शांति से रहने के लिए अब ऐसा फोन लॉन्च हुआ है जिसका फीचर है कि उसमें कोई फीचर नहीं है. दुनिया से कटना चाहते हैं तो ये फोन सबसे बेस्ट है.
देखा जाए तो अब सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सएप से लेकर फेसबुक तक सब उनकी उंगलियों में होता है. लेकिन एक समय ऐसा था जब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं हुआ करता था. लोग मोबाइल फ्रेंडली नहीं थे और फ्रेंड्स और परिवार को समय देना ज्यादा जरूरी समझते थे.
लेकिन अब हर समय लोगों के हाथ में मोबाइल रहता है और उसमें ही उलझा रहता है. स्मार्टफोन और एप्स आने के बाद तो लोग और मोबाइल फ्रेंड्ली हो गए. लोगों के लिए कभी टाइमपास तो कभी समय की बर्बादी से कम नहीं रह गया है स्मार्टफोन. अब इसका सॉल्यूशन भी निकल चुका है. समय की बर्बादी और शांति से रहने के लिए 'एन्टी स्मार्टफोन' आ चुका है.
ये 'एन्टी स्मार्टफोन' जाना जाता है द लाइट फोन नाम से
ये दुनिया का सबसे छोटा फोन है, जिसे बनाया है 'जो होलियर' और 'ताइवे तांग' ने. इस फोन में न वॉट्सएप है और न ही कोई एप. इसमें इंटरनेट ही नहीं है तो ये सब होना न होना एक ही बात है. इस एन्टी स्मार्टफोन को बनाने का मकसद टेंशन से भरी लाइफ को इंटरनेट से दूर रखना है.
इंटरनेट की दुनिया से अलग रहना है तो यूज करें ये फोन
इस फोन को आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. उसमें आनी वाली कॉल्स इस फोन में आ जाएंगे. इंटरनेट की दुनिया से दूर रहना चाहते हैं तो फिर आप ये फोन जेब में रखें और अपना स्मार्टफोन घर पर छोड़ दें. इस फोन से आप काल उठा सकते हैं और लगा सकते हैं. लेकिन, मैसेज या एप यूज नहीं कर सकते.
देखा जाए तो अब सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सएप से लेकर फेसबुक तक सब उनकी उंगलियों में होता है. लेकिन एक समय ऐसा था जब मोबाइल का इस्तेमाल नहीं हुआ करता था. लोग मोबाइल फ्रेंडली नहीं थे और फ्रेंड्स और परिवार को समय देना ज्यादा जरूरी समझते थे.
लेकिन अब हर समय लोगों के हाथ में मोबाइल रहता है और उसमें ही उलझा रहता है. स्मार्टफोन और एप्स आने के बाद तो लोग और मोबाइल फ्रेंड्ली हो गए. लोगों के लिए कभी टाइमपास तो कभी समय की बर्बादी से कम नहीं रह गया है स्मार्टफोन. अब इसका सॉल्यूशन भी निकल चुका है. समय की बर्बादी और शांति से रहने के लिए 'एन्टी स्मार्टफोन' आ चुका है.
ये 'एन्टी स्मार्टफोन' जाना जाता है द लाइट फोन नाम से
ये दुनिया का सबसे छोटा फोन है, जिसे बनाया है 'जो होलियर' और 'ताइवे तांग' ने. इस फोन में न वॉट्सएप है और न ही कोई एप. इसमें इंटरनेट ही नहीं है तो ये सब होना न होना एक ही बात है. इस एन्टी स्मार्टफोन को बनाने का मकसद टेंशन से भरी लाइफ को इंटरनेट से दूर रखना है.
इंटरनेट की दुनिया से अलग रहना है तो यूज करें ये फोन
इस फोन को आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. उसमें आनी वाली कॉल्स इस फोन में आ जाएंगे. इंटरनेट की दुनिया से दूर रहना चाहते हैं तो फिर आप ये फोन जेब में रखें और अपना स्मार्टफोन घर पर छोड़ दें. इस फोन से आप काल उठा सकते हैं और लगा सकते हैं. लेकिन, मैसेज या एप यूज नहीं कर सकते.
कीमत भी ज्यादा नहीं
इस फोन की कीमत महज 10 हजार रुपए है. यानी दुनिया से कटने के लिए और शांति से रहने के लिए आपको 10 हजार रुपए खर्च करने होंगे और ये फोन इतना छोटा है कि मुठ्ठी में आ सकता है स्मार्टफोन और आईफोन की तरह नहीं जिसे इस्तेमाल करने के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल करना पड़े. कुल मिलाकर जिस स्मार्टफोन ने हमारी सुख शांति छीन ली थी और जिस मां के लिए उसका बेटा फोन यूज करने पर निकम्मा साबित कर दिया जाता था. इस फोन के आने के बाद शायद सब समान्य हो जाए.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.