सोशल मीडिया वो बला है जहां कब्र से निकलकर मुर्दे ना सिर्फ बाहर आते हैं बल्कि बिना कहे बहुत कुछ कह जाते हैं. सोशल मीडिया ने बॉलीवुड की लंका लगा दिया है. मायानगरी हमेशा मीडिया पर स्टारडम से नकेल कसने में कामयाब रहा है, मगर सोशल मीडिया नाम की बला पर उसका कोई वश नहीं चलता दिख रहा. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद बॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सोशल मीडिया ट्रायल में फंसी है. जबरदस्त विरोध हो रहा है. तमाम गड़े मुर्दे कब्र से बाहर निकल चुके हैं. लोग इन्हें देख सुनकर आग बबूला नजर आ रहे हैं. कई सितारों ने तो अपनी प्रोफाइल पर पुराने रायतों को साफ़ करने के लिए कर्मचारी भी नियुक्त कर दिए होंगे. जो ऐसा नहीं कर पाए उन्हें प्रोफाइल भी डीएक्टिव करना पड़ा रहा है.
कथित रूप से एक बड़ा नाम करण जौहर की कंपनी से भी आ रहा है और इसे ब्रह्मास्त्र के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. mensxp ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया पर बायकॉट गैंग के कुछ धड़ों ने श्रीमी वर्मा को लेकर बवाल काटा हुआ है. रिपोर्ट में बायकॉट लॉबी के हवाले से बताया गया कि श्रीमी धर्मा प्रोडक्शन में एग्जीक्यूटिव हैं. श्रीमी वर्मा के कथित ट्विटर हैंडल से हुए कई विवादित ट्वीट साझा किए जा रहे हैं. इन ट्वीटस में मोदी उनके समर्थकों की जबरदस्त आलोचना की गई है.
ट्वीट में आस्था के साथ ही सेक्सुअलिटी पर भी निशाना, भद्दी भाषा
स्क्रीनशॉट के रूप में साझा किए गए कुछ ट्वीट बेहद आपत्तिजनक हैं. इनमें एक विचारधारा के लोगों की...
सोशल मीडिया वो बला है जहां कब्र से निकलकर मुर्दे ना सिर्फ बाहर आते हैं बल्कि बिना कहे बहुत कुछ कह जाते हैं. सोशल मीडिया ने बॉलीवुड की लंका लगा दिया है. मायानगरी हमेशा मीडिया पर स्टारडम से नकेल कसने में कामयाब रहा है, मगर सोशल मीडिया नाम की बला पर उसका कोई वश नहीं चलता दिख रहा. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद बॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सोशल मीडिया ट्रायल में फंसी है. जबरदस्त विरोध हो रहा है. तमाम गड़े मुर्दे कब्र से बाहर निकल चुके हैं. लोग इन्हें देख सुनकर आग बबूला नजर आ रहे हैं. कई सितारों ने तो अपनी प्रोफाइल पर पुराने रायतों को साफ़ करने के लिए कर्मचारी भी नियुक्त कर दिए होंगे. जो ऐसा नहीं कर पाए उन्हें प्रोफाइल भी डीएक्टिव करना पड़ा रहा है.
कथित रूप से एक बड़ा नाम करण जौहर की कंपनी से भी आ रहा है और इसे ब्रह्मास्त्र के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. mensxp ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया पर बायकॉट गैंग के कुछ धड़ों ने श्रीमी वर्मा को लेकर बवाल काटा हुआ है. रिपोर्ट में बायकॉट लॉबी के हवाले से बताया गया कि श्रीमी धर्मा प्रोडक्शन में एग्जीक्यूटिव हैं. श्रीमी वर्मा के कथित ट्विटर हैंडल से हुए कई विवादित ट्वीट साझा किए जा रहे हैं. इन ट्वीटस में मोदी उनके समर्थकों की जबरदस्त आलोचना की गई है.
ट्वीट में आस्था के साथ ही सेक्सुअलिटी पर भी निशाना, भद्दी भाषा
स्क्रीनशॉट के रूप में साझा किए गए कुछ ट्वीट बेहद आपत्तिजनक हैं. इनमें एक विचारधारा के लोगों की सेक्सुअलिटी पर भी बेहद भद्दी भाषा में टिप्पणी की गई है. जबकि गोमूत्र के बहाने हिंदुओं की आस्था पर भी प्रहार देखा जा सकता है. अब बायकॉट लॉबी इन्हीं ट्वीट को सामने रखकर समझ प्रसारित कर रही कि धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का यही नजरिया है. धर्मा प्रोडक्शन को हिंदूफोबिक बताते हुए उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' नहीं देखने की अपील की जा रही है.
उधर, बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड से जुड़ी एक स्टोरी में ऑप इंडिया ने दावा किया है कि धर्मा प्रोडक्शन के इम्प्लाई का ट्वीट वायरल होने के बाद श्रीमी वर्मा ने अपना ट्विटर हैंडल डीएक्टिव कर दिया है. आईचौक ने श्रीमी वर्मा के हैंडल को क्रॉस चेक किया. सर्च में हैंडल होने की बात तो सामने आ रही है मगर अकाउंट फिलहाल एग्जिस्ट नहीं कर रहा. इस नाम का एक अकाउंट संभवत: चार दिन पहले डीएक्टिव किया गया है. हालांकि गूगल सर्च रिजल्ट में अकाउंट से हुए कुछ ट्वीटस के प्रीव्य्यू नजर आ रहे हैं. बहरहाल इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई बात सामने नहीं आई है. कम से कम आईचौक के नजर में तो नहीं.
दक्षिणपंथी इस्लामिस्ट फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने क्या कहा?
हालांकि ऑल्ट न्यूज फेम इंटरनेशनल फैकल्ट चेकर और दक्षिणपंथी इस्लामिस्ट मोहम्मद जुबैर ने श्रीमी वर्मा के नाम के कथित ट्विटर हैंडल को लेकर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी है. उन्होंने श्रीमी को लेकर हुए एक ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने दावा किया कि यह कुछ और नहीं बल्कि दक्षिणपंथी धड़े के ट्रोल्स का प्रोपगेंडा है बस.
श्रीमी के जो कथित ट्वीट्स वायरल हैं वे साल 2019 से लेकर 2021 के दौरान के बताए जा रहे हैं. खैर श्रीमी वर्मा जो भी हैं और अगर वे धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ी हैं और उन्हें लेकर अफवाह फैलाई जा रही तो उन्हें सामने आना चाहिए और पुलिस कम्प्लेन करनी चाहिए. इस तरह की गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. एक हफ्ते से उनका नाम लेकर चीजें चल रही हैं- उनका साफ़ होना भी जरूरी है.
जहां तक बात ब्रह्मास्त्र की है यह बॉलीवुड के इतिहास में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ से ज्यादा है. फिल्म को हिंदी समेत दक्षिण की भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. जबकि अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. फिल्म में शाहरुख खान का भी जबरदस्त कैमियो होने की भी चर्चा है. ब्रह्मास्त्र को सिनेमाघरों में 9 सितंबर के दिज रिलीज किया जाएगा.
करण जौहर की इस फिल्म पर ट्रेड सर्किल की निगाहें तो हैं ही बायकॉटगैंग भी इस पर फोकस बनाए दिख रहा है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.