ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जुलाई महीने में हसीन दिलरुबा, स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक, तूफान, कॉलर बॉम्ब और फील्स लाइक इश्क जैसी वेब सीरीज और फिल्मों की बरसात के बाद अगस्त में कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता की डायल 100, अक्षय कुमार और सारा अली खान की अतरंगी रे, अजय देवगन की भुज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शेरशाह जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. इन्हें आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एरोज नाउ, वूट स्पेशल, MX प्लेयर और ALT बालाजी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.
आइए, अगस्त महीने में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानते हैं...
फिल्म- डायल 100 (Dial 100)
स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर
डायरेक्टर- रेंसिल डिसिल्वा
कहां देख सकते हैं- ZEE5
रिलीज कब होगी- 6 अगस्त
कहानी क्या है- OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही फिल्म डायल 100 में मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. इसे रेंसिल डिसिल्वा ने निर्देशित किया है. इसमें मनोज बाजपेयी इमरजेंसी कॉल सेंटर काम करने वाले एक पुलिस अफसर निखिल सूद की भूमिका में हैं. एक दिन एक फोन कॉल आता है, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है. 'डायल 100' की कहानी साल 2013 में रिलीज हॉलिवुड साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'द कॉल' से मिलती जुलती है.
फिल्म- अतरंगी रे (Atrangi...
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जुलाई महीने में हसीन दिलरुबा, स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक, तूफान, कॉलर बॉम्ब और फील्स लाइक इश्क जैसी वेब सीरीज और फिल्मों की बरसात के बाद अगस्त में कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता की डायल 100, अक्षय कुमार और सारा अली खान की अतरंगी रे, अजय देवगन की भुज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शेरशाह जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. इन्हें आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एरोज नाउ, वूट स्पेशल, MX प्लेयर और ALT बालाजी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.
आइए, अगस्त महीने में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानते हैं...
फिल्म- डायल 100 (Dial 100)
स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर
डायरेक्टर- रेंसिल डिसिल्वा
कहां देख सकते हैं- ZEE5
रिलीज कब होगी- 6 अगस्त
कहानी क्या है- OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही फिल्म डायल 100 में मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. इसे रेंसिल डिसिल्वा ने निर्देशित किया है. इसमें मनोज बाजपेयी इमरजेंसी कॉल सेंटर काम करने वाले एक पुलिस अफसर निखिल सूद की भूमिका में हैं. एक दिन एक फोन कॉल आता है, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है. 'डायल 100' की कहानी साल 2013 में रिलीज हॉलिवुड साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'द कॉल' से मिलती जुलती है.
फिल्म- अतरंगी रे (Atrangi Re)
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष
डायरेक्टर- आनंद एल राय
कहां देख सकते हैं- थियेटर
रिलीज कब होगी- 6 अगस्त
कहानी क्या है- यह पहली बार होगा कि अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की तिकड़ी को दर्शक स्क्रीन पर देखेंगे. इस फिल्म में धनुष की पत्नी की भूमिका में सारा अली खान हैं, लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब सारा अली खान को अक्षय कुमार के साथ प्यार हो जाता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार केयरफ्री कैरेटर में हैं. फिल्म की कास्ट और नॉर्थ-साउथ कनेक्ट देखते हुए इस फिल्म से 300 करोड़ तक के बिजनेस की उम्मीद की जा रही है.
टीवी रियलिटी शो- बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)
स्टारकास्ट- करण जौहर, नेहा भसीन, अक्षरा सिंह, अनुशा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल और जीशान अली
डायरेक्टर- एंडमॉल इंडिया
कहां देख सकते हैं- वूट
रिलीज कब होगी- 8 अगस्त
कहानी क्या है- टीवी के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि कोई रियलिटी शो चैनल पर लॉन्च होने से पहले ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा हो. जी हां, बिग बॉस का नया सीजन वूट सिलेक्ट पर शुरू हो रहा है. इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. इसके 6 हफ़्तों बाद बिग बॉस टीवी पर आएगा, जिसे सलमान ख़ान ही होस्ट करेंगे.
फिल्म- शेरशाह (Shershaah)
स्टारकास्ट- सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी और पवन चोपड़ा
डायरेक्टर- विष्णु वर्धन
कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज कब होगी- 12 अगस्त
कहानी क्या है- फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जो साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध में शहीद हो गए थे. विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म 'शेरशाह' में कई बड़े कलाकार अहम किरदार में हैं. फिल्म के बारे में धर्मा प्रोडक्शंस के करण जौहर ने कहा, 'शेरशाह, एक युद्ध नायक के पराक्रम, प्रेम और बलिदान की सच्ची कहानी है, जिसकी अदम्य भावना और बहादुरी ने हमारे देश को इतने कठिन युद्ध में जीत दिलाई थी. उनका बलिदान अमूल्य है. उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है.'
फिल्म- भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)
स्टारकास्ट- अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, प्रणीता सुभाष और नोरा फतेही
डायरेक्टर- अभिषेक दुधैया
कहां देख सकते हैं- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज कब होगी- 13 अगस्त
कहानी क्या है- फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, प्रणीता सुभाष और नोरा फतेही अहम किरदारों में दिखायी देंगे. यह फ़िल्म भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान भुज में हवाई पट्टी का निर्माण करने की अहम घटना पर बनी है, जिसमें पास के गांव की कई महिलाओं ने रातोंरात हवाई पट्टी का निर्माण किया था, ताकि भारतीय वायु सेना का विमान उतर सकें और उड़ान भर सकें. इसमें अजय देवगन आईएएफ स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का किरदार निभा रहे हैं, जो भुज हवाई अड्डे के तत्कालीन प्रभारी थे.
फिल्म- गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग (Godzilla vs Kong)
स्टारकास्ट- एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, रेबेका हॉल, शन ओगुरी, जूलियन डेनिसन, डेमियन बिचिर और ब्रयान टायरी हेनरी
डायरेक्टर- एडम विनगार्ड
कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज कब होगी- 14 अगस्त
कहानी क्या है- एडम विनगार्ड द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film in Hindi) 'गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग' (Godzilla vs Kong) 24 मार्च को ही कई देशों में रिलीज की जा चुकी है. इसमें हॉलीवुड के कलाकार एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, रेबेका हॉल, शन ओगुरी, जूलियन डेनिसन, डेमियन बिचिर और ब्रयान टायरी हेनरी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि गॉडजिला और कॉन्ग के किरदार को स्पेशल इफेक्ट्स से गढ़ा गया है. इस फिल्म की कहानी टेरी रोसियो, माइकल डी और डैक शील्ड्स ने लिखी है. पटकथा एरिक पीयर्सन और मैक्स बोरेनस्टीन की है. एक क्रिएचर फीचर के लिहाज से फिल्म 'गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग' एक बेहतरीन फिल्म है. यदि आप गॉडजिला और किंग कॉन्ग जैसी एक्शन थ्रिलर मॉन्स्टर्स फाइट वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.