भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट बेहद गतिशील हो गया है और इस समय ग्राहकों के पास बहुत से ऐसे विकल्प हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है. पर अगर थोड़ा रुका जाए तो मई-जून के महीनों में और भी कई बेहतीन गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. Hero Maestro Edge 125, Aprilia Storm 125 और Bajaj Avenger Street 160 ABS तो 10 मई को लॉन्च हो चुकी हैं, लेकिन 30 जून तक ग्राहकों के लिए और मिड रेंज- प्रीमियम विकल्प मार्केट में आने वाले हैं. एक नजर इन गाड़ियों पर भी डाल लेनी चाहिए जो सही फैसला लेने में मदद कर सकें. लगभग हर तरह के ग्राहक के लिए कोई न कोई गाड़ी लॉन्च होने वाली है.
स्कूटर सेग्मेंट की गाड़ियां जो मई-जून में भारतीय मार्केट में आएंगी-
एक्टिवा और प्लेजर के अलावा भी अब स्कूटर सेग्मेंट में कई ऐसी गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं जो भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाई गई हैं. अगले कुछ दिनों में ये स्कूटर लॉन्च हो सकती हैं.
1. Hero pleasure 2019
नई प्लेजर 2019 या Pleasure 110 को कंपनी 13 मई को लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमत 47000 से शुरू हो सकती है. हो सकता है कि इसमें नए हेडलैंप के साथ-साथ कुछ नया डिजाइन आए. साथ ही इसकी पावर भी बढ़ाई जा सकती है.
2. Vespa 125 rban Club
हालांकि, इस गाड़ी की प्री-बुकिंग डीलर्स के पास शुरू हो गई है और इसकी कीमत 73000 रुपए बताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी...
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट बेहद गतिशील हो गया है और इस समय ग्राहकों के पास बहुत से ऐसे विकल्प हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है. पर अगर थोड़ा रुका जाए तो मई-जून के महीनों में और भी कई बेहतीन गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. Hero Maestro Edge 125, Aprilia Storm 125 और Bajaj Avenger Street 160 ABS तो 10 मई को लॉन्च हो चुकी हैं, लेकिन 30 जून तक ग्राहकों के लिए और मिड रेंज- प्रीमियम विकल्प मार्केट में आने वाले हैं. एक नजर इन गाड़ियों पर भी डाल लेनी चाहिए जो सही फैसला लेने में मदद कर सकें. लगभग हर तरह के ग्राहक के लिए कोई न कोई गाड़ी लॉन्च होने वाली है.
स्कूटर सेग्मेंट की गाड़ियां जो मई-जून में भारतीय मार्केट में आएंगी-
एक्टिवा और प्लेजर के अलावा भी अब स्कूटर सेग्मेंट में कई ऐसी गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं जो भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाई गई हैं. अगले कुछ दिनों में ये स्कूटर लॉन्च हो सकती हैं.
1. Hero pleasure 2019
नई प्लेजर 2019 या Pleasure 110 को कंपनी 13 मई को लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमत 47000 से शुरू हो सकती है. हो सकता है कि इसमें नए हेडलैंप के साथ-साथ कुछ नया डिजाइन आए. साथ ही इसकी पावर भी बढ़ाई जा सकती है.
2. Vespa 125 rban Club
हालांकि, इस गाड़ी की प्री-बुकिंग डीलर्स के पास शुरू हो गई है और इसकी कीमत 73000 रुपए बताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. ये गाड़ी भी 125CC के इंजन के साथ 9.5bhp पावर देगी.
3. Twenty Two Motors Flow
ये ई स्कूटर रेंज में है. Twenty Two Motors कंपनी की इस गाड़ी की कुछ दिन पहले टेस्टिंग भी की गई थी. इसकी कीमत 74000-76000 के बीच हो सकती है. इसे जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा.
मोटरसाइकल जो मई-जून में भारतीय मार्केट में आएंगी-
जहां स्कूटर सेग्मेंट की गाड़ियां अधिकतर लॉन्च हो चुकी हैं, और जो होनी भी हैं उनके बारे में अभी ज्यादा कुछ जानकारी नहीं आई है, वहीं मई-जून बाइक्स के लिए (खास तौर पर प्रीमियम बाइक्स) बेहतरीन महीना रहने वाला है.
