विद्या बालन पिछले दो दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं और इस समय अपने घर पर डॉक्टर की देखरेख में आराम कर रहीं हैं. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की विद्या को हुए डेंगू का कारण कोई और नहीं बल्कि विद्या के साथ 'किस्मत कनेक्शन' जैसी फिल्में कर चुके और उनके पड़ोसी शाहिद कपूर हैं.
सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, मगर यह कहना है BMC का. BMC ने इसे लेकर BMC एक्ट के सेक्शन 32 के तहत शहीद कपूर को नोटिस भी थमा दिया है, अब इसके बाद शाहिद कपूर को 10000 रुपये तक का फाइन भी भरना पड़ सकता है.
शाहिद के लिए इससे भी मुश्किल बात यह है कि शाहिद के जवाब से संतुष्ट न होने कि स्थिति में BMC उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराने का मन बना रही है. आपको बता दे कि पूरे देश में कई राज्य डेंगू के डंक से परेशान है, दिल्ली में तो पूरी सरकार ही डेंगू चिकनगुनिया के कारण निशाने पर है. ऐसे में BMC अपने स्तर पर इस रोग को रोकने के हरसंभव प्रयास में लगी है.
दरअसल, विद्या बालन और शाहिद कपूर मुबई में एक ही अपार्टमेंट के दो अलग अलग फ्लैट्स में रहते हैं. शाहिद विद्या से दो फ्लोर नीचे रहते हैं. जब विद्या बालन को डेंगू हुआ तब BMC के अधिकारियों ने एक जांच के दौरान पाया कि शाहिद के फ्लोर पर बने स्विमिंग पूल, जो कि इस्तेमाल न होने की वजह से यूं ही पड़ा है, एडिस मच्छरों के पनपने का प्रमुख कारण है. एडिस मच्छर ही डेंगू फैलाते हैं. शाहिद के अलावा विद्या के एक और पड़ोसी को भी BMC का नोटिस थमाया गया है.
स्वच्छता का संदेश फैलाने वाली विद्या बालन पर डेंगू का डंक |
यह भी पढ़ें-