञों में से एक माने जाते हैं. स्वरा भास्कर की मां ईरा भास्कर दिल्ली स्थित जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सिनेमा अध्ययन की प्रोफेसर हैं. स्वरा अपने माता-पिता के बहुत करीब हैं. दोनों अपनी बेटी का लगातार सर्मथन करते हैं. दिल्ली में पैदा हुई स्वरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाऊस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है. इसके बाद थियेटर करने लगी थीं. साल 2009 में उन्होंने फिल्म 'माधोलाल कीप वॉकिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2010 में रिलीज हुई रितिक रौशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'गुजारिश' में काम करने के बाद उनको असली पहचान मिली थी. एक्ट्रेस ने 'तनु वेड्स मनु', 'औरंगजेब', 'राझंणा', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न', 'प्रेम रतन धन पायो', 'नील बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा', 'वीरे दी वेडिंग' और 'जहां चार यार' जैसी फिल्मों में अहम किरदार किए हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.