1. Suzuki Gixxer 250
इस बाइक की डिटेल्स लगातार लीक हो रही है. Suzuki Motorcycle India इस गाड़ी को 20 मई को लॉन्च करने वाली है. 249 CC के इंजन के साथ इसमें 26.1bhp पावर और 22.6 Nm का टॉर्क रहेगा. यानी शानदार पिकअप. ये स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वालों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है.
2. Triumph Scrambler 1200
ये माउंटेन बाइक 23 मई को भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी. इसे पिछले साल अक्टूबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इसमें 1,200 cc के ट्विन पैरलल इंजन हैं और ये 89 bhp की पावर 7400 rpm की स्पीड से देती है और इसका टॉर्क 110Nm है. इसकी कीमत 12 लाख के आस-पास हो सकती है.
3. M Motorcycles DSR Adventure 200
ये मोटरसाइकल असल में कब लॉन्च होगी इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है. पर कीमत 1.39 लाख के आस-पास होगी. उम्मीद की जा रही है कि ये मई आखिरी या जून पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती है. ताकतवर बाइक में 196 CC का इंजन लगा हुआ है और 16 bhp 8500 rpm के रेट से मिलता है.
4. BMW S1000 RR [2019]
BMW की ये रेस बाइक 207 bhp की पावर 13500 rpm की दर से देती है और 113Nm टॉर्क है. इसकी लॉन्चिंग के बारे में भी अभी कोई आधिकारिक तारीख नहीं तय की गई है. पर इसकी कीमत 18-19 लाख के बीच हो सकती है.
5. KTM RC 125
भारत में ये गाड़ी जून में लॉन्च होगी हालांकि, कंपनी ने कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है. बजाज अधिगृहित KTM कंपनी ने हाल ही में 125 Duke भातर में उतारी है और इसके बाद अब ये कंपनी RC 125 भी लॉन्च करने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि सुजुकी जिक्सर से टक्कर लेने के लिए इसे भी 1.40 लाख की रेंज में ही उतारा जाएगा.
6. Revolt Motors Electric Bike
इस गाड़ी का सिर्फ स्केच ही रिलीज किया गया था. ये भारत की पहली Automotive Research Association Of India (ARAI) बाइक होगी जो भारत में ही बनी है. ये गाड़ी 10.2 डिग्री की ढलान पर भी आसानी से चढ़ जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इसका माइलेज 156 किलोमीटर का होगा. कीमत 1.20 लाख तक होगी.
7. Bajaj Pulsar RS400
काफी लंबे समय से बजाज पल्सर RS 400 को लेकर बातें चल रही हैं. वैसे इसकी कोई तारीख तय नहीं है पर ऐसा माना जा रहा है कि ये जून-जुलाई 2019 में लॉन्च हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये एक क्लास बाइक बन जाएगी. इसकी कीमत 1.70 लाख हो सकती है.
8. Bajaj Avenger 400
जहां एक ओर पल्सर की बात हो रही है वहीं दूसरी ओर भारत की सबसे अच्छी क्रूजर बाइक की भी बात कर लेनी चाहिए. ये 400 CC इंजन के साथ लंबी यात्राओं के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन जाएगी. हो सकता है माइलेज थोड़ा कम हो जाएगी, लेकिन फिर बजाज से कुछ अच्छी इंजीनियरिंग की उम्मीद तो की ही जा सकती है. इसकी कीमत 1.50 लाख तक हो सकती है.
9. Jawa Perak
इस गाड़ी के जून-जुलाई लॉन्च को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. जावा मोटरसाइकल ने पहले ही Jawa और Jawa Forty Two की डिलिवरी शुरू कर दी है. इसकी कीमत 1.89 लाख तक होगी और ये सिंगल सिलेंजर लिक्विड कूल्ड 334CC की बाइक होगी.
(नोट: जिन गाड़ियों की आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं दी गई है वो आगे के महीनों में भी लॉन्च हो सकती हैं. ये रिपोर्ट सिर्फ लीक हुए फीचर्स और तारीख के आधार पर है.)
ये भी पढ़ें-
FACT CHECK: क्या वाकई मारुति की डीजल इंजन कारें 2020 से नहीं मिलेंगी?
Bajaj की नई Avenger 160: सबसे सस्ती क्रूजर बाइक अब सबसे एडवांस भी है
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.