कुछ समय पहले नोकिया का मोबाइल इडस्ट्री में राज हुआ करता था. लेकिन एन्ड्रॉयड और आईफोन ने नोकिया को बुरी तरह पीट दिया. जिसके बाद सैमसंग और आईफोन मार्केट पर छा गया. उसके बाद मौसम ने फिर करवट ली और नोकिया ने फिर वापसी की. उसी दौरान सैमसंग नोट 7 फटने से कंपनी की सेल गिर गई. लोगों ने भी सैमसंग से तौबा करना शुरू कर दिया. आईफोन महंगे फोन के लिए जाना जाता है. वहीं नोकिया ने इसका फायदा उठाया और फिर मार्केट में आ गया.
3310 के बाद नोकिया ने कई ऐसे फोन लॉन्च किए. जो आईफोन और सैमसंग के दामों के मुकाबले सस्ते और ज्यादा फीचर्स से लेस थे. अब नोकिया 9 आने वाला है. जिससे फिर सैमसंग और आईफोन में उथलपुथल शुरू हो गई है.
सैमसंग अपनी साख बचाने की पूरी कोशिश में लगा है वहीं आईफोन की सेल भी इस साल कम हो गई. ऐसे में नोकिया ने एन्ट्री की है और धड़ाधड़ अपने फोन ला रहा है. ऐसे में सैमसंग और आईफोन ने अपनी स्ट्रेटजी चेंज कर ली है. अब वो भी लोगों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स ला रहा है.
नोकिया 9 की फोटो लीक
इस साल नोकिया 9 लॉन्च होने की उम्मीद है और फिर इस फोन की फोटो लीक हो गई है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है कि इस नए स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा. हाल में आई खबर के अनुसार नोकिया 9 हाई-एंड वेरिएंट में लॉन्च होने वाला है.
लीक हुई तस्वीर की मानें तो यह नया स्मार्टफोन एलुमिनियम बॉडी से बना हुआ दिख रहा है. स्मार्टफोन में 5.27 इंच की (1440x2560) QHD डिस्प्ले, 4 GB रैम और 64 GB की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस, 6 GB रैम, 13 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप, ड्यूल LED फ्लैश होगा.