बजट 2018 अब पेश होने वाला है और हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर जीएसटी के बाद का पहला बजट कैसा होगा? इकोनॉमिक सर्वे 2018 ने भी कुछ खास असर नहीं दिखाया और अब बजट में जेटली जी क्या नई घोषणा करेंगे इसके बारे में कयास लगाई जा रही है. बजट के पहले हर हिंदुस्तानी के मन में कई सवाल होते हैं, लेकिन क्या कोई बजट से जुड़े सवालों का जवाब जानता है? इन सवालों के सभी जवाब आपको आर्टिकल के अंत में मिल जाएंगे, लेकिन पहले अपने दिमाग पर थोड़ा ज़ोर डालिएगा.
1. 1957-58 बजट में एक खास डायरेक्ट टैक्स लागू किया था जिसे 6 दशकों तक इस्तेमाल किया गया और अंत में जेटली ने बंद किया. वो टैक्स कौन सा है?
2. 1958-59 जो एकमात्र बजट जवाहरलाल नेहरू ने पेश किया था उसमें कई यूरोपीय देशों में लगाया जाने वाला एक खास टैक्स भारतीय अर्थव्यवस्था में जोड़ा था. ये टैक्स अभी भी लागू है.. कौन सा है ये टैक्स?
3. बजट 1960-61 में अमेरिका के साथ 1959 में हुए करार का लेखा-जोखा दिया गया था. इसके तहत 1959 में भारत ने अमेरिका से अनाज आयात करने का करार किया था. उस वक्त इस योजना पर 122 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. हालांकि यह करार विवादों में घिर गया था. ये कौन सा करार था?
4. 1964-65 में एक खास टैक्स लगाया गया था जिसे दो साल बाद खत्म कर दिया गया था. सालाना 36,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने वाले लोगों को यह टैक्स चुकाना पड़ता था. ये कौन सा टैक्स था?
5. वो कौन सा बजट था जिसमें कांग्रेस ने नहीं बल्कि किसी और पार्टी ने ससंद में बजट पेश किया था. ये फाइनेंस मिनिस्टर HM पटेल ने पेश किया था. वो कौन सा बजट था?
6. अभी तक कुल कितने प्रधानमंत्रियों ने बजट पेश किया है?
7. 1987-88...
बजट 2018 अब पेश होने वाला है और हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर जीएसटी के बाद का पहला बजट कैसा होगा? इकोनॉमिक सर्वे 2018 ने भी कुछ खास असर नहीं दिखाया और अब बजट में जेटली जी क्या नई घोषणा करेंगे इसके बारे में कयास लगाई जा रही है. बजट के पहले हर हिंदुस्तानी के मन में कई सवाल होते हैं, लेकिन क्या कोई बजट से जुड़े सवालों का जवाब जानता है? इन सवालों के सभी जवाब आपको आर्टिकल के अंत में मिल जाएंगे, लेकिन पहले अपने दिमाग पर थोड़ा ज़ोर डालिएगा.
1. 1957-58 बजट में एक खास डायरेक्ट टैक्स लागू किया था जिसे 6 दशकों तक इस्तेमाल किया गया और अंत में जेटली ने बंद किया. वो टैक्स कौन सा है?
2. 1958-59 जो एकमात्र बजट जवाहरलाल नेहरू ने पेश किया था उसमें कई यूरोपीय देशों में लगाया जाने वाला एक खास टैक्स भारतीय अर्थव्यवस्था में जोड़ा था. ये टैक्स अभी भी लागू है.. कौन सा है ये टैक्स?
3. बजट 1960-61 में अमेरिका के साथ 1959 में हुए करार का लेखा-जोखा दिया गया था. इसके तहत 1959 में भारत ने अमेरिका से अनाज आयात करने का करार किया था. उस वक्त इस योजना पर 122 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. हालांकि यह करार विवादों में घिर गया था. ये कौन सा करार था?
