ब्लू व्हेल गेम ने पूरी दुनिया में न जाने कितने लोगों की जान ली है. न जाने कितने अभी भी इसके चंगुल में हैं. ब्लू व्हेल गेम को कई लोगों ने खोजने की कोशिश की है. रशिया में जन्मा ये गेम लोगों में दहशत का कारण बन गया था और इसी दहशत के बीच में से एक नया गेम निकलकर आया है.
एक पाकिस्तानी युवक ने ऐसा गेम बनाया है जिसे ब्लू व्हेल का एंटी कहा जा रहा है.
गेम का नियम सीधा सा है. 50 टास्क, 50 दिन और टास्क पूरे होने पर एक मैसेज. इस गेम की सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी ऐसा टास्क नहीं दिया जाता है जिससे किसी को भी नुकसान हो. दरअसल, पाकिस्तानी युवक वसीम गुल ने इस एंटी ब्लू व्हेल एप को बनाया है.
कैसे काम करता है ये एंटी ब्लू व्हेल एप....
ये एंटी ब्लू व्हेल एप इसलिए बनाया गया है ताकि लोग अपनी जिंदगी को ध्यान से रखें. एंटी ब्लू व्हेल एप का डिजाइन पूरी तरह से ब्लू व्हेल गेम जैसा ही है. ये एप मीडिया फायर पर अपडेट किया गया है और वहीं से डाउनलोड किया जा सकता है.
वसीम ने ब्लू व्हेल गेम पर 1 हफ्ते रिसर्च किया और उसके बाद कुछ ऐसे टास्क बनाने शुरू किए जिससे लो इस गेम का मजा लें..
कैसे हैं टास्क...
- 10 पुशअप करो
- सुबह 6:00 बजे उठो
- जब उठो तो बिस्तर से 10 मिनट तक बिलकुल मत हिलो
- अपने दाहिने अंगूठे से नाक छुओ
- एक ताजा प्याज काटो और काटते समय मत रोना
- एक डोनट खाओ और उसके बाद अपनी उंगलियों और होठों को पोछना नहीं है
- एक बड़ा चम्मच प्योर केचअप खाओ (अगर एलर्जी है तो सरसों (आधा चम्मच) खाओ)
ये तो सब मजेदार टास्क हैं, लेकिन इनके अलावा कुछ टास्क ऐसे भी हैं जिनसे लोगों की मदद की जा सकती है जैसे...
- अपने माता-पिता की घर के काम में मदद करो
-...
ब्लू व्हेल गेम ने पूरी दुनिया में न जाने कितने लोगों की जान ली है. न जाने कितने अभी भी इसके चंगुल में हैं. ब्लू व्हेल गेम को कई लोगों ने खोजने की कोशिश की है. रशिया में जन्मा ये गेम लोगों में दहशत का कारण बन गया था और इसी दहशत के बीच में से एक नया गेम निकलकर आया है.
एक पाकिस्तानी युवक ने ऐसा गेम बनाया है जिसे ब्लू व्हेल का एंटी कहा जा रहा है.
गेम का नियम सीधा सा है. 50 टास्क, 50 दिन और टास्क पूरे होने पर एक मैसेज. इस गेम की सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी ऐसा टास्क नहीं दिया जाता है जिससे किसी को भी नुकसान हो. दरअसल, पाकिस्तानी युवक वसीम गुल ने इस एंटी ब्लू व्हेल एप को बनाया है.
कैसे काम करता है ये एंटी ब्लू व्हेल एप....
ये एंटी ब्लू व्हेल एप इसलिए बनाया गया है ताकि लोग अपनी जिंदगी को ध्यान से रखें. एंटी ब्लू व्हेल एप का डिजाइन पूरी तरह से ब्लू व्हेल गेम जैसा ही है. ये एप मीडिया फायर पर अपडेट किया गया है और वहीं से डाउनलोड किया जा सकता है.
वसीम ने ब्लू व्हेल गेम पर 1 हफ्ते रिसर्च किया और उसके बाद कुछ ऐसे टास्क बनाने शुरू किए जिससे लो इस गेम का मजा लें..
कैसे हैं टास्क...
- 10 पुशअप करो
- सुबह 6:00 बजे उठो
- जब उठो तो बिस्तर से 10 मिनट तक बिलकुल मत हिलो
- अपने दाहिने अंगूठे से नाक छुओ
- एक ताजा प्याज काटो और काटते समय मत रोना
- एक डोनट खाओ और उसके बाद अपनी उंगलियों और होठों को पोछना नहीं है
- एक बड़ा चम्मच प्योर केचअप खाओ (अगर एलर्जी है तो सरसों (आधा चम्मच) खाओ)
ये तो सब मजेदार टास्क हैं, लेकिन इनके अलावा कुछ टास्क ऐसे भी हैं जिनसे लोगों की मदद की जा सकती है जैसे...
- अपने माता-पिता की घर के काम में मदद करो
- ध्यान रखो- बिना स्वार्थ के दूसरों की मदद करना अच्छा है
- आज कुछ खास करो (गरीबों को खाना खिलाओ, अपने भाई/बहन की मदद करो)
क्या होता है टास्क पूरा करने के बाद...
टास्क पूरा करने के बाद एक मैसेज सामने आएगा जिसमें लिखा होगा कि मुबारक हो आप स्मार्ट ब्लू व्हेल बन चुके हैं. जिंदगी अनमोल तोहफा है और इसे किसी फालतू इंटरनेट चैलेंज के लिए खराब न करें. दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी हुई है और कुछ आपको डराना चाहेंगे और खराब चीजें करवाना चाहेंगे. अगर ऐसा कुछ भी आपके साथ हो तो अपने माता-पिता या किसी और को बताएं. खुश रहें, स्वस्थ रहें ब्लू व्हेल ग्रैंड मास्टर.
ये वसीम गुल का पहला एप नहीं है. 2013 में वसीम ने एक स्टार्टअप शुरू की थी और 18 साल की उम्र में ही बिजनेसमैन बन गए थे. वसीम की ये पहल एक अच्छी सोच का नतीजा है. अगर कोई इंसान ब्लू व्हेल गेम सर्च कर रहा है और उसे वसीम का गेम मिलता है तो न ही उसकी जान को खतरा होगा और न ही किसी तरह का डिप्रेशन आएगा.
ये भी पढ़ें-
एक और खतरनाक चैलेंज से बचा लीजिए अपने बच्चों को...
ये खेल हैं या जान के साथ खिलवाड़ ?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.