यूं तो टाइगर श्रॉफ की अब तक की आई हुई दोनों फिल्में हिट रही हैं. हाल ही में आई फिल्म बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की. मगर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म के टीज़र ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
टाइगर श्रौफ |
टाइगर श्रॉफ रितिक रोशन के सबसे बड़े फैन माने जाते हैं. वो खुद कहते हैं कि वो अपनी बॉडी से लेकर अपने डांस तक, पूरी तरह रितिक रोशन को फॉलो करते हैं. रितिक खुद बॉलीवुड के सुपर हीरो हैं. कृष फिल्म में वो एक सुपरहीरो की भूमिका निभा चुके हैं. जो की ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. टाइगर श्रॉफ ने रितिक को इतना फॉलो कर लिया कि खुद ही सुपरहीरो बन गये. हेयर स्टाइल से लेकर अदाकारी तक.
इस फिल्म को रीमो डिसूज़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. शायद रीमो का अपनी कोरियोग्राफी से मन भर गया है. इससे पहले रेमो ABCD & ABCD2 के साथ 'फालतू' फिल्म डाईरेक्ट कर चुके हैं.
ABCD 2 हिट भी साबित हुई. मगर रीमो ने अब एक अलग ही एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है जिसके सफल होने का फैसला तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही होगा.
इससे पहले शाहरुख भी सुपरहीरो वाली फिल्म कर चुके हैं. रा-वन को दर्शक कैसे भूल सकते है. शाहरुख ने अपनी फिल्म मॆं 150 करोड़ रु. लगाये. पानी की तरह पैसा बहाया मगर उसके बावजूद भी दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
यूं तो टाइगर श्रॉफ की अब तक की आई हुई दोनों फिल्में हिट रही हैं. हाल ही में आई फिल्म बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की. मगर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म के टीज़र ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
टाइगर श्रॉफ रितिक रोशन के सबसे बड़े फैन माने जाते हैं. वो खुद कहते हैं कि वो अपनी बॉडी से लेकर अपने डांस तक, पूरी तरह रितिक रोशन को फॉलो करते हैं. रितिक खुद बॉलीवुड के सुपर हीरो हैं. कृष फिल्म में वो एक सुपरहीरो की भूमिका निभा चुके हैं. जो की ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. टाइगर श्रॉफ ने रितिक को इतना फॉलो कर लिया कि खुद ही सुपरहीरो बन गये. हेयर स्टाइल से लेकर अदाकारी तक. इस फिल्म को रीमो डिसूज़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. शायद रीमो का अपनी कोरियोग्राफी से मन भर गया है. इससे पहले रेमो ABCD & ABCD2 के साथ 'फालतू' फिल्म डाईरेक्ट कर चुके हैं. ABCD 2 हिट भी साबित हुई. मगर रीमो ने अब एक अलग ही एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है जिसके सफल होने का फैसला तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही होगा. इससे पहले शाहरुख भी सुपरहीरो वाली फिल्म कर चुके हैं. रा-वन को दर्शक कैसे भूल सकते है. शाहरुख ने अपनी फिल्म मॆं 150 करोड़ रु. लगाये. पानी की तरह पैसा बहाया मगर उसके बावजूद भी दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
अब इस फिल्म में ना तो इतना पैसा लगा है और ना ही कोई बड़ी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के ग्राफिक्स देख कर आप अनुमान लगा सकते हैं कि शक्तिमान से कुछ ही अच्छे ग्राफीक्स फ्लाईंग जाट के है. बालाजी प्रोडक्शन यानी की एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. अब बालाजी इस फिल्म से कितना पैसा कमा पाती है इसका फैसला तो 25 अगस्त 2016 को फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा. इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |