जियो ने अब मोबाइल इंट्रस्ट्री में धमाल मचाने का प्लान तैयार कर लिया है. जियो फोन लाकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को नया चैलेंज दे दिया है. इसके लिए अब बाकी कंपनियां भी तैयारी कर रही हैं. जी हां, आईडिया और वोडाफोन मिलकर मोबाइल बनाने जा रही हैं. जो जियोफोन से कई गुना शानदार होने वाला है.
खबर मिली है कि जियोफोन को टक्कर देने के लिए आईडिया और वोडाफोन मिलकर ऐसा फोन बनाने जा रही है जिसमें वो सबकुछ होगा जो यूजर की डिमांड है. ये कहें कि जियो ने फोन लॉन्च करके दूसरों को अपनी कमी बता दी. जिसके बाद बाकी कंपनिया नया फोन लॉन्च करके वो सभी चीजें इसमें जोड़ सके.
जियोफोन सस्ता... आईडिया का फोन होगा महंगा
जियो फोन की कीमत 1500 रुपए है. जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है. वहीं आईडिया इससे महंगा फोन लॉन्च करेगा. इसकी कीमत लगभग 2500 रुपए होगी. लेकिन वो इस 4जी फोन में सबकुछ देगा जो जियोफोन में नहीं होगा. जियो ने फोन लॉन्च करते वक्त फोन की ज्यादा जानकारी नहीं दी. थोड़े फीचर्स ही बताए हैं. इसका फायदा आईडिया ने उठाया और वो सभी फीचर्स अपने फोन में जोड़ने जा रहा है.
जियो एप को टक्कर देगा आईडिया का एप स्टोर
जियो ने जो फोन लॉन्च किया है उसमें जियो एप सपोर्ट करता है. जिसमें वो एप नहीं हैं जो यूजर्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं. जैसे फेसबुक, वॉट्सपए और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म. हालांकि अभी कुछ पता नहीं कि होगा या नहीं. लेकिन फोन जियो एप सपोर्ट करता है जिसमें फेसबुक जैसे एप नहीं चलते हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें क्या-क्या फीचर्स नहीं होंगे. वहीं आईडिया ने...
जियो ने अब मोबाइल इंट्रस्ट्री में धमाल मचाने का प्लान तैयार कर लिया है. जियो फोन लाकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को नया चैलेंज दे दिया है. इसके लिए अब बाकी कंपनियां भी तैयारी कर रही हैं. जी हां, आईडिया और वोडाफोन मिलकर मोबाइल बनाने जा रही हैं. जो जियोफोन से कई गुना शानदार होने वाला है.
खबर मिली है कि जियोफोन को टक्कर देने के लिए आईडिया और वोडाफोन मिलकर ऐसा फोन बनाने जा रही है जिसमें वो सबकुछ होगा जो यूजर की डिमांड है. ये कहें कि जियो ने फोन लॉन्च करके दूसरों को अपनी कमी बता दी. जिसके बाद बाकी कंपनिया नया फोन लॉन्च करके वो सभी चीजें इसमें जोड़ सके.
जियोफोन सस्ता... आईडिया का फोन होगा महंगा
जियो फोन की कीमत 1500 रुपए है. जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है. वहीं आईडिया इससे महंगा फोन लॉन्च करेगा. इसकी कीमत लगभग 2500 रुपए होगी. लेकिन वो इस 4जी फोन में सबकुछ देगा जो जियोफोन में नहीं होगा. जियो ने फोन लॉन्च करते वक्त फोन की ज्यादा जानकारी नहीं दी. थोड़े फीचर्स ही बताए हैं. इसका फायदा आईडिया ने उठाया और वो सभी फीचर्स अपने फोन में जोड़ने जा रहा है.
जियो एप को टक्कर देगा आईडिया का एप स्टोर
जियो ने जो फोन लॉन्च किया है उसमें जियो एप सपोर्ट करता है. जिसमें वो एप नहीं हैं जो यूजर्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं. जैसे फेसबुक, वॉट्सपए और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म. हालांकि अभी कुछ पता नहीं कि होगा या नहीं. लेकिन फोन जियो एप सपोर्ट करता है जिसमें फेसबुक जैसे एप नहीं चलते हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें क्या-क्या फीचर्स नहीं होंगे. वहीं आईडिया ने दांवा किया है कि जो फोन लॉन्च करने जा रहा है उसमें वो सभी एप होंगे.
जरूरी एप नहीं तो लोग आईडिया का फोन ही लेंगे
अब अगर फोन 1500 का हो या 5 हजार का. उसमें यूजर्स की काम की चीज नहीं हुई तो लेगा ही क्यों. फ्री डाटा भी किस काम का. आईडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु कपानिया ने कहा कि कंपनी हैंडसेट निर्माताओं के साथ काम कर रही है ताकि एक फोन लॉन्च किया जा सके जो थोड़ा महंगा होगा लेकिन ग्राहकों को उनकी पसंद की आजादी देगा.
यह नया हैंडसेट ग्राहकों को सभी पसंद देगा, जिसमें अपनी पसंद के ऑपरेटर को चुनने के अलावा गूगल, फेसबुक या वाट्सएप जैसे मशहूर ऐप्स का एक्सेस शामिल है. ये कह सकते हैं कि इस बार पहले लॉन्च करके जियो फंस चुका है. बाकी कंपनियों को पछतावा तो बिलकुल नहीं हो रहा होगा क्योंकि ज्यादा फीचर्स के साथ वो सस्ते से सस्ता फोन लाने की फिराक में हैं.
ये भी पढ़ें-
5 जरूरी फीचर्स जो शायद जियो 4G फोन में नहीं होंगे
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.