अमेजन प्राइम वीडियो देश के सबसे मशहूर ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इसे साल 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था. ये प्लेटफॉर्म कुल 6 भाषाओं में फिल्में और वेब सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करता है. कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म में पर सबसे पहले 'गुलाबो-सिताबो' जैसी बड़े सितारों की फिल्म रिलीज हुई थी. इसके बाद दूसरे फिल्म मेकर्स ने भी अपनी फिल्मों को बाद में रिलीज किया. प्राइम वीडियो को नेटफ्लिक्स के साथ शुरूआती टॉप 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में शामिल किया जाता है, जिसने भारतीय दर्शकों को इस मीडिया से परिचित कराया.
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अमेजन प्राइम वीडियो पर सट्रीम हुई थी, जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा और पसंद किया. इसके बाद द फैमिली मैन, पंचायत, होस्टल डेज, बंदिश बैंडिट्स और ब्रीथ जैसी वेब सीरीज ने दर्शकों का आनंद दोगुना कर दिया. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने सबको भरपूर वक्त दिया और इस खाली समय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को विकसित होने का भरपूर मौका दिया. इनके सब्सक्राइबर तेजी बढ़े. एक रिपोर्ट की माने तो मार्च से जुलाई 2020 के बीच भारत में ओटीटी सेक्टर में पेड सबस्क्राइबर्स में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्च में 2.22 करोड़ से बढ़कर पेड सबस्क्राइबर्स की संख्या 2.9 करोड़ तक पहुंच गई है.
पूरे देश में सिनेमाघर एक बार फिर खुल चुके हैं. पहले की तरह फिल्में अब सीधे थियेटर में रिलीज होने लगी हैं. अक्षय कुमार की बेल बॉटम और सूर्यवंशी, कंगना रनौत की थलाइवी ने ब़ॉक्स ऑफिस को रफ्तार दे दी है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने दर्शक...
अमेजन प्राइम वीडियो देश के सबसे मशहूर ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इसे साल 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था. ये प्लेटफॉर्म कुल 6 भाषाओं में फिल्में और वेब सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करता है. कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म में पर सबसे पहले 'गुलाबो-सिताबो' जैसी बड़े सितारों की फिल्म रिलीज हुई थी. इसके बाद दूसरे फिल्म मेकर्स ने भी अपनी फिल्मों को बाद में रिलीज किया. प्राइम वीडियो को नेटफ्लिक्स के साथ शुरूआती टॉप 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में शामिल किया जाता है, जिसने भारतीय दर्शकों को इस मीडिया से परिचित कराया.
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अमेजन प्राइम वीडियो पर सट्रीम हुई थी, जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा और पसंद किया. इसके बाद द फैमिली मैन, पंचायत, होस्टल डेज, बंदिश बैंडिट्स और ब्रीथ जैसी वेब सीरीज ने दर्शकों का आनंद दोगुना कर दिया. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने सबको भरपूर वक्त दिया और इस खाली समय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को विकसित होने का भरपूर मौका दिया. इनके सब्सक्राइबर तेजी बढ़े. एक रिपोर्ट की माने तो मार्च से जुलाई 2020 के बीच भारत में ओटीटी सेक्टर में पेड सबस्क्राइबर्स में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्च में 2.22 करोड़ से बढ़कर पेड सबस्क्राइबर्स की संख्या 2.9 करोड़ तक पहुंच गई है.
पूरे देश में सिनेमाघर एक बार फिर खुल चुके हैं. पहले की तरह फिल्में अब सीधे थियेटर में रिलीज होने लगी हैं. अक्षय कुमार की बेल बॉटम और सूर्यवंशी, कंगना रनौत की थलाइवी ने ब़ॉक्स ऑफिस को रफ्तार दे दी है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने दर्शक बनाए और बचाए रखने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. यही वजह है कि एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जा रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवंबर और दिसंबर में प्राइम वीडियो पर क्या रिलीज होने वाला है.
