ऐसा कितनी बार आपने सुना है कि किसी की पर्सनल तस्वीरें लीक हो गई हैं या किसी की वॉट्सएप प्रोफाइल फोटो का गलत इस्तेमाल हुआ है? सोशल मीडिया पर वॉट्सएप स्टॉकिंग बहुत ही आम है. ये एक बहुत ही बढ़िया ऐप है जिसका इस्तेमाल करने वाले बड़ी ही आसानी से अपने जान पहचान या अंजान लोगों को मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन लगातार बढ़ते प्रयोग के साथ वॉट्सएप स्टॉकिंग का भी एक नया तरीका बनता जा रहा है.
हाल ही में एक घटना हुई है जिसमें एक जोड़े की प्राइवेट होली की फोटो को मीम बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. कोई अनजाना फेसबुक लाइक या इंस्टाग्राम का टैप आपको ये बता देता है कि किसी ने आपकी फोटो या पोस्ट देखी है, लेकिन कैसे इसके अलावा भी कई तरीके होते हैं जो ये बता देते हैं कि कौन आपको स्टॉक कर रहा है..
- कई बार वॉट्सएप कॉल आती है. ये तो बहुत आसान है समझना कि अगर कोई गलती से बार-बार वॉट्सएप कॉल कर रहा है तो इसका मतलब ये कि वो आपकी डीपी देख रहा है.
- बिना किसी मैसेज के भी कई बार टाइपिंग साइन दिखता है तो ये भी एक संकेत है कि भाई आपको वॉट्सएप पर कोई स्टॉक कर रहा है.
- आपकी किसी भी प्रोफाइल फोटो, किसी भी मैसेज, किसी भी स्टेटस पर सामने वाला बंदा लगातार हर अपडेट पर आपको मैसेज कर रहा है तो समझने में देर नहीं लगती कि आप स्टॉक हो रहे हैं.
क्या करें?
- सबसे पहले तो अपनी वॉट्सएप इमेज लोगों से हाइड करके रखें. ये सेटिंग आपको प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy settings) में मिलेगी. इसके लिए Settings>account> privacy में जाएं और Profile photo पर क्लिक करें. इसमें My contacts या nobody ऑप्शन सिलेक्ट करें. कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि उनकी प्रोफाइल फोटो किसी भी व्यक्ति को दिख सकती है भले ही वो उसे जानता हो या नहीं.