हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा वॉट्सएप वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं. पिछले नवंबर में वॉट्सएप का वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया गया था. अब नई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं.
हर रोज इतनी कॉलिंग...
हर रोज भारत में करीब 50 मिलियन मिनट की वीडियो कॉल भारत में वॉट्सएप के जरिए की जाती है. ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
अब ये तो हुई अकेले वॉट्सएप की बात, लेकिन अगर हम सभी एप्स की बात करें तो एक एवरेज भारतीय क्या इस्तेमाल करता है?
बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी एप Annie ने अपनी रिपोर्ट स्पॉटलाइट ऑन कन्ज्यूमर एप यूसेज में ये बताया है कि एक आम भारतीय करीब 160 मिनट दिन में एप्स का इस्तेमाल करता है.
119 मिनट समय 2015 में था और ये 2016 में बढ़कर 122 मिनट हो गया और अब 2017 में ये और बढ़कर 160 मिनट हो गया है. एक एवरेज इंडियन 79 एप्स अपने फोन में रखता है और उनमें से करीब 42 एक दिन में इस्तेमाल कर लेता है.
लेकिन ये होते कौन से एप्स हैं?
कई अलग-अलग रिपोर्ट्स, डाउनलोड डेटा और इंस्टॉलिंग के हिसाब से ये एप्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. appradar.com और jana.com के मुताबिक ये लिस्ट कुछ ऐसी होगी...
इसमें कोई शक नहीं कि वॉट्सएप भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एप में से एक...
हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा वॉट्सएप वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं. पिछले नवंबर में वॉट्सएप का वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया गया था. अब नई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं.
हर रोज इतनी कॉलिंग...
हर रोज भारत में करीब 50 मिलियन मिनट की वीडियो कॉल भारत में वॉट्सएप के जरिए की जाती है. ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
अब ये तो हुई अकेले वॉट्सएप की बात, लेकिन अगर हम सभी एप्स की बात करें तो एक एवरेज भारतीय क्या इस्तेमाल करता है?
बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी एप Annie ने अपनी रिपोर्ट स्पॉटलाइट ऑन कन्ज्यूमर एप यूसेज में ये बताया है कि एक आम भारतीय करीब 160 मिनट दिन में एप्स का इस्तेमाल करता है.
119 मिनट समय 2015 में था और ये 2016 में बढ़कर 122 मिनट हो गया और अब 2017 में ये और बढ़कर 160 मिनट हो गया है. एक एवरेज इंडियन 79 एप्स अपने फोन में रखता है और उनमें से करीब 42 एक दिन में इस्तेमाल कर लेता है.
लेकिन ये होते कौन से एप्स हैं?
कई अलग-अलग रिपोर्ट्स, डाउनलोड डेटा और इंस्टॉलिंग के हिसाब से ये एप्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. appradar.com और jana.com के मुताबिक ये लिस्ट कुछ ऐसी होगी...
इसमें कोई शक नहीं कि वॉट्सएप भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एप में से एक है.
वॉट्सएप के साथ ही फेसबुक एप का इस्तेमाल भी भारत में सबसे ज्यादा होता है.
Flipkart
गूगल प्ले के डेटा के अनुसार इस एप को 10 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है.
Ola
ओला एप अपने प्रतिद्वंद्वि उबर के मुकाबले भारत में ज्यादा लोकप्रिय है.
Cricbuzz Cricket Scores & News
क्रिकेट की भारत में क्या पहचान है और इसे क्या माना जाता है इससे सभी वाकिफ हैं. इसलिए टॉप लिस्ट में क्रिकेट लाइव स्कोर एप का होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.
Hotstar
वीडियो स्ट्रीमिंग एप हॉटस्टार भी इस लिस्ट में शामिल है. हॉटस्टार पर कई एक्सक्लूसिव शो के कारण इसे लोकप्रियता हासिल हुई है.
Hike Messenger
भारतीय वॉट्सएप के नाम से मश्हूर हाइक मैसेंजर भी इस लिस्ट में है.
Paytm
नोटबंदी के बाद से पेटीएम यूजर बेस में जो बढ़त हुई है उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि पेटीएम भी इस लिस्ट में शामिल है.
Shareit
फाइल शेयरिंग एप शेयरइट एप भी इस लिस्ट में शामिल है.
BookMyshow
मेट्रो और टू टियर, थ्री टियर शहरों में रहने वाले लोगों के बीच बुक माई शो एप काफी लोकप्रिय हुआ है.
Xender
शेयरइट की तरह ही ज़ेंडर एप भी काफी इस्तेमाल किया जाता है.
Youtube
जहां वॉट्सएप, फेसबुक इस लिस्ट में शामिल है वहीं यूट्यूब को कैसे छोड़ा जा सकता है.
Truecaller
ट्रू-कॉलर भी भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्स में शामिल है.
इनके अलावा भी इंस्टाग्राम, Ngpay, आईआरसीटीसी, मिंत्रा, फ्रीचार्ज, गूगल हैंगआउट और ट्विटर जैसे कई एप्स हैं जो एक एवरेज भारतीय स्मार्टफोन यूजर पास मिल जाएंगे.
भारत चौथी सबसे बड़ी एप इकोनॉमी...
अगर हम कुल एप डाउनलोड्स की बात करें तो भारत से आगे सिर्फ चीन, अमेरिका और ब्राजील ही है. इस साल भारत में एप मार्केट की ग्रोथ लगभग 92% हो सकती है. ये कुल 7.7 बिलियन एप डाउनलोड हो जाएगी. साल 2020 तक इसके 20.1 बिलियन पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.