Google ने साल 2017 की अपनी टॉप सर्च की लिस्ट जारी कर दी है. हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों द्वारा सर्च किए अलग - अलग topic और keywords की लिस्ट सबके सामने लेकर आ गया है. लेकिन इनमें सबसे दिलचस्प सूची है उन सवालों की जो लोगों ने पिछले साल गूगल से पूछे. ये सवाल दरअसल भारतीयों की जिज्ञासाएं थीं. 'How to ...?' कैटेगरी के ये 10 सवाल भारतीयों को सबसे ज्यादा परेशान करते रहे हैं. देखिए कैसे-कैसे सवाल पूछे गए...
1. How to link aadhaar with PAN card
(कैसे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें..)
जिस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी राय दे रहा है वो हिंदुस्तान का 2017 का सबसे हिट टॉपिक रहा. सवाल था आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें.
जवाब...
ये तीन आसान से स्टेप्स में लिंक हो जाएगा. इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 'www.incometaxindiaefiling.gov.in' यहां जाने के बाद लेफ्ट साइड में लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें. अब जो विंडो खुलेगी उसमें आधार नंबर, पैन नंबर और बाकी जानकारी भरें. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा.
2. How to book Jio phone
(जियो फोन को कैसे बुक करें)
मुकेश अंबानी जी इस सवाल को देखकर खुश जरूर होंगे.
जवाब...
फोन बुक करने के लिए आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले अपना फोन नंबर (जियो) रजिस्टर करवाना होगा. फिलहाल जियो फोन की प्री-बुकिंग बंद है और वो जैसे ही उपलब्ध होगा रजिस्टर करवा चुके ग्राहकों को एसएमएस...
Google ने साल 2017 की अपनी टॉप सर्च की लिस्ट जारी कर दी है. हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों द्वारा सर्च किए अलग - अलग topic और keywords की लिस्ट सबके सामने लेकर आ गया है. लेकिन इनमें सबसे दिलचस्प सूची है उन सवालों की जो लोगों ने पिछले साल गूगल से पूछे. ये सवाल दरअसल भारतीयों की जिज्ञासाएं थीं. 'How to ...?' कैटेगरी के ये 10 सवाल भारतीयों को सबसे ज्यादा परेशान करते रहे हैं. देखिए कैसे-कैसे सवाल पूछे गए...
1. How to link aadhaar with PAN card
(कैसे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें..)
जिस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी राय दे रहा है वो हिंदुस्तान का 2017 का सबसे हिट टॉपिक रहा. सवाल था आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें.
जवाब...
ये तीन आसान से स्टेप्स में लिंक हो जाएगा. इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 'www.incometaxindiaefiling.gov.in' यहां जाने के बाद लेफ्ट साइड में लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें. अब जो विंडो खुलेगी उसमें आधार नंबर, पैन नंबर और बाकी जानकारी भरें. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा.
2. How to book Jio phone
(जियो फोन को कैसे बुक करें)
मुकेश अंबानी जी इस सवाल को देखकर खुश जरूर होंगे.
जवाब...
फोन बुक करने के लिए आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले अपना फोन नंबर (जियो) रजिस्टर करवाना होगा. फिलहाल जियो फोन की प्री-बुकिंग बंद है और वो जैसे ही उपलब्ध होगा रजिस्टर करवा चुके ग्राहकों को एसएमएस द्वारा नोटिफिकेशन मिल जाएगा. अगर बुकिंग ऑन होती है तो ग्राहकों को अपना पिन कोड डालना होगा जहां डिलिवरी करवानी है. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी और बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी. इसके बाद आपको मैसेज आ जाएगा.
3. How to buy bitcoin in India
(भारत में बिटक्वाइन कैसे खरीदें?)
जवाब..
