MWC 2018 में सैमसंग ने अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी S9 को लॉन्च कर दिया है. गैलैक्सी S9 और S9+ इस साल एपल आईफोन 8 और 8+ के प्रतिद्वंद्वी होंगे. नए फ्लैगशिफ फोन्स टॉप क्लास डिजाइन के साथ आए हैं और इनके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे हैं.
डिजाइन...
गैलेक्सी S9 की डिजाइन की बात करें तो ये गैलेक्सी S8 के जैसी ही है. इसमें बेजल लेस (Edge to edge Infinity display) फ्रंट साइड है. इस फोन में हैडफोन जैक रखा गया है. पहले सोचा जा रहा था कि हैडफोन जैक हटा दिया जाएगा. सबसे बड़ा अंतर है रियर साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर का. गैलेक्सी S9 में इसे रियर कैमरा के ठीक नीचे रखा गया है.
डिस्प्ले...
गैलेक्सी S9 में 5.8 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल का है, ये काफी बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी देगा. S9+ में 6.1 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन S9 जैसा ही है.
प्रोसेसर...
गैलेक्सी S9 और S9+ में कंपनी का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर एक्सिनोज 9810 प्रोसेसर दिया गया है. हां, अमेरिकी मार्केट वेरिएंट में इन फोन्स में स्नैपड्रैगन 845 चिप लगाया जाएगा.
रैम..
गैलेक्सी S9 में 4GB रैम होगी और S9+ में 6GB रैम
इंटरनल मेमोरी..
दोनों ही फोन्स 64GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएंगे और एक्सपांडेबल स्टोरेज 400GB तक होगा.
कैमरा..
सबसे पहले बैक कैमरा की बात करते हैं. गैलेक्सी S9 में सिंगल 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर लगा हुआ है. इसका अपर्चर (f1.5/f.2.4) है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है. इसके विपरीत गैलेक्सी S9+ में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर...
MWC 2018 में सैमसंग ने अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी S9 को लॉन्च कर दिया है. गैलैक्सी S9 और S9+ इस साल एपल आईफोन 8 और 8+ के प्रतिद्वंद्वी होंगे. नए फ्लैगशिफ फोन्स टॉप क्लास डिजाइन के साथ आए हैं और इनके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे हैं.
डिजाइन...
गैलेक्सी S9 की डिजाइन की बात करें तो ये गैलेक्सी S8 के जैसी ही है. इसमें बेजल लेस (Edge to edge Infinity display) फ्रंट साइड है. इस फोन में हैडफोन जैक रखा गया है. पहले सोचा जा रहा था कि हैडफोन जैक हटा दिया जाएगा. सबसे बड़ा अंतर है रियर साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर का. गैलेक्सी S9 में इसे रियर कैमरा के ठीक नीचे रखा गया है.
डिस्प्ले...
गैलेक्सी S9 में 5.8 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल का है, ये काफी बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी देगा. S9+ में 6.1 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन S9 जैसा ही है.
प्रोसेसर...
गैलेक्सी S9 और S9+ में कंपनी का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर एक्सिनोज 9810 प्रोसेसर दिया गया है. हां, अमेरिकी मार्केट वेरिएंट में इन फोन्स में स्नैपड्रैगन 845 चिप लगाया जाएगा.
रैम..
गैलेक्सी S9 में 4GB रैम होगी और S9+ में 6GB रैम
इंटरनल मेमोरी..
दोनों ही फोन्स 64GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएंगे और एक्सपांडेबल स्टोरेज 400GB तक होगा.
कैमरा..
सबसे पहले बैक कैमरा की बात करते हैं. गैलेक्सी S9 में सिंगल 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर लगा हुआ है. इसका अपर्चर (f1.5/f.2.4) है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है. इसके विपरीत गैलेक्सी S9+ में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है और दूसरा कैमरा एक टेलिपोटो लेंस है जो बेहतर फोटो क्वालिटी देगा. रियर कैमरा में स्लो-मोशन वीडियो शूट करने की काबिलियत भी है जो 960 फ्रेम्स प्रति सेकंड की दर से वीडियो शूट करेगा.
फ्रंट कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S9 और S9+ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
सॉफ्टवेयर और बैटरी..
दोनो ही गैलेक्सी S9 फ्लैगशिप्स में एंड्रॉयड ओरियो है और सैमसंग का अपना यूजर इंटरफेस. गैलेक्सी S9 में 3000 mAh पावर की बैटरी है और गैलेक्सी S9+ में 3500 mAh पावर की.
कनेक्टिविटी ऑप्शन दोनों ही स्मार्टफोन्स में एक जैसे ही हैं. वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप C, 3.5mm हेडफोन जैक आदि.
कीमत-
गैलेक्सी S9 की कीमत 719.99 डॉलर से शुरू हो रही है यानि लगभग 46,600 रुपए. यहीं गैलेक्सी S9+ की कीमत 839.99 डॉलर यानि लगभग 54000 रुपए से शुरू हो रही है.
खास बात..
अगर खासियत को देखें तो दोनों ही गैलेक्सी फोन्स में कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है. इसमें अपर्चर लाइट कंडीशन के हिसाब से बदला जा सकता है. इसे मैनुअल और प्रो मोड के जरिए किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार ये डिटेल फोटो खींच सकता है भले ही दिन का कोई भी समय हो. इसी के साथ, स्लो-मोशन वीडियो शूट करने की सुविधा भी है.
बायोमेट्रिक फीचर भी बेहतरीन है दोनों ही गैलेक्सी फोन्स इंटेलिजेंट स्कैन तकनीक पर काम करते हैं जो फेस स्कैन और आइरिस (आंख) स्कैन कर फोन अनलॉक करने की सुविधा देंगे.
एपल के एनिमोजी फीचर की तरह ही सैमसंग का भी AR इमोजी फीचर है. हालांकि, ये एपल से थोड़ा अलग है. इसमें फोटो को 3D बनाकर उसमें अलग-अलग हेयरस्टाइल, चश्में, कपड़े आदि इस्तेमाल कर इमोजी बनाया जा सकता है.
Bixby में भी लाइव ट्रांसलेट की सुविधा है. स्पीकर के मामले में गैलेक्सी S8 की तरह ही है. इसके अलावा, भी कई छोटे बड़े फीचर्स हैं जो इसे वाकई आईफोन 8 का असली प्रतिद्वंद्वी बनाते हैं.
ये भी पढ़ें-
ऐसे स्पीकर जो सिर्फ अरबपति ही खरीद सकते हैं..
गूगल पर कभी सर्च न करें ये 6 चीजें, हो सकता है नुकसान!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.