रामू.. एक ऐसा व्यक्ति जो बड़े सेठों का सबसे बड़ा इक्का होता है. वो इन लोगों का ड्राइवर, चौकीदार या नौकर होता है. इसकी तनख्वाह तो कुछ हजार ही होती है. लेकिन प्रॉपर्टी करोड़ों की. किसी को पता नहीं होता है. रामू को भी नहीं कि वह इतना बड़ा करोड़पति है. उसको तो जहां बोला जाता है वहां अंगूठा या दस्तखत कर देता है.
उसको क्या पता कि सेठजी करोड़पति उसी के नाम आगे करके बन रहे हैं. देखा जाता है कि जितनी प्रॉपर्टी घर के मालिक की नहीं होती उससे कहीं ज्यादा घर के नौकर की होती है. रियल स्टेट में कालेधन का निवेश कुछ इसी फॉर्मूले पर होता है. सैलेरी भले ही 5 हजार हो लेकिन प्रॉपर्टी 5 करोड़ की होगी. अब मोदी सरकार का नया मिशन बन गया है देश के सारे रामू जैसे लोगों को ढूंढ निकालना, जिनके नाम पर बेनामी संपत्ति खरीदी गई है. पीएम मोदी ने इसके लिए नया प्लान निकाल लिया है.
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड
आधार कार्ड को पैन से लिंक करने के बाद अब प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. इससे एक बात तो पता चल गई. पिछले महीने जो आधार कार्ड पैन से लिंक करवाया गया था उसका मकसद आखिर क्या था. लोगों ने इसे खुशी-खुशी कर लिया. लेकिन प्रॉपर्टी घोटाले करने वाले अब ये खबर पढ़कर हैरान हो जाएंगे.
सरकार अब देश भर में प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रॉनिक तरीके से करने जा रही है. सरकार को इस कदम से सभी की प्रॉपर्टी को सुनिश्चित करना आसान होगा. सरकार ने इस प्लान से उम्मीद जाहिर की है कि इससे बेनामी संपत्ति रखने वालों पर रोक लगेगी और इस तरह के फर्जीवाड़े कम होंगे.