1. फिल्म- बंटी और बबली 2 (Bunty and Babli 2)
कब रिलीज होगी- 18 दिसंबर, 2021
स्टारकास्ट- सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी वाघ
डायरेक्टर- वरुण वी. शर्मा
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही क्राइम कॉमेडी फिल्म 'बंटी और बबली 2' को वरुण शर्मा ने निर्देशित किया है. साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित मुख्य भूमिका में हैं. दोनों फिल्मों में कॉमन कलाकार केवल रानी मुखर्जी ही है, बाकी सीक्वल में सारी कास्ट नई रखी गई है. पहली फिल्म में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे. इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक के साथ ऐश्वर्या राय संग एक आइटम सॉन्ग 'कजरारे, कजरारे' बहुत मशहूर हुआ था. फिल्म को पिछले साल 23 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, जिसे महामारी की वजह से टाल दिया गया. अभी फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उसके एक महीने के बाद 18 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
2. वेब सीरीज- द व्हील ऑफ टाइम (The Wheel Of Time)
कब रिलीज होगी- 19 नवंबर, 2021
स्टारकास्ट- रोसमंड पाइक, जोशा स्ट्राडोवस्की, मेडेलीन मैडेन, बार्नी हैरिस और डेनियल हेनी लैन
डायरेक्टर- राफे जुडकिंस
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज 'द व्हील ऑफ टाइम' एक फैंटेसी, थ्रिलर और एपिक शो है, जैसे कि गेम्स ऑफ थ्रोंस आपने देखी होगी. यह वेब सीरीज अंग्रजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जा रही है. यह एक नॉवल पर आधारित है. इसे राफे जुडकिंस ने अमलीजामा पहनाया है. इसमें रोसमंड पाइक मुख्य किरदार में नजर आएंगी. रोसमंड पाइक ने लेडी मोइराइन का किरदार निभाया है, जो एक जादूगरनी है. इसी तरह रैंड अल'थोर के किरदार में जोशा स्ट्राडोवस्की, एग्वेन अल'वेरे के रोल में मेडेलीन मैडेन, मैट कॉथॉन के रोल में बार्नी हैरिस, न्यानेव अल'मीरा के रोल में ज़ो रॉबिन्स और डेनियल हेनी लैन मंदरागोरन के रोल में नजर आने वाले हैं. गेम्स ऑफ थ्रोंस जैसी फैंटेसी एपिक वेब सीरीज देखने के शौकीन दर्शकों ये बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है.
3. वेब सीरीज- इनसाइड एज सीजन 3 (Inside Edge Season 3)
कब रिलीज होगी- 3 दिसंबर, 2021
स्टारकास्ट- विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, सिद्धांत चतुर्वेदी, तनुज वीरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता, आमिर बशीर और सपना पब्बी
डायरेक्टर- कनिष्क वर्मा
अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज इनसाइड एज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका तीसरा सीजन आने वाला है. मूलत: क्रिकेट खेल पर आधारित इस सीरीज की कहानी में स्पॉट फिक्सिंग, कॉरपोरेट-माफिया की घुसपैठ, क्रिकेट से जुड़े बिजनेस, उसके पीछे की राजनीति, खिलाड़ियों की मसालेदार निजी जिंदगी, नशाखोरी, खिलाड़ियों के बीच वर्चस्व जैसी तमाम चीजें शामिल हैं. क्रिकेट टीम में सिलेक्शन, क्षेत्रवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार का भी तड़का कहानी में लगाया गया है. अब तक के दो सीजन में फ़िल्मी सितारों का टीम मालिक बनना और उनके निजी जीवन की महत्वाकांक्षाओं को प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है. इसमें विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, सिद्धांत चतुर्वेदी, तनुज वीरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता, आमिर बशीर, सपना पब्बी, मनु ऋषि, अमित सियाल, करण ओबेरॉय और आशा सैनी जैसे कलाकारों ने उम्दा अभिनय किया है. विवेक ओबेरॉय का कैरेक्टर निगेटिव है.
4. फिल्म- मरक्कर (Marakkar: Lion of the Arabian Sea)
कब रिलीज होगी- 24 दिसंबर, 2021
स्टारकास्ट- मोहनलाल, कीर्ति सुरेश, अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, प्रभु, मंजू वारियर, मुकेश, सिद्दीकी, नेदुमुदी वेणु और प्रणव मोहनलाल
डायरेक्टर- प्रियदर्शन
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग मलयालम फिल्म 'मरक्कर: अरेबिकादलिनते सिंघम', जिसे 'मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरबियन सी' के नाम से भी जाना जाता है, दिग्गज फिल्म मेकर प्रियदर्शन द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी में भी डब करके रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्माण आशीर्वाद सिनेमाज ने मूनशॉट एंटरटेनमेंट्स और कॉन्फिडेंट ग्रुप के साथ किया है. इसमें सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सहायक भूमिकाओं में कीर्ति सुरेश, अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, प्रभु, मंजू वारियर, मुकेश, सिद्दीकी, नेदुमुदी वेणु और प्रणव मोहनलाल जैसे कलाकार मौजूद हैं. इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इस वजह से ये मलयालम फिल्म इंडस्ट्री यानी मॉलीवुड में बनने वाली अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है.
इन चार शोज को हिंदी में देखने के अलावा ये फिल्में और वेब सीरीज इंग्लिश में भी देखी जा सकती हैं...
19 नवंबर, 2021
एवरीबडी लव्स नट्टी- अमेजन ओरिजनल सीरीज सीजन 1
20 नवंबर 2021
हीयर कम्स द बूम
24 नवंबर 2021
हन्ना- अमेजन ओरिजनल सीरीज सीजन 3 (Hanna) और स्पेशल (Special)
26 नवंबर 2021
एनी दा केन (Anni da cane)
29 नवंबर 2021
बर्निंग (Burning- Amazon Original Movie)
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.