4. 1964-65 में एक खास टैक्स लगाया गया था जिसे दो साल बाद खत्म कर दिया गया था. सालाना 36,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने वाले लोगों को यह टैक्स चुकाना पड़ता था. ये कौन सा टैक्स था?
5. वो कौन सा बजट था जिसमें कांग्रेस ने नहीं बल्कि किसी और पार्टी ने ससंद में बजट पेश किया था. ये फाइनेंस मिनिस्टर HM पटेल ने पेश किया था. वो कौन सा बजट था?
6. अभी तक कुल कितने प्रधानमंत्रियों ने बजट पेश किया है?
7. 1987-88 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी जो वित्त मंत्री भी थे, उन्होंने एक नया टैक्स पेश किया था जो उन कंपनियों के लिए था जो किसी न किसी वजह से टैक्स के दायरे से बाहर आकर एक्जेम्पशन में आ जाती थीं. ये टैक्स कौन सा था?
8. 1988-89 में एक टैक्स सेविंग स्कीम की घोषणा की गई थी जो ग्रामीण इलाकों के लिए काफी लोकप्रिय हो गई थी. वो इसलिए क्योंकि जमा की गई राषी साढ़े पांच साल में दुगनी हो जाती थी. वो कौन सी स्कीम थी?
9. 1989-90 में एक ऐसी पर्सनल सेविंग स्कीम लॉन्च हुई थी जिसमें पर्सनल सेविंग्स को स्टॉक मार्केट में लगाने की सुविधा थी. ये सेविंग स्कीम सैलरी क्लास कर्मचारियों के लिए बहुत लोकप्रिय बचत का साधन बन गई. आज तक ये काफी लोकप्रिय है. ये क्या है?
10. भारत में पहली नोटबंदी किस बजट के तुरंत पहले हुई थी? इसमें पुराने 1,000 रुपए 5,000 रुपए और 10,000 रुपए के नोट बैन कर दिए गए थे.
11. आजाद भारत का पहला यूनियन बजट किसने पेश किया था और कब?
12. सबसे ज्यादा बार बजट किस वित्त मंत्री ने पेश किया है? दूसरे स्थान पर पी चिदंबरम हैं जिन्होंने 9 बार बजट पेश किया है, तीसरे स्थान पर प्रणब मुखर्जी हैं जिन्होंने 8 बार बजट पेश किया है.
13. 1993-94 के इस बजट ने एक बहुत बड़ा संस्थान बनाया था जिसमें भारत के स्टॉक मार्केट के मॉर्डनाइजेशन की नींव रखी थी. वो कौन सा संस्थान था?
14. हर बजट पेश करने से पहले एक खास डिश बनाई जाती है जो बजट पेश करने से 15 दिन पहले बनती है. वो क्या है?
15. किस 92 साल पुरानी परंपरा को 2017 में अरुण जेटली ने तोड़ दिया?
उत्तर..
1. वेल्थ टैक्स, 2. गिफ्ट टैक्स, 3. PL 480 एग्रिमेंट, 4. एक्सपेंडिचर टैक्स, 5. 1977-78 का बजट, 6. कुल 5, 7. मिनिमम अल्टरनेट टैक्स या मैट, 8. किसान विकास पत्र, 9. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS), 10. 1978-79 का बजट. नोटबंदी 16 जनवरी 1978 को हुई थी., 11. आर.के.शानमुखाम चेट्टी (वित्त मंत्री) ने पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया था, 12. मोरारजी देसाई जिन्होंने 10 बार बजट पेश किया है., 13. नैशनल स्टॉक एक्सचेंज, 14. हलवा, 15. अलग रेल बजट पेश करने की परंपरा.
ये भी पढ़ें-
बजट में इन तीन बातों का ख्याल रख लिया तो 2019 में जनता खुश कर देगी
सरकार अपना खजाना भरने के लिए बजट में बढ़ा सकती है ये 4 टैक्स
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.