वेब सीरीज के दौर में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, जी5 समेत अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म्स एक से बढ़कर एक क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं. बीते दिनों अमेजन प्राइम पर पाताल लोक, हॉटस्टार स्पेशल वेब सीरीज आर्या और जी5 पर लाल बाजार की सफलता से साबित होता है कि भारतीय दर्शक फिलहाल क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और पॉलिटिकल ड्रामा को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी कोशिश में अब ओटीटी प्लैटफॉर्म सोनी लिव भी लग गई है. कुछ दिनों पहले जिमी शेरगिल स्टारर वेब सीरीज योर ऑनर रिलीज करने के बाद अब सोनी लिव एक और क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आ रही है- अनदेखी (ndekhi). जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही अनदेखी के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वेब सीरीज आपकी रूह कंपकपा देगी.
बीते रविवार को अनदेखी का टीजर रिलीज किया गया. 44 सेकेंड के टीजर में पश्चिम बंगाल स्थित सुंदरवन की झलक दिखती है. साथ ही इसमें कुछ पुलिसकर्मी जंगल में दिखते हैं, जो लाश की सिनाख्त के लिए वहां पहुंचे हैं. क्षत-विक्षत हालत में एक पुलिसकर्मी की लाश देख बाकी पुलिसकर्मी उसकी मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं. 44 सेकेंड के टीजर में महज एक पॉप्युलर एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य की झलक मिलती है, जिन्हें आपने हाल ही में जी5 पर रिलीज वेब सीरीज लालबाजार में गाजी के रोल में देखा है.
अनदेखी से जुड़े बड़े-बड़े नाम
सोनी लिव ने वेब सीरीज अनदेखी से जुड़ी जितनी भी जानकारी सार्वजनिक की है, उसके अनुसार साल 2013 में बनी फिल्म प्राग के डायरेक्टर आशीष आर. शुक्ला अनदेखी को डायरेक्ट कर रहे हैं. यह वेब सीरीज सिद्धार्थ सेनगुप्ता के प्रोडक्शन हाउस ऐजस्टॉर्म प्रोडक्शन के साथ ही एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. अनदेखी में हर्ष छाया, अंकुर राठी, मीनाक्षी सेठी, अपूर्वा सोनी, सयनदीप सेनगुप्ता, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिवानी सोपोरी, आयन जोया, आंचल सिंह, अभिषेक चौहान और सूर्या वर्मा समेत अन्य कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं.
सोनी लिव...
वेब सीरीज के दौर में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, जी5 समेत अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म्स एक से बढ़कर एक क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं. बीते दिनों अमेजन प्राइम पर पाताल लोक, हॉटस्टार स्पेशल वेब सीरीज आर्या और जी5 पर लाल बाजार की सफलता से साबित होता है कि भारतीय दर्शक फिलहाल क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और पॉलिटिकल ड्रामा को काफी पसंद कर रहे हैं. इसी कोशिश में अब ओटीटी प्लैटफॉर्म सोनी लिव भी लग गई है. कुछ दिनों पहले जिमी शेरगिल स्टारर वेब सीरीज योर ऑनर रिलीज करने के बाद अब सोनी लिव एक और क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आ रही है- अनदेखी (ndekhi). जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही अनदेखी के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वेब सीरीज आपकी रूह कंपकपा देगी.
बीते रविवार को अनदेखी का टीजर रिलीज किया गया. 44 सेकेंड के टीजर में पश्चिम बंगाल स्थित सुंदरवन की झलक दिखती है. साथ ही इसमें कुछ पुलिसकर्मी जंगल में दिखते हैं, जो लाश की सिनाख्त के लिए वहां पहुंचे हैं. क्षत-विक्षत हालत में एक पुलिसकर्मी की लाश देख बाकी पुलिसकर्मी उसकी मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं. 44 सेकेंड के टीजर में महज एक पॉप्युलर एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य की झलक मिलती है, जिन्हें आपने हाल ही में जी5 पर रिलीज वेब सीरीज लालबाजार में गाजी के रोल में देखा है.
अनदेखी से जुड़े बड़े-बड़े नाम
सोनी लिव ने वेब सीरीज अनदेखी से जुड़ी जितनी भी जानकारी सार्वजनिक की है, उसके अनुसार साल 2013 में बनी फिल्म प्राग के डायरेक्टर आशीष आर. शुक्ला अनदेखी को डायरेक्ट कर रहे हैं. यह वेब सीरीज सिद्धार्थ सेनगुप्ता के प्रोडक्शन हाउस ऐजस्टॉर्म प्रोडक्शन के साथ ही एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. अनदेखी में हर्ष छाया, अंकुर राठी, मीनाक्षी सेठी, अपूर्वा सोनी, सयनदीप सेनगुप्ता, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिवानी सोपोरी, आयन जोया, आंचल सिंह, अभिषेक चौहान और सूर्या वर्मा समेत अन्य कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं.
सोनी लिव में अनेदखी की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में इसे रिलीज कर दिया जाएगा. अनदेखी का ट्रेलर अगले कुछ दिनों में रिलीज कर दिया जाएगा. फिलहाल अनदेखी का टीजर देखकर तो यही लग रहा है कि यह डार्क थ्रिलर क्राइम ड्रामा है, जिसपर से एक-एक करके पर्दा उठेगा. हालांकि आजकल जिस तरह की वेब सीरीज आ रही हैं, इससे यही लगता है कि सोनी लिव इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी में हैं. साथ ही अनदेखी में जिस तरह के एक्टर्स हैं, उन्हें देख यही लगता है कि इस वेब सीरीज को सेक्स, क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल का कॉकटेल बनाने की कोशिश की गई है.
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार टारगेट
सोनी लिव ने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जी5 समेत अन्य पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म से टक्कर लेने का मन बना लिया है. इसी कोशिश में सोनी लिव ने बॉलीवुड के पॉप्युलर फिल्ममेकर और कंटेंट क्रिएटर से हाथ मिलाया है, जो अलग-अलग तरह की वेब सीरीज और फिल्मों पर काम करेंगे. इन फिल्मों और वेब सीरीज को सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा और इसके लिए ज्यादा लोगों तक सोनी लिव की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी. सोनी लिव भी अन्य प्रमुख ओटीटी प्लैटफॉर्म की तरह सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, जिसपर लोगों को कुछ देखने के लिए मंथली या एनुअली पैसे चुकाने होते हैं.
उल्लेखनीय है कि सोनी लिव भारत समेत कई देशों में पॉप्युलर है. सोनी लिव अमेरिका स्थित सोनी पिक्चर्स के बैनर तले काम करने वाली एंटरटेनमेंट कंपनी है. सोनी लिव यूरोप छोड़ लगभग सभी देशों में एक्टिव है और यह सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्मों के साथ ही भारत में सोनी ग्रुप के सभी टीवी सीरियल्स और पिक्चर्स को अपने प्लैटफॉर्म पर मुहैया कराती है. सोनी लिव पर आगामी 26 जून को मनोज बाजपेयी की फिल्म भोंसले रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में कई वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में सोनी लिव किस तरह से कंटेंट से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है या उसकी टक्कर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार या जी5 से हो पाएगी या नहीं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.