अपना घर हर किसी का सपना होता है लेकिन 2011 की जनगणना के अनुसार हमारे देश में 17 लाख 70 हजार लोग यानी देश की जनसंख्या की 0.15 प्रतिशत आबादी बेघर है. यही नहीं हमारा देश 18 लाख 78 हजार घरों की कमी से भी जूझ रहा है. एक घर बनाने में हमारे यहां कम से कम चार महीने का समय अमूमन लगता है. लेकिन ये तब संभव है जब आपके पास जमीन उपलब्ध हो. अगर बिल्डर के भरोसे हैं तो फिर तो घर का सपना, सपने की तरह ही आराम-आराम से भगवान के भरोसे ही पूरा होता है.
ऐसे में अगर हम आपको एक ऐसी 3डी तकनीक के बारे में बताएं जो सिर्फ 24 घंटे में घर खड़ा करके दे तो? चौंकिए नहीं रूस में एक कंपनी है जिसने 400 वर्ग फीट या 37 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक दिन के अंदर चार कमरों का मकान बनाकर खड़ा कर दिया है. और अगर आप इतना जानकर ही हैरान हो गए तो फिर इस घर को बनाने में लगने वाले लागत के बारे में भी जान लीजिए. सिर्फ 10 हजार डॉलर यानी करीब 7 लाख रुपए! आंख के साथ मुंह भी खुला रह गया ना?
रुस की 3डी प्रिंटिंग कंपनी एपिस कॉर ने ऑन-साइट मोबाइल प्रिंटर का इस्तेमाल करके ये घर बना डाला है. इस घर को बनाने में सिर्फ सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है. घर में लगी खिड़कियां, दरवाजे और फर्निशिंग को बाद में जोड़ा गया. साथ ही पेंट भी बाद में किया गया है. चार कमरों के इस मकान में एक हॉल, बाथरूम, लिविंग रूम और किचन है. कंपनी का ये भी कहना है कि इस मकान को 175 साल तक कुछ नहीं होगा.