सबसे पहले तो एक बेहतरीन बिटक्वाइन वॉलेट खोजना होगा. भारत में nocoin, nicorn, Bitxoxo, Zebpay, Coinbase आदि बिटक्वाइन एक्सचेंज उपलब्ध हैं. अपनी सुविधा के हिसाब से वॉलेट चुनिए. अब अपना अकाउंट बनाएं और आपको बिटक्वाइन स्टोर करने के लिए सेफ जगह मिलेगी. इसके बाद पेमेंट का तरीका भी चुनिए और आप ट्रेडिंग शुरू कर देंगे.
4. How to take a screenshot
(मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लें?)
2017 में स्क्रीनशॉट की पावर बहुत है...
जवाब..
अधिकतर स्मार्टफोन्स में.. वॉल्यूम डाउन और पावर बटन एक साथ प्रेस करें और स्क्रीनशॉट लें. अगर आपके मॉडल में इस तरह से स्क्रीनशॉट नहीं लिया जाता तो अपने मॉडल के नाम के साथ ये सवाल गूगल कर सकते हैं.
5. How to remove holi color from face
(होली का रंग कैसे हटाएं)
जवाब..
घर पर मां से भी पूछा जा सकता है क्योंकि मां सब जानती है. वैसे उबटन और सरसों का तेल इसके लिए फायदेमंद होता है.
6. How to file GST returns
(जीएसटी रिटर्न कैसे भरें?)
जवाब..
हर व्यापारी अपने काम के हिसाब से जीएसटी रिटर्न फाइल करना होता है. बेहतर है इसके लिए एक बार एक्सपर्ट से भी सलाह ले लें.
7. How to invest in mutual funds
(म्यूचुअल फंड में कैसे इन्वेस्ट करें)
जवाब...
इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करें, पॉलिसीबाजार.कॉम पर भी आपको लाइव चैट या फोन कॉल के जरिए सलाह मिल सकती है.
8. How to mine bitcoin
(बिटक्वाइन की माइनिंग कैसे करें?)
जवाब...
बिटक्वाइन को निकालने के लिए यानि माइनिंग के लिए जो मेहनत लगती है वो काफी ज्यादा है. एक बिटक्वाइन ट्रांजैक्शन में एक कम्प्यूटर 215 किलोवॉट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपच करता है. कुल मिलाकर 3 लाख बिटक्वाइन ट्रांजैक्शन हर दिन होते हैं और ये एक अमेरिकी घर के पूरे हफ्ते की बिजली खपत से भी ज्यादा है.
9. How to vote for Bigg Boss 11
(बिग बॉस 11 के लिए वोट कैसे करें?)
जवाब...
http://biggbosslive.in वेबसाइट पर जाकर वो कर सकते हैं, इसके अलावा, वूट (Voot) की वेबसाइट या वूट एप के जरिए भी वोट कर सकते हैं.
10. How to buy ethereum in India
(इथेरियम भारत में कैसे खरीदें?)
बिटक्वाइन के बाद इथेरियम दूसरी सबसे ज्यादा कीमत वाली क्रिप्टोकरंसी है..
जवाब...
भारत में इथेरियम खरीदने के तीन सबसे आसान तरीके हैं. पहला क्रिप्टोएक्सचेंज .. Poloniex, Bittrex, Bitfinex जैसे एक्सचेंज बिटक्वाइन के बदले इथेरियम बेचने और खरीदने की सुविधा देते हैं. इसमें 30 मिनट से भी कम वक्त लगता है. दूसरा भी एक तरह का कनवर्टर भी है changelly.com का इस्तेमाल कर सकते हैं. तीसरा है लोकल भारतीय एक्सचेंज. EthexIndia & Koinex जैसे इंडियन एक्सचेंज बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. इनका इस्तेमाल शायद भारतीय लोगों के लिए ज्यादा आसान होगा.
बहरहाल, किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट, टैक्स या पैसे से जुड़े काम के लिए किसी वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह लेना सही होगा.
ये भी पढ़ें-
Bitcoin को पीछे छोड़ने वाली इस करंसी के बारे में जानते हैं आप?
वो बातें जो Bitcoin के बारे में आम लोगों को पता होनी चाहिए...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.